Posts

Showing posts from June 9, 2022

घनसाली में घुत्तु रोड पर पिकअप खाई में गिरा पांच की मौत तीन घायल

Image
टिहरी गढ़वाल – थाना घनसाली ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि घुत्तु रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन (वाहन संख्या UK14TA- 0932) अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से करीबन 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल संजय नेगी रेस्क्यू उपकरणों के ‌साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 08 लोग सवार थे जिनमे से 03 लोग घायल थे। और 05 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीनों घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया व 05 मृतकों के शव बॉडी बैग व स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किये। घायलों में चालक बचन सिंह, निवासी बूटवा, विजय राम पुत्र केवल राम, राजेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सौड़।मृतकों में प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह, उम्र- 44 वर्ष, निवासी - सौड़ पट्टी, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्रह्मीदत्त, उम्र- 65 वर्ष,गुणानंद पुत्र चिंतामणि, 65 वर्ष, हेमा देवी पत्नी चंदर सिंह, 50 वर्ष, निवासी- स...

बैंक में लोगों से कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले छ गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश - कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं अमरीक सिंह की दुकान में काम करता हूं। 8 जून 22 को सुबह 10:00 बजे के लगभग मेरे मालिक अमरीक सिंह के द्वारा ₹73000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने को दिए गए जिन्हें जमा करने में पंजाब नेशनल बैंक देहरादून रोड ऋषिकेश गया परंतु बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपनी बातों में लेकर मुझ से ₹34000 ठग लिए गए। जिसके बाद मैंने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए कृपया मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 265/2022 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने एक पुलिस टीम बनाकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करन...