मेजर ध्यानचन्द की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन- खेल मंत्री
देहरादून खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी 29 अगस्त को मेजर ध्यानचन्द की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में खेल, युवा कल्याण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्थित प्रान्तीय रक्षक दल निदेशालय के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी मंत्री ने कहा कि 29 अगस्त के लिए हमे न केवल राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारी करनी है वरन 2018 में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी भी परखनी है। उन्होने कहा कि इसके लिए ‘‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’’ के आदर्श वाक्य के साथ हमें गांव-2, गली मौहल्ले में लोगों को खेल के साथ जोड़ना है तथा खेल भावना का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होने राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व विभिन्न विकासखण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा सहायक पंचायत विकास अधिकारी के समन्वय से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिये, जिसमें सभी सरकारी तथा गैर सरकारी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को शामिल किया जायेगा। उन्होने ब्लाक स्तर पर एक कमेटी गठित करते हुए स्थानीय जनप्र...