Posts

Showing posts from November 4, 2020

तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 चोपता – तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट आज पूर्वाह्न 11.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।पूजा-अर्चना,विधि-विधान पूर्वक पहले बाबा तुंगनाथ जी के स्यंभूशिव लिंग की  समाधि पूजा संपन्न हुई तत्पश्चात कपाट बंद कर दिये गये। कपाट बंद होने के पश्चात बाबा की उत्सव डोली अपने प्रथम पड़ाव चोपता को रवाना हो गयी। 5 नवंबर को डोली भनकुंड, 6 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जायेगी। इसी के साथ मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जायेंगी।श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने के अवसर पर मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणी, पुजारी रविंद्र मैठाणी, सतीश मैठाणी, मंदिर प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, सहायक प्रबंधक विक्रम रावत संदीप, जगमोहन आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  इस यात्रा वर्ष साढ़े चार हजार से अधिक तीर्थयात्री तुंगनाथ दर्शन को पहुंचे हैं।डोली के चोपता पहुंचने पर देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटिय...

ए्म्स में अब होगी जल्द शुरू कैंसर की रोबोटिक सर्जरी

Image
    ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से मूत्राशय, प्रजनन अंगों और किडनी के कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर हैं। संस्थान के यूरोलाॅजी विभाग में इस बीमारी के निदान के लिए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा के साथ ही उच्चस्तरीय तकनीक आधारित उपचार उपलब्ध हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार इस तकनीक से की जाने वाली सर्जरी के दौरान जहां जोखिम का खतरा निहायत कम हो जाता है, साथ ही रोगी को अस्पताल से जल्दी छुट्टी दे दी जाती है। एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग में मूत्र संबंधी रोगों, मूत्राशय, गुर्दे, प्रोस्टेट, लिंग और अंडकोष को प्रभावित करने वाले यूरोलॉजिकल कैंसर के निदान की अत्याधुनिक तकनीक की सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही संस्थान में मूत्र रोग से संबंधित किडनी, मूत्राशय और प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित रोगियों की नई तकनीकियों के तहत रोबोट की सहायता से भी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने बताया  कि ऋषिकेश एम्स राज्य का एकमात्र ऐसा स्वास्थ्य संस्थान है, जिसमें किडनी, मूत्राशय और प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई ह...

भाजपा अध्यक्ष ने विकास प्राधिकरणों को समाप्त करने के लिए सी एम दिया ज्ञापन

Image
 देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन देकर उनसे अनुरोध किया है कि राज्य में जिन नगरों में विकास प्राधिकरण कार्य कर रहे हैं। प्राधिकरण समाप्त कर दिए जाएं ,क्योंकि ये प्राधिकरण अपनी स्थापना के उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सके हैं ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और इन दौरों में भाजपा कार्यकर्ताओं  व सामान्य जन द्वारा  एक  बड़ी शिकायत यह की गई  कि राज्य में  विभिन्न नगरों में  जो विकास प्राधिकरण काम कर रहे हैं वे जनता की  अपेक्षाओं को  पूरा नहीं कर पा रहे हैं ।उनका इन स्थानों के  विकास में भी कोई ख़ास योगदान  नहीं हैं ।इसके विपरीत  इन प्राधिकरणों द्वारा जनता को  परेशान किया जा रहा है  और  कार्यों में सरलता के स्थान पर  उन्हें और अधिक  विषम बनाया जा रहा है ।कई स्थानों पर  भ्रष्टाचार क...