Posts

Showing posts from January 22, 2022

पठानकोट बम ब्लास्ट के तार जुड़े उत्तराखण्ड से

Image
 देहरादून – पंजाब प्रान्त के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के सम्बन्ध में गोपनीय इन्पुट पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 द्वारा कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा कल शुक्रवार को जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जिनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में संश्रय (शरण) दी जा रही थी। विदित हो कि माह नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में संश्रय (शरण) लिये जाने की विश्वसनीय गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब 03 दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने के उपरान्त 04 लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अ...

ट्रक खाई में गिरा एक की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग –रुद्रप्रयाग जनपद के नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की खाकरा के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट रतूड़ा से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचकर मालूम  हुआ की  ट्रक  खकरा के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी  मौके पर ही मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थिती में 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर  ट्रक ड्राइवर  मंगल सिंह s/o  पृथ्वीपाल उम्र 35 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल को मृत अवस्था में ट्रक से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

सोमवार से एम्स जनरल ओपीडी कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए की बंद

Image
  ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाओं को   24 जनवरी सोमवार से कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद करने का निर्णय लिया है। क्योंकि अस्पताल में बढ़ती भीड़भाड़, संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है, लिहाजा अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया है।  चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर आम मरीजों को सलाह दी गई है कि वह खुद को भी कोविड संक्रमण से बचाते हुए एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं। एम्स प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रखी गई हैं। एम्स में कार्यरत स्टाफ को भी शत-प्रतिशत कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने एम्स प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय की ...

स्मैक की तस्करी करते दो गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – पुलिस का नसे के तस्करों के विरुद्ध  देहरादून  में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने अक्षय पुंडीर निवासी शीशम झाड़ी गुरुद्वारे के पीछे, नाले के पास, मुनी की रेती, और राहुल ठाकुर निवासी मकान नंबर 890 न्यूज़ चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को चैकिंग के दौरान बस अड्डे के पास से इन दो अभियुक्तों को क्रमशः 8 ग्राम व 7 ग्राम, दोनों अभियुक्तों से कुल 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों खुद भी स्मैक पीने के आदी हैं यह स्मैक हम मुरादाबाद से सस्ते दामों पर खरीद कर लाते हैं तथा ऋषिकेश क्षेत्र के कैंपिंग-राफ्टिंग एरिया तथा ऋषिकेश में घूमने आने वाले पर्यटकों को छोटी-छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है जिससे हम अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करते हैं।