बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट कर खुशी मनाई
देहरादून– जैसे ही राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाने का संकल्प रखा वैसे ही पूरे देश में हर्ष की लहर फैले गई। लोगों ने खुशियां मनाने शुरू कर दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। आज के दिन को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जायेगा। जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35a को हटाने के केन्द्र के प्रस्तावित निर्णय पर बजरंग दल के द्वारा घंटाघर पर जोरदार आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बाटकर नगाड़े बजाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर नाचकर हर्ष व्यक्त किया बजरंग दल विभाग संयोजक ने कहा यह एक ऐतिहासिक फैसला हैैं। जिसे दृढ़ निश्चय के साथ भाजपा मे नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धरातल पर लागू कर धारा 370 और 35 A पर कार्यवाही कर हिम्मतवाला फैसला लिया जिससे पूरे देश को एक खंड मे करने और कश्मीर को एक देश एक संविधान का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वप्न साकार हुआ।और आतंकवाद पर राजनीति करने वाले अलगाववादी व कश्मीर के हितों के नाम पर कश्मीर को भारत से अलग करने का स्वप्न पालने वालो पर बहुत बढा आघात हैं। उन सांपो के फन पूरी तरह ...