Posts

Showing posts from November 8, 2019

अंतरराज्जीय एटीएम कटिंग गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Image
देहरादून–गौरव कुमार पुत्र स्व0 राकेश कुमार, सीनियर रीजनल रिप्रजेन्टेटिव फाइनेन्शिएल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम नि0 दीपनगर, अजबपुर कलां देहरादून ने थाना राजपुर पर लिखित शिकायत की 27-28 अक्टूबर रात्रि को एसबीआई एटीएम निकट डीआईटी कालेज, मक्कावाला देहरादून में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम मशीन को काट कर उसमें रखा कैश चोरी कर लिया हैं। तथा एटीएम मशीन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है, इस एटीएम पर बैंक द्वारा गार्ड नियुक्त रहते है। परंतु मिली जानकारी के अनुसार उस रात्रि गार्ड अनुपस्थित था।  पुलिस ने इस शिकायत पर  करते हुए दो अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया जिसमें आमीन पुत्र नसरू निवासी- 87 विश्म्बरा, थाना शेरगढ, जनपद मथुरा, उम्र 20 वर्ष। आफताब खान पुत्र मुजीर निवासी- नगला कानपुर थाना हसनपुर, जिला पलवल, हरियाणा उम्र 20 वर्ष। जबकि तीन अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही हैं। जो ये है मौहम्मद हाशिम उर्फ मुच्छल पुत्र शहाबुद्दीन, निवासी-  ग्रा0 मौहम्मदपुर अहीर, जिला मेवात, हरियाणा। शौकत पुत्र अज्ञात, निवासी- ग्रा0 शिकारपुर, मेवात, हरियाणा। पेशा- वैल्डिंग का कार्य तालीम पुत्र हब्बी, निवास...