Posts

Showing posts from February 20, 2020

चारधाम परियोजना के कार्यों का हवाई निरीक्षण

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने चारधाम परियोजना के अन्तर्गत चिन्यालीसौड़, धरासू, जानकीचट्टी, बड़कोट एवं गंगोत्री में भैरवघाटी में हो रहे कार्यों का हवाई निरीक्षण कर जायजा लिया।हवाई सर्वेक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री ने मातली में आई.टी.बी.पी. बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ आगामी चारधाम यात्रा सम्बन्धी कार्यों के बारे में वार्ता की। चारधाम परियोजना के तहत जनपद में हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि परियोजना के तहत निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। मुख्यमंत्री रावत व केन्द्रीय मंत्री द्वारा चारधाम परियोजना के अन्तर्गत सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग का फोटोग्राफ सहित सभी कार्य योजना का अवलोकन किया गया। बी.आर.ओ., राष्ट्रीय राजमार्ग एवं एन.एच.आई.डी.सी.एल. के अधिकारियों से चार धाम परियोजना के तहत हो रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से वार्ता की।केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री वी.के. सिंह ने चारधाम परियोजना के तहत किए जा रहे सभी कार्य वर्ष 2021

देखिए वीडियो–महंगाई डायन खाए जात है को गाकर प्रदर्शन

देहरादून –महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा गांधी पार्क मेें मंहगाई के विरूद्ध हुंकार भरते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेेश रमन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया  खास बात यह रही कि महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडर रखकर और चूल्हे पर रोटियां बना कर प्रदर्शन किया।   वही 2014-15 के चुनाव में  जब बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई थी। तो एक गाने ने कांग्रेस की ऐसी कमर तोड़ी थी कि कांग्रेस अपना चुनाव हार गई थी। और  दहाई के अंक में सिमट कर गई थी। वह गाना फिर आज इस्तेमाल हुआ किंतु इस बार महिला कांग्रेस ने "सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है" को गाकर प्रदर्शन किया।

सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात हैं

Image
देहरादून –महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा गांधी पार्क मेें मंहगाई के विरूद्ध हुंकार भरते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेेश रमन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया  खास बात यह रही कि महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडर रखकर और चूल्हे पर रोटियां बना कर प्रदर्शन किया। वही 2014-15 के चुनाव में  जब बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई थी। तो एक गाने ने कांग्रेस की ऐसी कमर तोड़ी थी कि कांग्रेस अपना चुनाव हार गई थी। और  दहाई के अंक में सिमट कर गई थी। वह गाना फिर आज इस्तेमाल हुआ किंतु इस बार महिला कांग्रेस ने "सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है" को गाकर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर मंहगाई रोकने में विफल साबित होने का आरोप लगाते हुए  कहा कि भाजपा सरकार ने मंहगाई से आम जनता की कमर तोडकर रख दी है। मंहगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम भाजपा सरकार अपनी विफलता का बोझ आम जनता के कंधों पर बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है उससे गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। रसोई गैस की कीमतों में 150 रूपये की भारी वृद्धि से

लाखों की धोखाधडी मे वाछिंत तीन शातिर गिरफ्तार

Image
 रानीपोखरी–ऋषिकेश में विभिन्न मुकदमों मे वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान चला  रहा है। उसी क्रम में आज मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना रायवाला मे पंजीकृत मु0अ0स0-  01/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 जोगेन्द्र आदि से सम्बन्धित अभियुक्त नरेश शर्मा, चन्दन कुमार, तिलक राज न्यायालय मे अपने वकील के माध्यम से ऋषिकेश मे आत्मसमर्पण करने की फिराक मे घूम रहे है।  गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी के द्वारा की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आज थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा अपने नेतृत्व मे एक टीम गठित कर ऋषिकेश रवाना हुये तथा तीनों अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने से पूर्व ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।आपराधिक इतिहास अभियुक्त के द्वारा थाना रायावाला क्षेत्रान्तर्गत उमा विहार कालोनी मे एयर वे इण्टर प्राईजेज नाम से कम्पनी खोल रखी थी  जिसकी आड़  मे अभियुक्त के द्वारा गिरोह बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोडने का लालच देकर उनके द्वारा जमा रूपये को 15 दिन के भीतर डेढ गुना रूपया देने का लालच देते हुए लोगों  से 46 लाख 03 हजार 500 रूपये हड़प लिए। अभियुक्त के

लाखों रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 रायपुर–पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शराब की बडी खेप तपोवन होते हुए मालदेवता  से गढवाल के विभिन्न इलाको मे जाने वाली है । जोकि एक बोलोरो पिकअप मे भारी मात्रा मे शराब तपोवन होते हुए बजैत ग्राम के रास्ते से मालदेवता के रास्ते  देहरादून से गढवाल क्षेत्र मे जाने वाली है । जिसकी धरपकड के लिए पुलिस टीम  द्वारा बजैत ग्राम को जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक बोलोरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन न0 सं0 Uk07Cb 4246 को चैकिंग के दौरान पकडा जिसमे चालक द्वारा अपना नाम बाबूराम पुत्र नहरतू निवासी हर्रावाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 48 वर्ष बताया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के  अंदर खाकी रंग की पेटियां, जिन पर royal stag व officer choice लिखा होना पाया गया, जिनको मोके पर गिना तो  कुल 130 पेटियाँ, जिनके अंदर  4320/- पव्वे officer choice,120/- बोतल royal  stag , 720/- पव्वे royal stag , 360/- अद्धे royal stag कुल  (5520) बोतल अंग्रेजी शराब उत्तराखंड मार्का बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 11 लाख रूपये हैं।   वाहन चालक से वाहन में