Posts

Showing posts from March 15, 2023

जमीन बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त हरियाणा से गिरफ्तार*

Image
 देहरादून –पीड़ित विरेन्द्र गुलेरिया पुत्र केसर गुलेरिया निवासी विंग नं0-7 प्रेमनगर ने 28 नवम्बर 22 थाना प्रेमनगर में तहरीर दी गयी कि अजय कुमार,अनिल पहलवान,संजीव गुप्ता,चन्दन व रजवी नाम के व्यक्तियों द्वारा देहरादून आकर ठाकुरपुर रोड पर एक भूमि दिखाकर रजिस्ट्री करवाकर वादी को 65 लाख रु0 में बेच दी तथा जब वादी ने उस भूमि पर कब्जा लिया जा रहा था। तो उसे ज्ञात हुआ कि उस भूमि के असली भूस्वामी ने जमीन नहीं बेची है और रजिस्ट्री करने वाले व्यक्तियों द्वारा नकली संजीव गुप्ता बनकर वादी के साथ धोखाधडी की गयी है।इस तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 284/2022 धारा 419/420/467/468/120बी भादवि बनाम अजय कुमार आदि पंजीकृत किया गया।  प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार हैं तथा अपने मो0फोन भी बन्द किये हुये हैं।जिस पर पुलिस टीम द्वारा विवेचना से ज्ञात  अभियुक्तों के आधार कार्ड नं0 व पैन कार्ड नं0 से अभियुक्तों के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के प्रयास किये गये। 12 मार्च 22 को पुलिस टी

होली के दिन डूबे युवकों में से एक का शव मिला

Image
देहरादून –  थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि लेमन ट्री के पास एक शव दिखाई दिया है। जिसमे रेस्क्यू  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत रेस्क्यू उपकरणो के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल शव तक पहुँच बनाकर शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।आदित्य राज सिंह उम्र - 22 वर्ष पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी हुगली कोलकाता DIT देहरादून में बी. टैक  का छात्र था जो  मार्च 2023 को होली पर्व के दिन अपने अन्य साथियों  के साथ शिवपुरी के पास  नमामि गंगे घाट पर आया था व इसी दौरान पैर फिसलने से ग्रुप में से दो युवक नदी में डूब गये थे।  एस डी आर एफ टीम द्वारा दोनों की सर्चिंग  08 मार्च 2023 से लगातार  की जा रही थी।