Posts

Showing posts from November 23, 2022

चिंतन शिविर की एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी रिपोर्ट: मुख्य सचिव

Image
 मसूरी–  लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज कृषि-बागवानी, पर्यटन, वन आदि विषयों पर मंथन हुआ। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू ने सत्र के शुरुआती उद्धबोधन में सभी अधिकारियों से कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस मंथन शिविर की प्रत्येक को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में होने वाला ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन की असली चिंतन शिविर है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जो भी नए एवं इन्नोवेटिव विचार सामने आ रहे हैं उन पर हमें व्यापक विचार करना होगा। इसके उपरांत सर्वप्रथम सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के अंतर्गत कृषि एवं बागवानी के अलावा एनिमल हसबेंडरी, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन पर प्रस्तुतिकरण पेश किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि  आज हमें कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में रिफार्म लाने की जरूरत है। पर्वतीय जिलों में बीज की गुणवत्ता सुधार की जरूरत है। पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन की सेहत सुधार पर भी जोर दिया गया। आर्गेनिक के क्षेत्र को और आगे ले जाने पर जोर देते हुए...

त्रिजूगीनारायण मार्ग पर ट्रक खाई में गिरा ड्राइवर की हुई मौके पर ही मौत

Image
 रुद्रप्रयाग - थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि  एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो  गया है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी नितिन रावत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही की और वाहन  संख्या :UK12CG0565 तक पहुँच बनायीं। वाहन त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचेले मार्ग पर गिर गया, जिससे वाहन चालक मिथलेश उम्र - 34 ग्राम कमेदा त्रिजूगीनारायण, जनपद - रुद्रप्रयाग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एस डी आर एफ ने शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। *मृतक का विवरण* :-