Posts

Showing posts from February 24, 2019

अमर शहीदों के श्रद्धांजलि में सामूहिक बाल मुंडवाया गया

Image
   देहरादून - पुलवामा हमले में शहीद जवानों का आज देहरादून में दसवां बनाया गया जिसमे लोगो ने अपने बाल मुंडवाकर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ ही सरकार से आग्रह किया की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और आतंकियों के खिलाफ कड़ी करवाई कर घाटी में शांति का माहौल बनाना चाहिऐ। आज देहरादून में अपना परिवार व हिन्दू बाहिनी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया । मुंडन कार्यक्रम रायपुर निकट शिव  मंदिर में कराया गया । कार्यक्रम में सैकड़ों की सांख्य में लोगो ने भाग लिया ।इस दौरान भारत माता की जय बंदेमातरम , वीर शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे ।इस दौरान हिन्दू बाहिनी के गोविन्द बढ़वा ने कहा कि अब आतंकवादियों को सबक सिखाने का समय खत्म हो गया अब सबक की जगह आर पार की लड़ाई ही बची है अब इन आतंकवादियों और उनके आकाओं के खात्मा का समय है। वही धर्म गुरु शशि  कांत दुबे ने जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का आयोजन कराया उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ अंतिम मुंडन संस्कार है इसके बाद मुंडन की दुश्मनों की बारी है ।इस दौरान अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि  वी...

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने युद्धों में अपने प्राणों की आहुति दी - यूकेडी

Image
देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल का  स्वर्गी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के नीचे  एकदिवसीय धरने में  बैठे  नेताओं ने  कहा कि भारत में विगत लगभग 40 वर्षो से आतंकवाद से जूझ रहा है।हमारी सेना और अर्ध सैनिक बल आतंकवाद के खिलाफ लड़ते -लड़ते अपनी जान को देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर करते आ रहे है।देश की सीमा हो या आतंकवाद हो इस लड़ाई में हमारे वीर सैनिको की शहादत आम हिंदुस्तानी को झकजोर रही है।अभी हाल में हुए पुलवामा आतंकी हमले में हम ही नही बल्कि बाहरी देश भी निंदा कर रहे है।चाहे 1962 में चीन से, 1965 में पाकिस्तान,फिर 1971 पाकिस्तान चाहे कारगिल का युद्ध रहा हो उत्तराखंड ने सैकड़ो लाल इन युद्धों में खो दिए।उन वीर सैनिको की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है।उत्तराखण्ड के वो वीर सपूत शहीद गबर सिंह तथा 1962 के युद्ध मे जसवंत सिंह की गाथा विश्व पटल पर विख्यात है। आतंकवाद की लड़ाई में उत्तराखण्ड के वीर सैनिकों के बलिदान को सरकार अपनी सहानुभूति तो कर रही है लेकिन हकीकत है कि सब राजनीति से प्रेरित है।पुलवामा आतंकी हमले में 40 वीर सैनिक शहादत दे चुके है जो पेरा मिलट्री से है...

सड़क पर पलटी बस चालक की मौत

Image
देहरादून –देहरादून से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस  आशारोड़ी से आगे मोहड़ की ओर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी सूचना थाना क्लेमेनटाउन को दी गई पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर जाकर देखा तो मौके पर बस के ड्राइवर के घायल होने कि  जानकारी मिली, जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया था, जहाँ  उपचार के दौराने बस चालक गौरव कुमार पुत्र नानक चंद निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर, उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो गई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस नंबर UK07PA1567,  जो देहरादून से दिल्ली जा रही थी मोहड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, बस में 18-20 सवारिया मौजूद थी, घटना में बस सवार किसी अन्य व्यक्ति को चोटें नहीं आयी है।  पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।  शव का पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।