Posts

Showing posts from July 20, 2019

हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों सम्मेलन की समीक्षा बैठक लेते – जिलाधिकारी

Image
देहरादून – जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मसूरी में हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के होने वाले सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की तैयारी से सम्बन्धित  जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से लेकर पोलोग्राउण्ड मसूरी और मुख्य ईवेन्ट स्थल होटल सेवाय मसूरी तक तीनों स्थानों पर तथा रूट पर अपने विभाग से सम्बन्धित किये जाने वाले सुधारीकरण कार्यों को समय से पूरा करें। उन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न प्वांईट पर तथा सम्पूर्ण रूट पर लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग सुधारीकरण, विद्युत व बीएसएनएल को विद्युत पोल तथा विद्युत व टेलीफोन की झूलती लाइनों में सुधार करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को मय एम्बुलेंस वाहन सहित मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम और नगर पालिका मसूरी को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई  व्यवस्था बनाये रखने और अनावश्यक तथा अधिकृत होल्डिंग को हटाने, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश व मसूरी की रूट पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त करने...

अंतरा मेमोरीज पुस्तक को लॉन्च करते शेफ विकास खन्ना

Image
देहरादून –  रोचक कहानियों के संकलन के रूप में  ‘ अंतरा मेमोरीज ’  नाम की पुस्तक में दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच बंधन को मजबूत करने की दिशा में शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत पुस्तक का विमोचन मिशलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने किया। जोकि   55  वर्ष से अधिक उम्र के प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिकों के लिए  रोचक कहानियों का संकलन हैं।  यह पुस्तक देहरादून और मसूरी के स्कूलों जैसे वेलहम गर्ल्स ,   सैंट जॉर्ज कॉलेज ,   दून इंटरनेशनल ,   दि एशियन स्कूल ,   समर वैली , कसिगा आदि ,   से प्राप्त  300  प्रविष्टियों में से चुनी गईं  30  बेहतरीन कहानियों का संकलन है। इस पुस्तक में शेफ विकास खन्ना ने भी योगदान दिया हैं।   उन्होंने अपने खाना बनाने की प्रेरणा अपनी  ‘ बीजी ’   के बारे में अपनी कहानी बताई है। लेखक और साहित्यकार रस्किन बांड ने बचपन की सनक और मासूमियत को इस पुस्तक में दिखाया है। इस पहल को अंतरा सीनियर लिविंग द्वारा  8  से  12  साल के स्कूली बच्चों को शामिल कर शुरू किया गया है। ...