Posts

Showing posts from November 1, 2022

तीन तारा सहित दस वीरांगनाओ को मां नंदा देवी सम्मान से किया सम्मानित

Image
देहरादून –  श्री नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति ने मां नंदा देवी सम्मान समारोह आज विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण सहित कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद तरूण विजय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तराखंड के दो वीर शहीदों की माताओं सहित पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली 13 वीरांगनाओ को मां नंदा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया।       इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सम्मानित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड मां सती और मां पार्वती का क्षेत्र है तो यहीं मां नंदा भी है, यहां के हर क्षेत्र में मातृ शक्ति ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है| हमारे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र की महिलाएं न केवल स्वावलंबी बनकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ी हैं, बल्कि भावी ...

दून प्रदूषण मुक्त हो इसके लिए दस वर्ष से पुराने वाहनों में बदलाव

Image
देहरादून – आयुक्त गढ़वाल मण्डल/अध्यक्ष सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की अध्यक्षता एवं सदस्य राजपाल सिंह तथा अनिल डबराल की सदस्यता में प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यतयाः सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि देहरादून सम्भांग को प्रदूषण मुक्त किए जाने के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विक्रम एवं ऑटो वाहनों को पेट्रोल/बीएस वी-5, मानक/ सीएनजी/इलैक्ट्रिक हाईब्रिड वाहनों में प्रतिस्थापित किए जाने के सम्बन्ध में नीति बनाये जाने पर विचार किया गया। इसके अन्तर्गत देहरादून सम्भाग में 10 वर्ष से पुराने उपरोक्त वाहनों को  31 मार्च 2023 तक एवं सम्भाग के अवशेष डीजल से संचालित विक्रम ऑटो वाहनों को 31 दिसम्बर 2023 तक प्रतिस्थापित करने हेतु विचार किया गया। बैठक में देहरादून शहर में प्रदूषण नियंत्रण, यातायात नियंत्रण आम जनमानस को सुरक्षित आरामदायक एवं सस्ती सार्वजनिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में शासन द्वारा अनुमोदित 18 स्टैज कैरिज रूटों पर पेट्रोल बीएस वी-5, मानक/सीएनजी/इलैक्ट्रिक हाईब्रिड वाहनों के संचालन के सम्बन्ध में विचार किया गया। उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन को बढ़...

लडकी का अपहरण करने वाले को पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – रायवाला थाने पर ऋषभ चौधरी पुत्र राकेश चौधरी निवासी रायवाला ने एक प्रार्थनापत्र दिया  कि उनकी बहन दोपहर 1.30 बजे के करीब घर से बाजार जाने को कह कर गयी  और अब शाम तक वापस नही आयी है ।महिला संवधी अपराध होने व कोई भी अप्रयि घटना घटित न हो पाने की दशा मे आवेदक की लिखित तहरीर के आधार पर आदेशानुसार थानाध्यक्ष  रायवाला ने तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 -120/22 धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया  अभियोग पंजीकृत होने पर अपहृता की तलाश के लिए टीमे गठित की गयी व अपहृता की तलाश को मुखबिर मामूर करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की गयी ।गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर से मिली सूचना के आधार पर 31 अक्टूबर 22 से 01नवम्बर 22 को बिनौली (बागपत) ,ग्राम सिरसौली मे अपहृता/अभियुक्त की तलाश में दविश दी गयी व मुखविर द्वारा मिली सूचना पर अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त दीपक तोमर उर्फ छोटू पुत्र संजीव कुमार निवासी सिरसाली थाना बिनौली बागपत उ0प्र्0 उम्र- 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।