गुल्लरघाटी नदी में नहाने गए बच्चे डूबे दो की मौत
देहरादून-- देर रात जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून ने सूचित किया की हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकरौंदा जीरो पॉइंट के पास चार बच्चे दोपहर को नदी में नहाने गये थे। जिसमें से मात्र दो बच्चे ही वापस आए है। चीता पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दो बच्चों के कपड़े नदी के किनारे पड़े मिले हैं। आशंका है कि दोनों बच्चे नदी में डूब गए हैं। तो तुरंत एसडीआरएफ टीम की सूचना दी गई। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम को तत्काल कॉन्स्टेबल दरमान सिंह के साथ टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंच टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया।डीप डाइवर मातबर को गहन सर्चिंग के लिए पानी की गहराई में भेजा गया। देर रात होने के कारण टीम को सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही थी। परन्तु तमाम मुश्किलातों को दरकिनार कर एसडीआरएफ के डीप डाइवर मातवर द्वारा दोनों बच्चों के शव को गहराई से बरामद कर बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों में प्रिंस कठैत पुत्र अतुल सिंह कठैत निवासी लेन नंबर 04 सैनिक कॉलोनी बालावाला देहरादून। शुभम असवाल पुत्र एम एस असवा...