मंत्री के भाई के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा चार डकैत गिरफ्तार
देहरादून–शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून सूचना दी गई कि दोपहर समय करीब 12.00 बजे 06 अज्ञात लोगों ने वादी के घर में घुसकर, चाकू व तमन्चा दिखाकर वादी की पत्नी व वादी के घर पर काम करने वाली 02 नौकरानियों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर रखे जेवरात व नकदी लूट ली गयी है। उक्त सूचना पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 371/2022 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात 06 अभियुक्त पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश साह द्वारा ग्रहण की गयी। दिन दहाडे आबादी क्षेत्र के पास हुई उक्त घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी गढवाल रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर ही फारेन्सिक टीम, डॉग स्कवॉड तथा एसओजी टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटनास्थल के निरीक्षण व पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि डकैती की इस घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई ऐसा व्यक्ति संलिप्त रहा है, जिसे वादी के घर के...