Posts

Showing posts from August 21, 2021

खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – एस.डी.आर.एफ पोस्ट रतूड़ा को  जनपद नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि सिरोबगड़ में एक ट्रक रोड से नीचे गिर गया है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल हरीश बंगारी के हमराह रेस्कयू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर लगभग 200 मी गहरी खाई में ट्रक गिरा हुआ था। दुर्घटना में ट्रक चालक सतेंद्र सिंह सूरी पुत्र गोविंद सिंह निवासी दुगड्डा पौड़ी की मौके पर ही मौत हो गयी जिसे बॉडी बैग के द्वारा मुख्य मार्ग पर पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया जबकि दूसरे  घायल सुबोध कुमार पुत्र सत्ते सिंह, निवासी डांडा मंडी, थाना लैंसडौन,पौड़ी को एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा सकुशल निकालकर श्रीनगर अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि ट्रक कर्णप्रयाग से कोटद्वार लाया जा रहा था कि अचानक सिरोबगड़ में ही दुर्घटना का शिकार हो गए।

केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले भतूज

Image
 केदारनाथ – श्री केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले  भतूज पर्व अर्थात अन्नकूट का पर्व इस बार कोविड मानको का पालन करते हुए सादगीपूर्ण ढ़ग से आयोजित किया जायेगा। दवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि हक- हकूक धारियों एवं देवस्थानम बोर्ड द्वारा भगवान केदारनाथ को पके चावलों का भोग चढ़ाएं जाने की अनवरत  परंपरा के अंतर्गत आज रात्रि आरती के पश्चात पके चावलों  ( भात) का भोग चढ़ाया जायेगा।ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव नये अनाजों के  विष का शमन करते है। देर रात तक स्यंभूशिवलिंग पके चावलों से  ढ़का रहता है। उसके बाद उन चालवों को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जायेगा।उसके पश्चात भगवान केदारनाथ का अभिषेक पूजन होगा।इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड से  धाम के पुजारी बागेश‌ लिंग, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला एवं प्रदीप सेमवाल तथा आचार्य- वेदपाठी,  हक- हकूकधारी तीर्थ- पुरोहित मौजूद रहेंगे।