देखिये विडियो में जैगवार ने किया लोगों को घायल
देहरादून– रिस्पना पुल में एक जैगवार गाड़ी ने 16 से 17 बाइकों को टक्कर मारता हुआ बहुत तेजी से चला रहा था। इसने लडके ने कई लोगों को घायल करते हुए भाग रहा था और उसके पीछे सीपीयू पुलिस लगी थी इसे जोगीवाला चौकी से पहले बाईकर ने अपनी बाइक उसके आगे लगा दी, इसने उसे टक्कर मारकर डिवाइडर के दूसरी तरफ उछाल दिया इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी गाड़ी को पत्थरों से मार मार कर उसके शीशे आगे और पीछे के तोड़ दिया जिससे ड्राइवर घायल हुआ पुलिस ने उसे कैलाश अस्पताल में एडमिट किया हैं।