Posts

Showing posts from October 7, 2021

सात अक्टूबर को मेरे जीवन का विशेष दिन और मैं उत्तराखंड में हूं- प्रधानमंत्री मोदी

Image
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित किए। इससे देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे।  एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने बृहस्पतिवार से शुरू हुए  नवरात्रि के पवित्र त्योहारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिन मैं उत्तराखंड में हूं। उत्तराखंड देवभूमि की धरती को नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि उनके लिए इससे बड़ा आशीर्वाद जीवन में कुछ और नहीं हो सकता।                                        उन्होंने ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के ...

कार दुर्घटना में लापता शव चौथे दिन को हुए बरामद

Image
 चिन्यालीसौड-उत्तरकाशी मे एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की टीम ने कार दुर्घटना में लापता शव को किया बरामद। 03 अक्टूबर को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसील डूंडा अन्तर्गत हिटाणु मोटरमार्ग पर भकड़ा के  पास  एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे भागीरथी में गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमे 2 व्यक्ति सवार बताये गए थे। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट उजेली से सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सर्चिंग शुरू की गई थी। सर्चिंग के दौरान 04 अक्टूबर को वाहन में सवार एक व्यक्ति,  बूद्दी पुत्र बर्फू का शव बरामद किया गया था।परन्तु एक व्यक्ति लापता था ,जिसकी सर्चिंग को टीम लगातार प्रयासरत थी। निरन्तर खोजबीन के उपरांत भी लापता का कोई सुराग नही लग पा रहा था।दिनों की गहन सर्चिंग के  उपरान्त एस डी आर एफ  व एन डी आर एफ टीम के संयुक्त प्रयासों द्वारा आज 07 अक्टूबर 21 को चिनयालीसौड झील से  विजेंद्र पुत्र द्वारिका निवासी  टिहरी गढ़वाल का शव बरामद किया गया और बॉडी बैग के माध्यम  से मुख्य...

कांग्रेसी नेत्री का पीएम को ज्ञापन देना पड़ भारी रास्ते में ही हो गई गिरफ्तारी

Image
देहरादून –प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऋषिकेश लखीमपुर खीरी हत्याकाड़ पर उनकी चुप्पी को लेकर ज्ञापन देने जा रही थी मगर उनको जोगीवाला के समीप पुलिस चौकी के सामने से सड़क से गिरफ्तार किया गया। आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने आरोप लगाया कि दो दिन से पुलिस उनके घर पर दबिश दे रही थी, उत्तराखण्ड़ की इस बेटी से क्यों डरते है जब भी देवभूमि आते है तो मेरे घर पुलिस की दबिश हो जाती है। पुलिस उनको गिरफ्तार कर पुलिस व्रज वाहन से पुलिस लाईन लाया गया जहॉ उनको प्रधानमंत्री के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद रिहा किया गया। अपने ज्ञापन में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री देव भूमि पधार रहे है आपका स्वागत है किन्तु लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्याकाण्ड़ पर आपकी आश्चर्यजनक चुप्पी पर हम सबको बहुत मानसिक आघात लगा है, क्योंकि आप सोशल मीडिया में छोटी छोटी बातों पर तुरंत टवीट करते है परन्तु आपके प्रधानमंत्रीत्तव काल में कठुआ, उन्नाव तथा देश के कई क्षेत्रों में महिलाओं के बलात्कार व हत्याकाड़ पर आपकी चुप्पी से कई सवाल पैदा हो रहे है उन्होने कहा कि...