Posts

Showing posts from February 16, 2018

जंगल की आग से गांव खाक

Image
उत्तरकाशी -विकास खण्ड मोरी के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे रात में फैलते हुए गांव की तरफ बढ़ी जिससे सोणी गाँव में लगी भीषण आग की चपेट में गांव आ गया, मोरी सोणी गाँव में कई  लकड़ी के मकान जल कर राख हो गये लगभग करीब 46 परिवार प्रभावित हुऐ पूरा गावँ हुआ जलकर राख।सूचना के मुताविक बताया जा रहा हैं की मवेशियों  की भी हुई है हानि।374 बकरी,गाय,84, बैल-44,खच्चर,13, घोड़े,4 पशुओं की मौत।उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा आशीष चौहान आग के चपेट में आये सौवनी गांव के जायजा लेने लिए पहुँचे। साथ में पशुपालन विभाग, कृषि, पूर्ति, पेयजल आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी हैं। जबकि स्थानीय क्षेत्र में तैनात अधिकारी, कर्मचारी राहत एवं बचाव दल के साथ राहत कार्य में जुटे !

डेयरी में गायों में टाॅक्सिन लगाये जाने की शिकायत

Image
देहरादून--  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में खाद्य सुरक्षा की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने शहर में संचालित हो रहे डेयरी में गायों में टाॅक्सिन लगाये जाने की शिकायतों के स्थलीय निरीक्षण के लिए पुलिस, फूड सेफ्टी, वेटरनरी और डेयरी विभाग को साथ लेते हुए कमेटी गठित कने के निर्देश दिये, जो दुधारू पशुओं में लगाये जाने वाली टाॅक्सिन की जांच करेंगी। उन्होने डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाली खाद्य सामग्री। उत्पाद की सैम्पलिंग करते हुए आवश्यक गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ त्यौहारों से पूर्व गहन अभियान चलाते हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होने नगर निगम को वेटरनरी विभाग के समन्वय से शहर में आवारा घूम रहे सुअर और अन्य पशुओं को पकड़कर सम्बन्धित के खिलाप भारी जुर्माना अदा करते हुए कार्यवाही करें और बार-बार उल्लंघन करने पर पशुओं को नियमानुसार...

उत्तराखण्ड में कोई भी साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए

Image
देहरादून -मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की समीक्षा की। निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी शिक्षा में सुधार, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और मौलाना आजाद फाउंडेशन के माध्यम से शैक्षिक सुधार को गति प्रदान करें।आर्थिक क्रियाकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी के लिए स्वरोजगार योजना, तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए अभिवृद्धि ऋण सहायता पर जोर दिया जा रहा है। अल्पसंख्यको के जीवन स्तर में सुधार के लिए ग्रामीण आवास योजना और मलिन बस्तियों में सुधार कार्यक्रम शामिल है। साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, साम्प्रदायिक अपराधों का अभियोजन और दंगा पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था कार्यक्रम में शामिल हैं। उत्तराखण्ड में कोई भी साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए है।बैठक में बताया गया कि वर्ष 2017-18 के लिए भारत सरकार ने 14.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। राज्य सरक...

दून की भावना जलाल ने पूछा प्रधानमंत्री से सवाल

Image
देहरादून--नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री के साथ में बच्चों ने अपने अपने अनुभव साझा किए वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  बच्चों को चर्चा के दौरान बहुत सारी बातें बताई उन सभी बातों में उन्होंने एक बात को प्रमुखता से कहते हुए बच्चों को कहा कि आप अपने आप को भी फोकस नहीं डीफोकस कर लेगे तो  आपने आप  फोकस कर लोगे। दिल्ली के गिरीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक सवाल किया कि 2019 में मेरी 12वीं की परीक्षा होगी और आपकी लोकसभा चुनाव की परीक्षा होगी तब मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया कि तुम्हें पत्रकारिता में जाना चाहिए क्योंकि पत्रकार ही  इतना घुमावदार सवाल पूछते हैं और रहा रही बात चुनाव की तो मुझे इसकी परवाह नहीं मैं अपना काम करता हूं और परिणाम की चिंता नहीं करता देश की सवा सौ करोड़ जनता मेरे साथ है  । देश के विभिन्न शहरों में से बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न सवाल की और उन्हें उनके सवालों का बखूबी नरेंद्र मोदी ने जवाब दीजिए वही देहरादून के केंद्रीय विद्यालय  आईआईपी कि 12वीं कक्षा की छात्रा भावना जलाल ने भी प्...

दून विश्वविद्यालय में दोकि दोकि

Image
देहरादून: जापान की संस्कृति को बताने के लिए दून विश्वविद्यालय में हुआ "दोकि-दोकि" कार्यक्रम  में कोन निचिवा ओहायो गोजायमस अरिगतो गोजायमस गोमैन नसाई` जैसे शब्द दून विश्वविद्यालय में गूंजते नजर आए, जापानी भाषा के इन शब्दों का मतलब होता है - `हेलो`, गुड मॉर्निंग, थैंक यू, सॉरी ।दून विश्वविद्यालय के जापानी भाषा विभाग में दोकि दोकि यानी की धक-धक, मनाया गया, हर साल मनाये जाने वाले इस फेस्ट को जापान की संस्कृती को बेहतर ढंग से छात्रों के सामने प्रस्तुत करने और सभी को जापान की सभ्यता से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है। जापानी भाषा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी हो जाता है कि उन्हें यहीं देश में रहते हुए जापान के रहन-सहन, बोलचाल के तरीके और खान-पान के बारे में गहरी जानकारी हो।दोकी-दोकी के तहत अलग-अलग प्रकार के आयोजन किए गए जैसे ओरिगामी -यानी जापान की मशहूर पेपर   फोल्डिंग आर्ट। इसमें एक ही कागज के टुकड़े से पूरे मॉडल को बनाना पड़ता है। इसके अलावा जापान की संस्कृति को नृत्य, संगीत, नाटक और इंस्ट्रुमेंटल के जरिये छात्रों ने प्रस्तुत किया।जापानी भाषा विभाग के विभागाध्य...