Posts

Showing posts from December 23, 2020

बारह वर्षों से फरार ईनामी दम्पत्ति को नोयडा से किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – थाना डालनवाला पर वादिनी सुधा पटवाल पत्नी  देवराज पटवाल, नि0 इन्दिरानगर देहरादून की तहरीर के आधार पर  07-4-08 को मु0अ0सं0 67/2008 धारा 420/406/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों के अभियोग में लगातार फरार होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा 20-6-08 में अभियुक्त दम्पत्ति पर 2500-2500 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। किन्तु अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण  पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा  25-01-20 को अभियुक्त  के ईनाम की राशि 2500/- रुपये से बढ़ाकर 10-10 हजार रूपये की गयी थी। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के घटना के बाद अर्जित की गयी सम्पति की भी जाँच की जा रही हैं।  धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे ईनामी दम्पत्ति संजीव बस्सी व उसकी पत्नी नवीता बस्सी के सम्बन्ध में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुयी की यह ईनामी दम्पत्ति का पुत्र पूर्व में देहरादून के एक स्कूल में अध्यनरत था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस संस्थान से मफरुरों के पुत्र से सम्बन्धित विवरण व अन्य दस्तावेजों प्राप्त किये गये जिनका विश्लेषण करने पर उक्त दस्तावेजों से मफरुर के पुत्र क

हेरोइन के साथ बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य में थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मंगलवार रात में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को मधुर विहार तिराहा सहस्त्रधारा रोड  से स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। अभियुक्त नाजिम खान पुत्र रईस खान निवासी मोहल्ला अफसरयान थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष से 30 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त धीरेंद्र गंगवार पुत्र कृष्ण पाल गंगवार निवासी राजेंद्र नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष से 30 ग्राम अवैध स्मैक मिली, दोनों से बरामदा स्मैक की कुल अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन लाख रुपए के लगभग है। अभियुक्त से ड्रग डीलर एवं लोकल पेडलर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

एम्स में बिना हार्ट- लंग मशीन के बीटिंग हार्ट में बाईपास सर्जरी

Image
ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,  में कोरोनरी आर्टरी डिजिज का सफलतापूर्वक इलाज उपलब्ध है। हार्ट ब्लॉकेज या कोरोनरी आर्टरी डिजिज के उपचार में कई मरीजों को बाईपास सर्जरी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई मरीजों को इस ऑपरेशन के लिए दिल्ली आ​दि महानगरों में बड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था।जहां उन्हें अधिक खर्चे के साथ साथ अन्य तरह की दिक्कतें भी उठानी पड़ती थी। लिहाजा एम्स प्रशासन द्वारा ऐसे मरीजों को अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में यह जोखिमभरी जटिल शल्य क्रिया बिना दिल की गति को रोके की जा रही है।एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने जटिल शल्य क्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने व मरीजों को बेहतर ढंग से समुचित उपचार देने वाली टीम की प्रशंसा की है।निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों के इस टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि " एम्स अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत मरीजों काे पूर्णरूप से निशुल्क ऑपरेशन अथवा उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि