Posts

Showing posts from July 25, 2022

वसुधरा में लापता हुए महाराष्ट्र से आये युवकों

Image
 चमोली -  थाना बद्रीनाथ ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि  वसुधारा के पास कुछ व्यक्ति लापता हैं। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट श्री बद्रीनाथ से मुख्य आरक्षी लवकुश कुमार रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।गौरतलब है कि भारत सिंह द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष चमोली को बताया    कि उनका पुत्र तुषार भारत व उसके दो साथी अपूर्व व अजय सभी निवासी महाराष्ट्र,जो श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने आये थे। उनका मोबाइल कल सोमवार 24 जुलाई  से बन्द आ रहा है। लास्ट टाइम कॉल पर बताया था कि वे वसुधारा जा रहें हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए।   एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च आपरेशन शुरू किया।  रेस्क्यू टीम ने इन तीनों युवकों को वसुधारा के पास से सकुशल रेस्क्यू किया गया। लड़को द्वारा बताया गया कि हमें कल रात हो गयी थी जिससे हम वहीं रास्तें में टैंट लगाकर रुक गए व हमारा फोन भी स्विच ऑफ हो गया था।एस डी आर एफ  टीम  ने तीनों लड़को को सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।