Posts

Showing posts from June, 2017

अधिकारी को चेतावनी मोबाइल स्विच आॅफ नहीं होना चाहिए-मुख्य सचिव

Image
मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी ने  सचिवालय में वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को मानसून को देखते हुए हाई एलर्ट रहने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल फोन कभी भी स्विच आॅफ नहीं होना चाहिए और हर कॉल को रिसीव करें पता नही कौन किस मुसीबत में हो।  आपदा राहत केन्द्र के क्षेत्रों का चयन कर लें। जिलाधिकारी सभी अधिकारियों का ड्यूटी चार्ट आइआरएस के हिसाब से तैयार रखें। अगले तीन महीने के खाद्यान्न का भंडारण कर लें।मुख्य सचिव ने वर्षा की वजह से बाधित प्रमुख मार्गाें की स्थिति और खोले जाने की जानकारी ली। फसल, भू-कटाव या अन्य व्यक्तिगत क्षति की पूर्ति तत्काल करें। बाढ़ संभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी रखें। बाढ़ चैकियों की स्थिति, नावों की व्यवस्था और आपात के दौरान बचाव की तैयारी अभी से कर लें।  संभावित संक्रामक रोगों से बचाव हेतु मानव, पशु टीकाकरण और स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता जांच लें। जनपद में उपलब्ध खोज-बचाव उपकरणों की स्थिति, मोबाइल कनेक्टिविटी, हेलीपैड़ों की स्थिति, रख-रखाव, आइआर एस में नामित अधिकारियों की सूची को अद्

गठन के 35 साल बाद पहुंचे वन मंत्री इको टास्क फोर्स मुख्यालय

Image
 इको टास्क फोर्स मुख्यालय में 35 साल बाद पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इको टास्क फोर्स के कार्यो की जानकरी ली उन्होंने मुख्यालय परिसर में अंजीर के पौधे का रोपण भी किया और मुख्यालय का भ्रमण किया। अपने प्रस्तुतीकरण में इको टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच आर एस राणा ने बताया स्व इन्दिरा गाँधी ने 1982 में इको टास्क फोर्स बनाई थी जिस में भूतपूर्व सैनिकों को ही फोर्स में नियुक्ति दी जाती हैं।जिनकी आयु 35 से 55 वर्ष तक हो।  इन 35 वर्ष की अवधि में इको टास्क फोर्स ने लगभग एक करोड़ पचपन लाख पौधों का रोपण किया है। सुदूर पहाड़ी अंचलों में इको टास्क फोर्स ने माणा, मलारी,मसूरी क्षेत्रों को हरा भरा किया हैं। मसूरी की ये हरयाली आज आपको देखने को मिल रही हैं  यह सब इको टास्क फोर्स की मेहनत है। इको टास्क फोर्स के कमांडिंगऑफिसर कर्नल एच आर एस राणा ने सरकार से अपेक्षा कि है आगामी पौधारोपण में व्यवसायिक प्रजाति के पौधे अखरोट चिलगोजा को क्लस्टर के आधार पर रोपित किया जाए ताकि इसका व्यवसायिक लाभ ग्रामीणों को मिले तथा विपणन में आसानी हो सके और सीमंत क्षेत्रों से पलयन रोका जा सके। उन्होंने बिलो प्र

मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखण्ड कैडर के अधिकारियों से कि बैठक

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति में उत्तराखण्ड कैडर के आई.ए.एस., आई.पी.एस. एवं आई.एफ.एस. अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने अधिकारियों से राज्यहित से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उक्त बैठक में आई.ए.एस. अनुप बधावन,  उत्पल कुमार सिंह, एस. सन्धु, डाॅ.राकेश कुमार, आर.के.सुधांशु,  नितेश झा, आई.पी.एस. एस.के.भगत,  वी.मुरूगेशन, आई.एफ.एस. डाॅ.रेखा पाई,  ज्योतसना सितलिंग,  नरेश कुमार,  निशान्त वर्मा, उत्तराखण्ड के अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री/ मुख्य स्थानिक आयुक्त  ओमप्रकाश एवं अपर स्थानिक आयुक्त डाॅ.मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने150 रू के सिक्के और डाक टिकट का विमोचन किया

Image
ljdkjh vf/kdkfj;ksa] fo”ks’k vfrfFk;ksa] fofHkUu laxBuksa ds izeq[kksa dh ekStwnxh esa ekuuh; iz/kkuea=h ujsUnz eksnh us dsUnz ljdkj }kjk tkjh & Ms<+ lkS #i, vkSj nl #i, ds nks flDdksa ds “kqHkkjEHk ds lkFk egkRek ds egkRek Jhen~ jktpUnzth dks xkSjoiw.kZ J`)katyh nhA lkFk gh Mkd foHkkx }kjk tkjh ikap #i, dh Mkd fVdV] igys fnu dk doj] igys fnu ds dSfUlYM doj dk Hkh “kqHkkjEHk fd;k x;kA flDdksa ij Jhen~ th ds fp= ds lkFk mRdh.kZ fd;k x;k gS ^Jhen~ jktpUnz* ^150oha tUet;arh* vkSj lky ^1867* ,oa ^1901*A nl # dk flDdk vkSj LVkEi ns”k esa lkekU; O;kikfjd izpyu esa jgsxk] tcfd Ms<+ lkS #i, dk flDdk vke turk ds fy, Lekfjdk dh Hkwfedk fuHkk,xkA  bl izfrf’Br dk;ZØe esa ns”k Hkj ls fofHkUu Jhen~ jktpUnz laxBu tSls Jhen~ jktpUnz vk/;kfRed lk/kuk dsUnz&dksck] Jhen~ jktpUnz futkH;kl eaMi vkSj fogkj Hkou VªLV&vgenkckn] oMok vkSj bMj] Jh jkt lkSHkkx vkJe&lk;yk] Jhen~ jktpUnz vkJe lk/kuk dsUnz& dqdek] Jh en~ jktpUnz vkJe&ikVu vkfn ekStwn FksA lekjksg dh “kq:vkr Hkk

जी एस टी से बाहर रियल एस्टेट

Image
 नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने रियल एस्टेट (विनियमन एवं विकास अधिनियम-2016) विषय पर होने वाली कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस अधिनियम के लागू हो जाने के बाद रियल एस्टेट में भवन खरीददारों के हित सुरक्षित रहेंगे। यह अधिनियम खरीददारों और विक्रेताओं के हितों को सुरक्षित रखने की बात करता है। कैबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख आवासहीन लाभार्थियों को आवास दिया जायेगा। इसके तहत प्राईवेट बिल्डरों के साथ मिलकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्य करने से अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे। कौशिक ने कहा कि अब जो बिल्डर अपनी काॅलोनी बनायेगा वह बनाए जाने वाले मकानों की संख्या और उसकी कीमत का पंजीकरण करायेगा और इसको प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा की पंजीकरण संबंधी सभी सुविधाएं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जायेगी, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे। कौशिक ने कहा कि इस योजना के तहत भवनों को 50 प्रतिशत बिल्डर अपनी शर्तों एवं 50 प्रतिशत सरकार अपनी शर्तों पर बेचेगी। राज्य सरकार से जुड़कर प्राईवेट बिल्डर कार्य करे

मदन कौशिक ने कविलाष से मुलाकात कर पिता का हालचाल जाना

Image
जहां एक तरफ नरेंद्र सिंह नेगी के प्रशंसकों की भीड़ अस्पताल के गेट के बाहर खड़ी है उनकी सलामती के लिए दुआ कर रही हैं वहीं  कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शुक्रवार को लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी   के स्वास्थ संबंधी जानकारियां  लेने  मैक्स हाॅस्पिटल पहुंचे।मदन कौशिक ने उनके पुत्र कविलाष  से मुलाकात कर पिता का हालचाल पूछा एवं डाॅक्टरों से  नरेन्द्र सिंह नेगी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नरेन्द्र सिंह नेगी के परिवाजनों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बताया कि नरेन्द्र सिंह नेगी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है।मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार नरेन्द्र सिंह नेगी के स्वास्थ्य से संबंधी हर प्रकार की मदद करेगी। उन्होंने नेगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। 

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के स्वास्थ्य में सुधार -मैक्स अस्पताल

Image
 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध लोक गायक  नरेन्द्र सिंह नेगी की कुशल क्षेम पूछी। नेगी को बेहतर उपचार के लिए मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है। नरेन्द्र सिंह नेगी को एम्बुलेंस से मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को  नेगी का हर सम्भव समुचित उपचार करने के निर्देश दिये। अभी गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। वे अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अभी अस्पताल की ओर से अधिकृत बुलेटिन जारी  किया गया है,    गढ़वाली लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी  के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। अब सोशल साइट पर बिना  जानकारी के नरेंद्र सिंह नेगी के बारे में अनाप-शनाप खबरें न फैलाएं। सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने आज मैक्स अस्पताल पहुचकर लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं राज्य आन्दोलकारी  सुशीला बलूनी स्वास्थ्य से सम्बन्धित चिकित्सकों से चर्चा कर उनका हाल जाना।उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्स कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्व लोकगायक

शहरी के ड्रेनेज सिस्टम की ओर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे- एम.वेंकैया नायडू

Image
  केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड सरकार के शहरी एवं आवास विकास योजना की समीक्षा की।समीक्षा के बाद नायडू ने कहा कि उत्तराखण्ड को स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना और दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत 51.14 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।  नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। धन का आवंटन जनसंख्या के आधार के स्थान पर न होकर प्रदर्शन के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पास प्रदर्शन के आधार पर धन के मांग की क्षमता मौजूद है। सरकार को आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों में लोचशीलता का प्रदर्शन करना होगा।  नायडू ने शहरी विकास के अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम और स्मार्ट सिटी की विस्तृत समीक्षा की।  समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष बल देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिशाल कायम करें, ताकि उत्तराखण्ड की यह सफलता अन्य राज्यों की सफलता की कहानी के रूप में सामने आए। स्वच्छता मिशन कार्यक्रम एक जन आंदोलन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मैंगो पार्टी

Image
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मैंगो पार्टी में विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों सहित कई बुद्धिजीवियों पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेसक आज वे सरकार में नहीं हैं परन्तु उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में जो पहड़ की सस्कृति को लेकर पहल की थी व राज्य की खेती किसानी फोक्स में बनी रहे इसी लिए सरकार में रहते हुऐ मैंने ये पहड़ी उत्पादों को आगे बढने के लिए ही ये परिकल्पना की थी जिसमें आम, आड़ू, लीची, भुट्टा, गरम दूध के साथ गुड़, खुमानी, चीलू, पहाड़ी खीरा की दावत हो इसी को हमनें आम पार्टी का नाम दिया। इसके लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि हमारा कोदा, झंगोरा, मडुवा हमारे मौसमी फल जैसे माल्टा, नासपाती, सेब सरकार की नजर से ओझल ना हो जायें। इसलिए उन्होंने काफल व आम पार्टी रखी थी ।और उसी कड़ी को अब आगे बढ़ाया है। अब मुझे खुशी है कि रायसीना हिल स्थित राष्ट्रपति भवन में भी झंगोरे की खीर पहुंची है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के जितने सरोकार हैं उन सब पर मुख्यमंत्री के रूप उन्होंने कुछ न कुछ पहल की थी  यदि भाजपा सरकार ने उन पहलों को लागू करने में कुछ भी ढील दी तो वे सरकार को भी ज

उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करते हुए वित्त एवं पेयजल प्रकाश पंत

Image
पेरिस (फ्रांस) में आयोजित द्वितीय विश्व स्तरीय विकास मीटिंग  esa  उत्तराखण्ड  राज्य को कौशल विकास के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग (कौशल विकास में आईटी के उपयोग में नवीनता) के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास में यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए वित्त एवं पेयजल प्रकाश पंत ने दूतावास में सभी सदस्यों तथा विभिन्न एजेंसियों से आये हुए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के समक्ष उत्तराखंड में कौशल विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर अपने विचार रखे।वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कृषि, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य सेक्टरों में राज्य के युवाओं को उच्च कोटी का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने की नई पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे हैं। विशेष रुप से उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु कौशल विकास योजना का बहुत महत्व है। राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को औद्योगिक सेक्टर से सी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में नीति आयोग की बैठक

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में नीति आयोग की बैठक के दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन में राज्य सरकार की समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। सामरिक दृष्टि से उत्तराखण्ड राज्य बहुत महत्वपूर्ण है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण राज्य की अपनी समस्याएं हैं। नेपाल एवं चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण राज्य के सीमांत क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि पलायन को रोका जा सके चर्चा में आयोग के बिबेक देबराॅय, निदेशक नीति आयोग  एस. एस. मीणा एवं सलाहकार डाॅ. जे.पी. मिश्रा के साथ बैठक हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण राज्य में प्राकृतिक आपदाओं की सम्भावना लगातार बनी रहती है। साथ ही आपदाआें के कारण विकास कार्य भी प्रभावित होते रहते हैं। राज्य में 70 प्रतिशत वन क्षेत्र है जिसके कारण विकास योजनाओं को स्वीकृति मिलने में समस्याएं आती हैं। इको सेंसिटिव जोन होने के कारण राज्य सरकार की बहुत सी योजनाएं लम्बित पड़ी है। प्राकृतिक आ

यमुनोत्री पैदल मार्ग में फँसे 250 तीर्थ यात्रियों

Image
बंद पड़े यमुनोत्री पैदल मार्ग में अब यात्री भैरव मंदिर से वापिस ही लौटने को मजबूर है, pwd विभाग द्वारा पेन्ज़ोर हैण्डी ड्रिल मशीन को मौके पर भेज दिया गया है लेकिन अभी pwd विभाग रात होने का इंतजार कर रहा है, पैदल मार्ग में फसे 250 तीर्थ यात्रियों को किसी तरह sdrf द्वारा सुरक्षित स्थानों तक पनाह दे दी है लेकिन अभी भी कुछ यात्री मार्ग न खुलने से जान जोखिम में डाल कर पत्थरों के ऊपर से चलकर यमुनोत्री धाम पहुंच रहे है। हालाँकि प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को तैनात किया गया है, pwd अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने फोन में जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग को खोलने के लिए  कर्मचारियों सहित 11 लोगो को तैनात कर दिया गया है जो रात्रि को यात्रियों को रोककर ब्लास्टिंग के माध्यम से बोल्डर को तोड़कर मार्ग खोल दिया जाएगा।उत्तरकाशी जिला आपदा कंटोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री पैदल मार्ग आज सुबह छह बजे भैरों मंदिर के पास बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। लेकिन 11घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन नहीं खोल पाया। बहरहाल प्रशासन ने घोड़ा खच्चर, डंडी कंडी से यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को प

मृतक किसान रामअवतार के घर पहुंचे नेता

Image
विगत दिनों खटीमा तहसील के ग्राम कंचनपुरी के किसान रामअवतार पुत्र राम प्रसाद द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। सूदखोरो द्वारा कृषको को धनराशि दी जाती है उसके ब्याज के तौर पर कृषको की जमीन गिरवी रखी जाती है, इस पर सख्त कार्यवाही कर सूदखोरो के चंगुल से कृषको को उनकी जमीन वापस दिलाई जायेगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उनके परिवार को सांत्वना व हर सम्भव मदद का भरोसा देने विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के गांव कंचनपुरी पहुंचे। प्रतिनिधि मण्डल मे विधायक खटीमा के साथ-साथ रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे।  धामी ने कहा इस दुःख की घडी मे हम लोग आपके परिवार के साथ है। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मे मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इस सम्बन्ध मे वार्ता कर पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद एवं घटना की जांच कराने की मांग की गई थी।स्व रामअवतार की धर्मपत्नी की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कराई गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मृतक परिवार को पांच लाख रूपये एवं विधायक पु

उत्तराखण्ड सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा

Image
उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की बैठक में पहला निर्णय लिया गया कि परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उत्तराखण्ड सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा।  उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय ने बताया कि अभी तक हमें 24 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका परिषद के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। पाण्डेय ने कहा कि बैठक में काफी सकारात्मक विचार व सुझाव सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये है। प्रदेश में फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं को हरं संभव सुविधाएं दी जायेगी। फिल्म नीति को और अधिक सरल बनाया जायेगा व परिषद का लोगो शीघ्र तैयार कर लिया जायेगा। इसके साथ ही शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी शीघ्र किया जायेगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित की जायेगी। पाण्डेय ने कहा कि आज की बैठक में परिषद द्वारा आमंत्रित किये गये शार्ट फिल्मों को अवलोकन किया गया। इन शार्ट फिल्मों में से उत्कृष्ट फिल्मों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में अपर निदेशक,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. अनिल चन्दोला ने कहा कि परिषद द्वारा फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की जा रही है।

अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर बुक से -मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को उनके देहरादून आगमन पर बुके और पुस्तक (बुक) भेंट कर स्वागत किया  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए है कि उत्तराखण्ड आगमन पर अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर बुक (पुस्तक) भेंट करके किया जाय। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को प्रसारित प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उक्त निर्देश दिये है कि अतिथियों के स्वागत में भेंट की जाने वाली पुस्तकें उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक, भौगोलिक, सामाजिक व सांस्कृतिक जानकारी से सम्बन्धित होंगी। पुस्तक ‘‘सदा सुफल हनुमान’’ भी अतिथियों को स्वागत के समय भेंट की जाएगी अब से इस परम्परा को आरम्भ किया जाये।

नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 के कुंभ का रोडमैप किया तैयार

Image
राजीव गांधी काम्पलेक्स सभागार में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने नगर विकास सम्बन्धीय मुद्दों पर बैठक ली। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2021 कुंभ के दृष्टिगत रोडमैप तैयार कर ले। और15 दिनों के भीतर इसका विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करे व कुंभ कार्य में अस्थाई की जगह स्थाई प्रवृति के कार्य पर विशेष बल दिया जाएेंऔर भीड़  प्रबन्धन के लिए 2021 तक लक्सर-बिजनौर रिंग रोड को भी तैयार कर लिया जाय।नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 तक आई एस बी टी के लिए स्थान चिन्हीकरण क्षमता और लागत का प्रस्ताव भी मांगा है इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, विद्युत के सचिव को पत्र लिखने को भी कहा गया इस पत्र में 2021 तक आवश्यक कार्य की जानकारी मांगी जाएगी। इस सभी प्रस्ताव के प्राप्त होने के बाद पुनः 2021 कुंभ पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी।हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में 100 करोड़ रूपये तक के कार्य पर्यटन विभाग, सौन्दर्यीकरण एवं पार्किंग क्षेत्र में करेगा। 2021 कुंभ के लिए वर्तमान एवं पूर्व में बने मेलाधिकारी की समिति गठन करने के भी निर्देश दिया।यह समिति होने वाले कार्यो का सुझ

सफाई अभियान मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा अभियान -आस्था

Image
देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने हरिद्वार रोड पर सफाई अभियान चलाया । मैड के लगभग 30 स्वयंसेवकों ने प्रिंस चौक के समीप लोगों एवं   दुकानदारों द्वारा फेंके हुए कूड़े को साफ किया ।स्वयंसेवकों ने सफाई कर इकट्ठे किए गये कूड़े को कट्टों मे भरकर निगम के बड़े कूडेदान में भर दिया।मैड की एक स्वयंसेविका आस्था ने बताया कि सफाई अभियान मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा अभियानों में से एक है । किसी गन्दे पड़े स्थान को साफ करना मन को बहुत शांति देता है । यह सब हम अपने शहर और अपने देश  के लिए  कर रहे हैं।एक अन्य स्वयंसेविका अनुष्का ने लोगों द्वारा मैड को दिए गए समर्थन को सराहा और ये कामना की कि आगे भी  मैड को  इस तरह का समर्थन मिलता रहेगा और लोगों  अपने  आस -पास  साफ - सफाई रखेंगे ।इस अभियान मे करन ओबरॉय, शार्दुल असवाल , सौरभ डंडरियाल , विजय प्रताप ,यशराज आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

उत्तराखंड से मांगा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने समर्थन

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून पर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी  रामनाथ कोविंद का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड स्थित जनता मिलन हाॅल में मंत्रिमण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रपति प्रत्याशी  रामनाथ कोविंद को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रावत ने  कोविंद को अंगवस्त्र, गंगा जल, तथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए यू पी के बाद उत्तराखंड आए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  रामनाथ कोविंद ने विधायकों से मिलकर अपने लिए समर्थन जुटाया , भाजपा के लगभग सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे जबकि पाँचों संसद में केवल माला राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रही निशंक विदेश जाने के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हुए वहीं भुवन चंद खंडूरी ,भगत सिंह कोशियारी दिल्ली होने की वजह से इस बैठक से नहीं थे राज्य मंत्री अजय टम्टा की बैठक में मौजूद निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार व राम सिंह खेड़ा भी इस बैठक में शामिल हुए वहीं प्रीतम पवार ने कहा कि बीजेपी ने मुझसे कल संपर्क कर कहा कि आप राष्ट्रपति के चुन

प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल पर आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया

Image
पर्यटन व संस्कृति मंत्री  सतपाल महाराज द्वारा दर्शनी गेट स्थित शहीद महाराज प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल पर खुड़बुड़ा युद्ध के 83 शहीदों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित यज्ञ में श्रद्धांजलि अर्पित करते। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होेने कहा कि खुड़बुड़ा युद्ध के सभी 83 वीर शहीदों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है तथा हम सभी लोग इन योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया। उन्होने कहा कि इस शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक समिति का गठन करेंगे जो इस युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों तथा उससे सम्बन्धित जुड़ी हुई ओथैंटिक/सत्यता की जांच करेंगे तत्पश्चात सरकार ओथैंटिक दस्तावेजों के साथ आगे कार्य करेगी यह वीर योद्धा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जिन्होने अपनी मातृभूमि तथा क्षेत्र की अखण्डता/आन के लिए अपना बलिदान दिया। इस अवसर पर शहीद महाराजा स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसांई ने अवगत कराया कि 14 मई 1804 ई0(ऐतिहासिक पुस्तकों के अनुसार लड़ाई 26 जून 1804 तक चली) में अपनी भूमि को बचाने के लिए गोरखों से गढवाल के 54वें महाराजा प्रदुम्मन शाह ने खुड़बुड़ा का ऐ

डबल इंजन का फायदा जल्द ही लोगो को दिखने लगेगा-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Image
सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड में आयोजित  कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग राज्य को मिल रहा है और अब डबल इंजन का फायदा जल्द ही लोगो को दिखने लगेगा। सरकार जनता से किये वायदों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। जो वायदे हमने जनता से किये थे, उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। रावत ने इस अवसर पर घोषणा की पलायन को रोकने के लिए एक आयोग का गठन किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य स्तरीय सैन्य स्मारक का निर्माण भी राज्य सरकार द्वारा स्वयं किया जायेगा। उनकी सरकार ठोस रोडमैप तैयार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इन 100 दिन में राज्य के विकास को दिशा देने के लिए कुछ निर्णय लिये है, जिनके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। मुख्यमंत्री रावत ने सरकार का फोकस भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाना है, जिस दिशा में वे कामयाब हुए है। इसके साथ ही सरकार ने भर्ती प्रक्रियों को पारदर्शी ढंग से आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।  मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने अहम

उत्तराखंड सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड स्थित जनता मिलन हॉल मेंउत्तराखंड सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित मंथन गोष्ठी ‘उत्तराखंड: भविष्य की दिशाएं‘ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक तीन माह में किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों ने आज इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है, इनका एक वाॅट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, इस वाॅट्सएप ग्रुप में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। इस ग्रुप के द्वारा हमें भविष्य में जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उनके क्रियान्वयन के प्रयास किये जाएंगे। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर राज्य के नौजवानों द्वारा जिस प्रकार से अपने विचार रखे गए एवं सुझाव दिये गए, ये राज्य के विकास के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे। इस विचार गोष्ठी में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून, ने अपनी प्रस्तुती के द्वारा सुझाव दिये कि

ग्यालवांग द्रुकपा को ऑक्सफोर्ड के वॉल्फसन कॉलेज ने दी मानद फैलोशिप

Image
देहरादून : दुनिया के जाने-माने मानवतावादी, पर्यावरणविद, महिला अधिकारों के संरक्षक एवं बौर्द्ध धर्म के दु्रकपा वंश के आध्यात्मिक प्रमुख ग्यालवांग द्रुकपा को हिमालय में सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति उनके अथक प्रयासों के लिए ऑक्सफोर्ड के वॉल्फसन कॉलेज के द्वारा प्रख्यात मानद फैलोशिप दी गई। ग्यालवांग ने 2012 में वॉल्फसन के तिब्बती एवं हिमालयी अध्ययन केन्द्र का दौरा किया था। यह केन्द्र यूके में स्थित हिमालयी पर्यावरणी शिक्षा का अनूठा केन्द्र है जो बड़ी संख्या में लोगों को अंतःविषयी अनुसंधान के अवसर प्रदान करता है। यह हिमालयी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने में अग्रणी भूमिका निभाता है तथा एशिया के तिब्बती, हिमालयी बौद्ध समुदायों तथा ऑक्सफोर्ड के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है। साथ ही युवा विद्वानों को सर्वश्रेष्ठ सम्भव प्रशिक्षण प्रदान करता है।  ग्यालवांग द्रुकपा ने कहा है कि ‘‘मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे वॉल्फसन ऑनोरेरी फैलो की सूची में शामिल किया गया है। पिछले पांच सालों के दौरान कॉलेज के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन था, इसने हिमालय की विविध संस्कृति एवं इसके इतिहास को प्रोत्साहित करन

भाजपा सरकार की नाकामियों के 100 दिन- कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

Image
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार के 100 दिन पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर किया। भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। राज्य सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में राज्य में हत्या, लूट-पाट, चोरी, डकैती, बलात्कार, चेन स्नैचिंग, टप्पेबाजी, खटीमा में रंगदारी वसूली आदि अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अपने 100 दिन के कार्यकाल में कई जन विरोधी निर्णय लिये गये है।   उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड की गरीब जनता को सस्ते गल्ले के माध्यम से मिलने वाले गेहूॅ एवं चावल के दामों में दोगुनी वृद्धि कर गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम किया है। कांग्रेस शासन में गेहूं 4 रूपये किलो तथा

बद्रीनाथ हाईवे पर गैस सिलेण्डर में भयंकर विस्फोट

बद्रीनाथ हाईवे पर  खांकरा में गैस सिलेण्डर से भरे एक ट्रक पलट गया। गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक में इतने भयावह विस्फोट हुए, जैसे कोई बम फूट रहा हो। देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया।  देखते ही देखते ट्रक में भयंकर विस्फोट होने लगे और कुछ ही क्षण में ट्रक और बड़ी संख्या में रखे गैस सिलेण्डर जलकर राख हो गये। ट्रक में एक के बाद  इतने भयंकर विस्फोट हो रहे थे कि किसी ने आस-पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण घंटों तक आवाजाही भी बाधित रही। 

स्मार्ट शहरों की नई सूची में देहरादून को 16वाँ स्थान -शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

Image
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेयर विनोद चमोली ने अपनी पत्रकार वार्ता में केंद्र का जताया आभार के  साथ ही पिछली सरकार के समय तीन बार केंद्र ने राज्य का प्रोजेक्ट किया था लेकिन हर बार रिजेक्ट होता रहा चौथी बार की बैठक में देहरादून को स्मार्ट सिटी के लिए चयन कि या गया।  मेयर विनोद चमोली ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्मार्ट सिटी को लेकर गम्भीर नही थे पिछले Proposel में थी कई ख़ामियाँ जिनसे हमारी सरकार ने सुधार के बाद ही देहरादून का हुआ चयन।केंद्र सरकार की स्मार्ट शहरों की नई सूची में देहरादून को 16वें स्थान में शामिल किए जाने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हर्ष जताया है।     मदन कौशिक ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को बिना देर किए शुरू कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने जोेर देकर कहा है कि परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए शहरवासियों की भागीदारी बेहद अहम् है।स्मार्ट सिटी परियोजना में देहरादून को शामिल किए जाने पर प्रदेश सरकार के साथ इस उपलब्धि के लिए अपना अमूल्य योगदान देने वाले शहरवासी, नगर निगम, शहरी विकास विभाग, एमडीडीए बधाई के पात

भ्रष्टाचार के किसी भी प्रकरण को बर्दाश्त नही किया जायेगा - सचिव ऊर्जा राधिका झा

Image
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम एवं पाॅवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लि0 की संयुक्त समीक्षा बैठक मे पारदर्शी स्थानान्तरण नीति का गठन करने एवं उसमे इन परफार्मेंस मानको को समाहित करने के निर्देश भी उच्चाधिकारियों को दिये गये। विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे रोस्टर बनाकर नियमित रूप से प्रत्येक सर्किल का भ्रमण सुनिश्चित करें।सचिव ऊर्जा ने प्रोक्योरमेन्ट मे गुणवत्ता तथा पारदर्शिता रखे जाने तथा चयन के मानक भारत सरकार के मानको के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये।अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल विद्युत ऊर्जा उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित कर निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि राज्य को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने राज्य मे जल विद्युत का उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम होने पर चिंता व्यक्त की गई तथा महत्वाकांक्षी व्यासी जल विद्युत परियोजना को दिसम्बर 2018 तक पूर्ण कर कार्यशील करने के निर्देश दिये। अन्य राज्यों विशेषकर हिमांचल प्रदेश के सफलतम माॅडलों का अध्ययन कर इन्हें उत्तराखण्ड राज्य मे लागू किये जाने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये

अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करे-अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल

Image
राजस्व संग्रह परिचारक संघ उत्तराखण्ड के दो दिवसीय अधिवेशन में अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने   अपने संबोधन में  कहा है कि राजस्व संग्रह कर सरकार को महत्वर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों की मांगों पर यथाशीघ्र विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कर्मचारियों को राज्य के सार्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।अग्रवाल ने प्रादेशिक अधिवेशन में राजस्व संग्रह परिचारक संघ को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आप अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते रहे।  अग्रवाल ने कहा है कि संघ के द्वारा दिये गये मांगपत्र पर सरकार पर सकारात्मक निर्णय लेगी। मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि राजस्व संग्रह परिचारक सरकार व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है।अधिवेशन में विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आठ सूत्रीय मांगपत्र दिया जिसमें विभागीय मांगों को लेकर उल्लेख किया गया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ’’काऊ’’ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह नेगी, महामंत्री भजन सिंह चैहान, अल्मोड़ा

गोबर से बने गमलों का इस्तेमाल करने में आसान- केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी

Image
 नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में केन्द्रीय मंत्री  मेनका गांधी  ने मुख्यमंत्री से राज्यहित से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि “उत्तराखण्ड गोवंश अधिनियम, 2007” में कुछ कानूनी प्रावधान सम्मिलित होने सेे वंचित रहे गये है। इसके लिये कानूनी प्रावधान में आवश्यक संशोधन करते हुये उत्तराखण्ड के गोवंश संरक्षण अधिनियम को देश को सर्वाधिक गोवंश संरक्षण अधिनियम बनाने का अनुरोध किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर विधि विशेषज्ञों से पूर्ण परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी गौशालाओं में उपलब्ध गोबर से गमले बनाया जा रहे है। इन गमलों का उपयोग छोटे पौधों को सीधे जमीन में रोपने से पौधा खराब नहीं होता है क्योंकि वन विभाग द्वारा छोटे पौधों को काले प्लास्टिक की थैलियों सहित रोप दिया जाता है।  गोबर से बने गमलों का इस्तेमाल करने में आसान होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य के आंगनवाडी केन्द्रों में 3 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में कुपोषण एवं रक्तल्पता की कमी को रोकने के लिये प्रत्येकआंगनवाड़ी केन्द्रों में तीन माह तक हर बच

