सबसे पहले मेरी तस्वीर वाले अवैध होर्डिंग हटाऐं मुख्यमंत्री
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं नगर विकास मंत्री मदन कौशिक भी उपस्थित थे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के व्यापक प्रचार और जनसहभागिता को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम 100 निकायों में लाने का शत-प्रतिशत प्रयास किया जाय। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में शीर्ष 200 निकायों में स्थान प्राप्त करने वाली राज्य की प्रथम तीन निकायों को क्रमशः 75 लाख, 50 लाख एवं 25 लाख रूपये नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा भी की। पूरे देश से लगभग 4 हजार नगर निकाय इस सर्वेक्षण में प्रतिभाग कर रहें है। निदेशक नगर विकास विनोद सुमन ने बताया कि राज्य के समस्त 101 निकायों(09 कैन्ट बोर्ड एवं 92 निकाय) को 31 मार्च 2018 तक ओडीएफ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले 10 माह में 84 नगर निकाय(अब तक कुल 87) ओडीएफ हो चुके है। 81 निकायों के दावों को भारत सरकार को प्रेषित किया जा चुका है। जिसमें से 22 निक...