Posts

Showing posts from April 12, 2023

संगमचट्टी के पास खाई में गिरी गाड़ी एक की मौत दो घायल

Image
 उत्तरकाशी –पुलिस उपाधीक्षक ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक वाहन संगम चट्टी के पास खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल कलिये रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 03 लोग सवार थे जिसमे की 01 व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व 02 व्यक्ति हर्ष मणिनाथ, लाल सिंह महर पुत्र प्रेम सिंह घायल अवस्था में थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक्त गवाये घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तदुपरान्त घटना में मृतक व्यक्ति शंकरानन्द भट्ट के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है की वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो घायल वन दरोगा है व मृतक वन क्षेत्र अधिकारी थे। ये सब कोट बंग्ला से संगम चट्टी मार्ग पर अपनी ड्...

खबर ना चलाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले ये सात न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून – पीड़ित यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजिनियर्स एन्क्लेव देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मैने अपने साथियों आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था,10 अप्रैल 23 को शाम के 08 बजे लगभग 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिये व लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे हम लोगों ने हाथ पैर जोड़े व माफी माँगी तो हमारी बात 05 लाख रुपये मे हो गई फिर उन लोगों ने हमे बताया कि हम लोग न्यूज़ पोर्टल वाले है और उन्होंने हमारी फोटो व वीडियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे और हमारे साथ मारपीट भी की उन लोगो ने अपना नाम अमन कुमार (न्यूज बदलाव),  सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया),रंजीत सिह (न्यूज बदलाव), परवेज अंसारी, सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट),बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल),रोहिना (खबर 24) बताया और इन लोगों ने हमे धमकी दी कि यदि तुमने हमे 05...