Posts

Showing posts from May 17, 2022

मुख्यमंत्री ने आर टी ओ कार्यालय पर मारा छापाआरटीओ को निलंबित

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर छापा मारा। औचक  निरीक्षण के दौरान  मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी। लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे । कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पिठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन  सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

देवप्रयाग के पास बाइक खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 टिहरी - देवप्रयाग, एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली की देर रात देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी। जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। जिसमे 02 युवक सवार थे। देवप्रयाग से 02 किमी0 पूर्व बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम ललित पुत्र लाजबेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी  झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

गौरीकुंड पैदल मार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिरा

Image
 रुद्रप्रयाग– देखिए वीडियो में कैसे बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की एक लंबी कतार लगी है। आपकी नजर जिस और भी जाएगी आपको केवल श्रद्धालु ही नजर आएंगे बाबा केदार के दर्शनों के लिए चला गमन चला गमन है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा केदार के दर्शनों के लिए उमड़ा पड़ा है।  वही आज गौरीकुंड पैदल मार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर रास्ते में गिर गया लेकिन शुक्र है कि बाबा केदार की कृपा से किसी श्रद्धालुओं को कोई गंभीर चोट नहीं। आई और सभी श्रद्धालु सकुशल है वही यात्रा मार्ग में नेपाली मजदूरों की मदद से चट्टान को हटाया गया और एक बार फिर पैदल मार्ग को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए सरकारों के लिए खोल दिया गया।

आपसी मारपीट में एक की मौत तीन गिरफ्तार

Image
  देहरादून – नरेंद्र गुसाईं निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर ने थाना कैंट में तहरीर दी की 8/9 मई की रात को उसके भाई धीरेंद्र गुसाईं व उसके दोस्त चंदन थापा के साथ डाकरा स्थित कुछ लडकों ने उनके साथ मारपीट की गई थी, जिस कारण धीरेंद्र गुसाईं की अगले दिन रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास मृत्यु हो गई।इस तहरीर पर थाना कैंट देहरादून पर मु0अ0सं0 77/22 धारा 304,323 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जाँच के दौरान ज्ञात हुआ की 8/9 मई की रात डाकरा स्थित चाट वाली गली में मृतक धीरेंद्र गुसाईं अपने साथी चंदन थापा के साथ अपने परिचित के यहां खाना खाने आया था तथा वहा पर परिचित के नाती अनिकेत, व अन्य शंकर थापा व सागर थापा के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। मारपीट के दौरान धीरेंद्र गुसाईं एवं चंदन थापा घायल हो गए जिन्हें दून अस्पताल  उपचार हेतु 108 के माध्यम से भेजा गया।  उपचार के उपरांत दोनों व्यक्ति अगले दिन वापस अपने घर चले गए। 9 मई की रात धीरेंद्र गोसाई किसी काम से घर से बाहर निकला जो पेट्रोल पंप रिंग रोड के पास अचानक गिरकर बेहोश हो गया जिसे रायपुर पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल