Posts

Showing posts from January 24, 2023

होमगार्ड्स ने नाली में पड़े लहु-लुहान घायल व्यक्ति की मदद कर जान बचाई

Image
ऋषिकेश – पी.डब्लू.डी. तिराहा, मुनिकीरेती पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड का जवान प्रकाश आर्य को ब्रहमानन्द मोड़ मुनिकीरेती की तरफ से आये मोटरसाईकिल सवार ने बताया कि पीछे की तरफ 100 मीटर दूर कोई व्यक्ति घायल अवस्था में लहु-लुहान होकर नाली में पड़ा हुआ है।  जिस पर होमगार्ड  प्रकाश आर्य ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति के पास पहुचें तथा घायल व्यक्ति को अपने एक अन्य होमगार्ड साथी विकास आर्य के साथ मिलकर घायल को नाली से निकाला और एम्बूलेंस को काल की, परन्तु एम्बूलेंस दूर रानीपोखरी क्षेत्र में होने के कारण दोनों होमगार्ड्स जवानों ने अपने निजी साधन के माध्यम से उस घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुुंचाया गया। जहा पर घायल व्यक्ति का उपचार किया गया। बाद में घायल व्यक्ति की पहचान  जगदीश गुप्ता, चन्द्रभागा चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून के रूप में की गई।  जगदीश गुप्ता, द्वारा उपचार के उपरान्त होश में आने पर होमगार्ड्स जवानो को सहायता करने के लिए घन्यवाद किया गया। होमगार्ड्स के  कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडे़ लहु-लुहान व्यक्ति की सहायता ...

स्टंट करवाने वाले हो जायें सावधान पकड़े जाने पर तीन लाख तक का होगा जुर्माना

Image
 देहरादून –यातायात पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने रेश (rash) ड्राईविंग करने वाले गाड़ी चला कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया द्वारा पिछले 01 सप्ताह से 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया गया है। जिन पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने जनपद के समस्त थानों को अवगत कराया जा चुका है।  इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित लोगों को 6 महीने  107 CrPC के तहत शांति बनाए रखने को बंधित किया जाएगा। अगर इस अवधि में रेश ड्राइविंग की विडीओ ब्लॉगर द्वारा कही अपलोड की तो 110 CrPC के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी। इस प्रकार की रेश ड्राईविंग की वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित करनें से जहां आम-जन में नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर मार्ग पर वाहनों के इस प्रकार अवैधानिक स्टंटबाजी  से आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने की भी प्रबल सम्भावना बनी रहती है । इसके अतिरिक्त वाहन चालकों में इस प्रकार की स्टंटबाजी से युवा पीढी के मध्य अनुसरण की बढ़ती प्रवृत्ति का युवाओं के...