सात अक्टूबर को मेरे जीवन का विशेष दिन और मैं उत्तराखंड में हूं- प्रधानमंत्री मोदी
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित किए। इससे देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे। एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार से शुरू हुए नवरात्रि के पवित्र त्योहारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिन मैं उत्तराखंड में हूं। उत्तराखंड देवभूमि की धरती को नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि उनके लिए इससे बड़ा आशीर्वाद जीवन में कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के ...