Posts

Showing posts from August 13, 2023

भारी वर्षा से रायवाला में जलमग्न हुए मकानों से फंसे हुए लोगों को निकाला

Image
 देहरादून-   थाना रायवाला ने एस डी आर एफ  को सूचित किया की भारी वर्षा के कारण रायवाला के आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक जलभराव हो गया है जिसमें प्रभावितों को निकालने को  एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सचिन रावत रेस्क्यू टीम और राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रायवाला क्षेत्र में पहुँचकर आडवाणी प्लॉट में जलमग्न हुए मकानों में फंसे हुए लोगों व उनके आवश्यक/कीमती सामान को राफ्ट के माध्यम से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

नाबिलग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून – कोतवाली डोईवाला में 11 अगस्त को ग्राम कुडकावाला निवासी महिला ने शिकायती प्रा0पत्र दिया कि 10  अगस्त को अभियुक्त गौरव ने वादिनी की नाबालिग पुत्री 16 वर्षीय के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा अभियुक्त से सम्पर्क करने पर अभियुक्त ने पीड़िता से गाली-गलौच की।   प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 -248/2023 धारा - 376/504 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम गौरव पंजीकृत किया गया।  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने एक पुलिस टीम गठित की। मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी को गठित पुलिस टीम ने सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को देखा  अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस टीम ने  12 अगस्त में अभियुक्त गौरव 19 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम इंब्राहिमपुर रुड़की जनपद- हरिद्वार को भानियावाला फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया। 

जिस विभाग का कोई वारिस नहीं वह कहलाता है लावारिस

Image
 देहरादून – जल ही जीवन है पर कहां सड़कों पर बहता जल करो शिकायत तो नहीं मिलता कोई समाधान यही हाल हैं उत्तराखंड पेयजल निगम या जल संस्थान का, अभी दून में अमृत गंगा पेयजल योजना के अंतर्गत नई पाइपलाइन बिछाई गई है जो की विवेकानंद ग्राम फेस 1 लाइन नंबर 4 में भी एक कनेक्शन से पानी लीक हो रहा है, जिसकी शिकायत 6 दिन पूर्व 6 नंबर पुलिया पेयजल ऑफिसर में अनूप सेमवाल को व्हाट्सएप के माध्यम से बताई गई उन्होंने इसमें उनका व्हाट्सएप्प  मैसेज है फोटोग्राफ्स भी हैं, लेकिन पिछले 6 दिनों में तीन बार प्लंबर आया एक बार जेसीबी आई और उसने खुदा मगर समस्या थी पानी के प्रेशर कम आने की लेकिन उसने पानी लीक कर दिया। इसकी शिकायत की गई 2 दिन बाद  प्लंबर आया उसने  एक सॉकेट लगाया, लेकिन  पानी लीक होता रहा। फिर तीसरी बार कल सुपरवाइजर के साथ आया देखा मगर उनकी समझ में नहीं आया  कि यह पानी  कहां से लीक हो रहा है। जिनका यह कनेक्शन है उन्हें कहा कि आपके घर की लाईन में प्रॉब्लम है जो पानी रिटर्न मार रहा है। अब क्योंकि अमृत गंगा योजना है तो 5 साल के लिए किसी कंपनी के पास  इसकी मेंटेनेंस का ठेका है, लेकिन कर्मचारी इतने सुस्त ह