Posts

Showing posts from April 22, 2019

देखिये विडियो में जैगवार ने किया लोगों को घायल

देहरादून– रिस्पना पुल में एक जैगवार गाड़ी ने 16 से 17 बाइकों को टक्कर मारता हुआ बहुत तेजी से चला रहा था। इसने लडके ने कई लोगों को घायल करते हुए भाग रहा था और उसके पीछे सीपीयू पुलिस लगी थी इसे जोगीवाला चौकी से पहले बाईकर ने अपनी बाइक उसके आगे लगा दी, इसने  उसे टक्कर मारकर डिवाइडर के दूसरी तरफ उछाल दिया इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी गाड़ी को पत्थरों से मार मार कर उसके शीशे आगे और पीछे के तोड़ दिया जिससे ड्राइवर घायल हुआ पुलिस ने उसे कैलाश अस्पताल में एडमिट किया हैं।

जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान: वृक्षमित्र

Image
टिहरी:- पृथ्वी दिवस पर राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में विद्यालय से मरोड़ा बाजार तक विशाल जन जागरूकता रैली निकाल कर जन जन को पृथ्वी बचाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ सोनी ने कहाकि प्रकृति में इतनी ताकत है कि वह मनुष्य की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं लेकिन पृथ्वी मनुष्य की लालच को पूरा नही कर सकती। जिसके परिणाम आज धरा में दिख रहे हैं इस बदलने वातावरण के कारणों को रोकने के लिए पूरे विश्व के लोग एकजुट है जिसका खाशा उदाहरण पृथ्वी दिवस हैं कार्यक्रम में देवेंद्र पुंडीर, कुलदीप चौधरी, गिरीश चन्द्र कोठियाल, एस सी बडोनी, नवीन भारती, पहल सिंह, ऋषिवाला चौधरी, राजेंद्र रावत, तेजी महर, अंजना गैरोला,पूजा, पालय, सुरजा, हिमांशी,यसपाल, सूरज, मंदीप,