Posts

Showing posts from March 22, 2019

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Image
देहरादून– लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने एवं क्रय करने के लिए तीसरे कार्य दिवस में 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गयेे तथा 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तीसरे कार्य दिवस  के मौके पर आज 3 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये। इनमें भाजपा की उम्मीदवार  माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 04 सैट, सीपीआईएम के उम्मीदवार राजेन्द्र पुरोहित द्वारा नामांकन पत्रों के 2 सैट तथा निर्दलीय उम्मीदवार गोपालमणी द्वारा नामांकन पत्रों के 3 सैट जमा कराये गये, जिनकी संवीक्षा अब 26 मार्च को की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 आवेदकों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिनमें दर्शनलाल-अखिल भारतीय हिन्दुसभा महासभा, बी.डी रतूड़ी-उत्तराखण्ड क्रान्ति दल, वीरेन्द्र चौहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रामवचन राम-हिन्दुस्तान निर्माणदल, गोपाल सिंह ...

नवजात शिशु के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
रुद्रप्रयाग–नरेश बहादुर पुत्र जीत बहादुर निवासी ग्राम बेहतड़ा वार्ड संख्या 06 ऑचल भेरी, तहसील व जिला दहलेख नेपाल हाल निवासी बंदरतोली, तिलवाड़ा जिला रुद्रप्रयाग द्वारा अपने 9 दिन के नवजात बच्चे को चुरा ले जाने की तहरीर दी गयी। पीड़ित परिवार से पूछताछ करने पर व घटनाक्रम में संलिप्त लोगों के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 20/19 धारा 363 भादवि (अपहरण) का अभियोग पंजीकृत किया अपहरणकर्ताओं की धर पकड़ हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अपहरणकर्ताओं को चौकी भद्रकाली ॠषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। शिल्पा पत्नी जगदीश चन्द्र उर्फ विक्की केयर ऑफ गुप्ता की मकान गुप्ता बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस थाना बालोगंज तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। जगदीश चन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रिखी राम केयर ऑफ गुप्ता की मकान गुप्ता बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस थाना बालोगंज तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। बीना देवी पत्नी अहकाम सैयद निवासी 62 फुटा रोड़ मंसूर काॅलोनी सब्जी मण्डी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। मनमीत सिंह राणा पुत्र अहकाम सैयद निवासी 62 फुटा र...