Posts

Showing posts from May 30, 2018

पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार का सृजन......

Image
देहरादून-प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास राज्यमंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। कृषकों की आय को दो गुनी करने एवं संकल्प से सिद्धि विजन को पूर्ण करने के उद्देश्य से बैठक में कहा गया, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम-केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की 2600 करोड़ रू की योजना की डी0पी0आर0 तैयार की जाय। इस सम्बन्ध में 10 जून को बिस्तृत बैठक कर इससे सम्बन्धित प्रस्ताव कैबिनेट में पास करके केन्द्र सरकार को भेजा जाय। मंत्री ने कहा यह योजना सहकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य समेकित सहकारिता विकास योजना के उक्त योजना में कृषि एवं सम्बन्धित व्यवसाय की सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ किया जायेगा। इसका उद्देश्य कृषकों की आय में वृद्धि कर कृषकों को लाभ दिलाना है। इसके अन्तर्गत पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार का सृजन करना, कृषि उत्पादन की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर मार्केटिंग सुविधा देना एवं पलायन के पश्चात स्थानीय निवासियों की वापसी करना। इस योजना में 1600 करोड़ रू पैक्स समिति एवं मार्केटिंग सोसाइटी के लिए, 600 करोड़ रू पशुपाल डेरी के लिए,

डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पार्क का उद्घाटन

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन,में नवनिर्मित डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने छावनी परिषद क्लेमेंटाउन में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भी उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केन्द्र से जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर के मुख्य भवन का नामकरण डॉ.कलाम के नाम से किया गया है। उन्होंने कहा कि डाॅ.कलाम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आज डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस पार्क को समर्पित कर रहे हैं। डाॅ.कलाम सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। एक साधारण सी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भी उन्होंने अनेक मुकाम हासिल किये। डॉ.कलाम का व्यक्तित्व हमें यह सिखाता है, कि व्यक्ति जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ.कलाम ने देश सेवा करते हुए कई भूमिकाएं निभाई। भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले अहम् वैज्ञानिक, एक शिक्षक और देश के प्रथम नागरिक के रूप में डॉ.कलाम सदैव नई प्रेरणा करोड़ो भारतीयों को द