आपातकाल स्थिति में मरीजों को सीधे चिकित्सालय में भर्ती कर लिया जाए अन्य औपचारिकताएं बाद में – मंत्री जोशी
देहरादून – कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को प्रभारी मंत्री देहरादून गणेश जोशी द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, नगर निगम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को नामित नोडल अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की तैयारियों एवं बनाई गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। मंत्री ने कहा कि कोविड कफ्र्यू लगाए जाने के बाद भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक बढ रही है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में चिकित्सालयों में आईसीयू, वेन्टिलेटर, आक्सीजन, सामान्य बैड की संख्या और अधिक बढाई जाए ताकि किसी संक्रमित व्यक्ति को हाॅस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़े तो आसानी से बैड मिल जाए। साथ ही चिकित्सालयों में बैड, आक्सीजन, आईसीयू, वैंटिलेटर आदि की नियमित स्थिति का अद्यतन करते रहे ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को अनावश्यक ...