Posts

Showing posts from June 7, 2020

रविवार को शेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य हुआ

Image
देहरादून – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों,सड़क,गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठिन,आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम द्वारा पूर्व से नियमित रूप से कराया जा रहा है।    100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज रविवार को अवशेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें 50 ट्रैक्टर,टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो  के रान्झावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीव नगर, अजबपुर, माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिहं गढ़वाली, शाह नगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहियानगर, निरंजनुपर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडि...