घनसाली में घुत्तु रोड पर पिकअप खाई में गिरा पांच की मौत तीन घायल
टिहरी गढ़वाल – थाना घनसाली ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि घुत्तु रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन (वाहन संख्या UK14TA- 0932) अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से करीबन 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल संजय नेगी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 08 लोग सवार थे जिनमे से 03 लोग घायल थे। और 05 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीनों घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया व 05 मृतकों के शव बॉडी बैग व स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किये। घायलों में चालक बचन सिंह, निवासी बूटवा, विजय राम पुत्र केवल राम, राजेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सौड़।मृतकों में प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह, उम्र- 44 वर्ष, निवासी - सौड़ पट्टी, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्रह्मीदत्त, उम्र- 65 वर्ष,गुणानंद पुत्र चिंतामणि, 65 वर्ष, हेमा देवी पत्नी चंदर सिंह, 50 वर्ष, निवासी- स...