Posts

Showing posts from October 20, 2017

नैनीताल की खूबसूरती को चार चांद लगाता

Image
कुमाऊं के प्रसिद्ध टूरिज्म प्लेस अर्थात पर्यटक स्थल नैनीताल में दीवाली की रात बिजली की जगमगाती हुई रोशन से नहाया हुआ नैनीताल की खूबसूरत पहाड़ियों को रात में और भी सुंदर बनाता हुआ साथ ही रोशनी के बीच नैनी झील का दृश्य मनमोहक  ये फोटो 'चायना पीक' अब 'डार्थी पीक' के नाम से जाने पाली सबसे ऊंची पहाड़ी से कल रात खींची गई है । नैनीताल शहर के साथ दक्षिणी छोर में मैदानी क्षेत्रों की बिजली भी नजर आ रही है । इनदिनों शहर की खूबसूरती देखने लायक है!

नाम तो भगवान का होता है- विधायक मनोज रावत

Image
रुद्रप्रयाग--केदारनाथ धाम में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारपुरी में पुनः निर्माण के  शिलान्यास किया। इन शिलापटों पर जिस विभाग की योजना थी उसके विभागीय मंत्री के अलावा केदारनाथ विधायक मनोज रावत का नाम भी नही था। जबकि परंपरा के अनुसार जिस विधानसभा में कोई विभागीय कार्यक्रम होता है , उसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक करता है।पर लगता है भा ज पा लोकतांत्रिक शिष्ठाचार भूल चुकी है। इस पर विधायक का यही कहना है कि, "नाम तो भगवान का होता है "। वो किसी के लिखने से न तो अमर होता है न मिटाने से मिटता है। फिर भी केदारनाथ की धरती का पाखंड अधिक दिन नही टिकता। विधायक का तो छोड़िए वो मंत्री " सतपाल महाराज  " का नाम ही लिख देते। अधिकांश योजनाएं उनसे संबंधित विभागों की है। पर यंहा भी "नए नाम बीर मंत्री",  धन सिंह रावत ने बाजी मार ली, जिनके विभाग की किसी योजना का शिलान्यास नही हुआ पर सभी शिलापटों पर केवल उनका ही नाम था। ये जलालत झेलने के बाद, अब सतपाल महाराज  कांग्रेस और भा ज पा में सही अंतर को समझ सकते हैं। खैर पिछले 2 दिन धर्म , संस्कृति और परंपरा...

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की।  मां लक्ष्मी से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक हरबंश कपूर, विधायक  खजान दास, तीरथ सिंह रावत  विनय गोयल,  नरेश बंसल एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देने डीजीपीअनिल रतूड़ी, एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर अशोक कुमार,आईजी दीपम सेठ सहित अन्य वरिष्ठ आईपीएस आधिकारी उपस्थित थे।  वही शहर काजी ने मुख्यमंत्री को दीपावली के अवसर पर भेंट कर दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शांतिकुंज ने दीवाली में एक दीपक सैनिकों के नाम जलाया

Image
हरिद्वार -गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में इको फ्रेंडली दीपावली मनाई गयी। शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर को प्राकृतिक रंग एवं गुलाल से आर्कषक ढंग से सजाया गया था, तो वहीं पर्व का मुख्य कार्यक्रम सत्संग हाल में भव्य दीपमहायज्ञ के साथ हुआ। जहाँ गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैल दीदी ने बही खाता का पूजन किया।                                   इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि दिवाली के अवसर पर प्रज्वलित होने वाला दीपक हम सभी को प्रकाशित होने का संदेश देता है। वे अपने भीतर के तेल (स्नेह) की एक-एक बूंद जलाकर जग को प्रकाशित करते हैं। उन्होंने कहा कि उसी मनुष्य का जीवन धन्य है, जिसका तन, मन, धन केवल अपने लिए ही नहीं, वरन् सारे समाज को प्रेरणा प्रकाश देने में लग जाये। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि बाहर व भीतर की पवित्र (सफाई) होने पर लक्ष्मी विराजती है। संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने कहा कि दूसरों के अंधेरा            ...

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री केदारपुरी के पुनर्निर्माण की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Image
 केदारनाथ --भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  केदारनाथ धाम में श्री केदारपुरी के पुनर्निर्माण से संबंधित पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ कृष्ण कान्त पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री  मोदी ने श्री केदार मंदिर परिसर पहुंचने के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य, सरस्वती और मंदाकिनी नदियों के बाढ़ सुरक्षा और घाट निर्माण कार्य, तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय भवनों के निर्माण कार्य तथा आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ में प्रकृति और पर्यावरण के अनुकूल भव्य पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुनर्निर्माण कार्य एक निश्चित समय-सीमा में तीर्थ क्षेत्र की गरिमा के अनुकूल, पुरोहितों और पंडितों की व्यवस्था और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्य के लिए देश की राज्य सरकारों को भी अपना योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने आ...