आवारा पशुओं को भूसा, पानी का इंतजाम करती पुलिस
रानीपोखरी – करोना वायरस को लेकर जहां पुलिस कानून व्यवस्था के अलावा लोगों के लिए खाना व राशन का इंतजाम कर रही हैं। वही पुलिस ने आवारा पशुओं के लिए भी चारे पानी का इंतजाम कर रही हैं।रानीपोखरी थाने की पुलिस लॉकडाउन में शान्ति व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान ही पुलिस जानकारी मिली की उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत कई आवारा पशु हैं।जिन्हे लॉकडाउन के कारण चारा पानी नही मिल पा रहा है।जिस कारण वह खेतों मैं गेहूँ की फसल को नुकसान पहुँचा रहें है। जिसको देखते हुये थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह व पुलिस टीम के 0उ0नि0 कुन्दन राम, राजा राम डोभाल, विपिन कुमार, आनन्द सिंह, अखिलेश,धीरेन्द्र यादव के द्वारा थाना क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिये थाने के गेट पर ही हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी की व्यवस्था की गई थी। रविवार को भी उसी समय पर पशु थाना गेट पर और अधिक संख्या पहुँचे जिन्हें पुनः हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी उपलब्ध कराया गया। थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा इन पशुओं के लिये चारा व पानी लगातार उपलब्ध कराया जायेगा। गांव वालों द्वारा पुलिस कार्यवाही ...