किसान विरोधी है भाजपा सरकार-प्रीतम सिंह

Image
डोईवाला सुगर मिल के गेट पर किसान संगठन द्वारा दलजीत सिंह के नेतृत्व में जिला किसान संगठन द्वारा चल रहे धरने को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र एवम राज्य में भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियो की निंदा की। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में देश का अन्नदाता किसान बदहाल परेशान हो गया है।उसे अपनी फसल का उचित दाम नही मिल रहा है। हजारो एकड़ फसल खराब हो गई है।किसान भाजपा सरकार की और टकटकी लगाए हुये है।लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत किसानों को नही मिल रही है।देशभर का किसान आंदोलन को मजबूर हो रहा है।भारत एक कृषि प्रधान देश है,प्रीतम सिंह ने कहा कि देश में किसानों की आत्महत्या से अभी तक अछूती देवभूमि उत्तराखण्ड को भी 16 जून, 2017 को जिला पिथौरागढ़ के बेरीनाग विकासखण्ड के डौल डूंगर गांव के  सुरेन्द्र सिंह की आत्महत्या से शर्मसार होना पड़ा है। उत्तराखण्ड की देवभूमि में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला आगे न बढ़े, राज्य का किसान जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उसके समाधान का रास्ता राज्य सरकार को यथाषीघ्र तलाशना होगा। हमारे राज्य मे मैदानी

उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त-ओडीएफ-देश में चौथा राज्य

Image
उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त-ओडीएफ-देश में चौथा राज्य बन चुका है। चालू वितीय वर्ष में उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्र को भी खुले मे शौच की प्रथा से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  एएमएन घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में उत्तराखण्ड राज्य के खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि 22 जून का दिन उत्तराखण्ड राज्य के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन एवं मील का पत्थर है। आज उत्तराखण्ड का ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ घोषित हुआ है। इस अवसर पर  राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य के शहरी क्षेत्र को भी चालू वितीय वर्ष में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कर दिया जाएगा। खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति अति आवश्यक है। खुले में शौच की आदतों से न केवल अनेक रोग पैदा होते है बल्कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव पर्यावरण तथा सभी प्राणियों पर पड़ता है। मुख्

देहरादनू जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Image
मानसी डियर पार्क को होने वाली आय का 50 प्रतिशत यहां रहने वाले प्राणियों के कल्याण के लिए व्यय किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मालसी डियर पार्क में निर्मित देहरादनू जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण के अवसर पर किया। पूर्व में यह 20 प्रतिशत था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आज अत्यन्त शुभ दिन है जहाॅं एक ओर खूबसूरत व प्राकृतिक वातावरण में बने, मालसी डियर पार्क में जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण किया गया वहीं राज्य के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से भी मुक्त घोषित किया गया है। हमने संकल्प लिया है कि चालू वितीय वर्ष में राज्य के नगरीय क्षेत्र को भी ओडीएफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मानसी डियर पार्क में जू विकसित किया गया है वह प्रशंसनीय है। इससे निश्चित रूप से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढे़गी।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  हरक सिंह रावत, विधायक  गणेश जोशी, उमेश शर्मा काऊ आदि भी उपस्थित थे। 

मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित की रोजा इफ्तार दावत

Image
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, अध्यक्षा, मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार दावत में शिरकत की। जिसमें मुस्लिम भाईयों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की। दावत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत करते हुए कहा कि रोज़े खुलवाने से खुदा बरकत देता हैं। उन्हाेंने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा लगभग कई वर्षो से भाई-चारा व सर्वधर्म सम्भव के लिए रोजा इफ्तार की दावत की देती रही है अब आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही है और सभी भाईयों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान के महीने को बरकतों से भरा हुआ बताते हैं उन्हांने कहा कि रोजेदारों का रोजा खुलवाना अपने आप एक बड़ा नेक काम है यह अल्लाह की नियामत हैं जिससे शरीर को संचालित करने की ऊर्जा प्राप्त होती है साथ ही उन्होने सभी से अमन शान्ति की अपील की व इफ्तारी से पूर्व काजी मुफती मौ0 ताहिर ने अमन चैन व विश्वशन्ति की दुआ की गई, जिसमें देश व राज्य की तरक्की व अमन-चैन के लिए भी दुआ की गयी।   रमजान का महीना पवित्रता बलिदान का संदेश भी देता है तथा इससे हिन्दू मु

शिल्पियों को टूल किट देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में एकीकृत हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिल्पियों को प्रोत्साहन हेतु इस योजनांतर्गत राज्य के 15 विकासखंडो के 15000 शिल्पियों को विभिन्न शिल्पों को तैयार किए जाने हेतु टूल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून ,उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल के 70 शिल्पियों को प्रतीक स्वरुप के विभिन्न शिल्पों के टूल किट उपलब्ध कराकर योजना का शुभारंभ किया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज का युवा स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है। स्वरोजगार के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ना है । स्वरोजगार से हमें स्वयं को संपन्न बनाना है। आज लोग खादी को बहुत पहनते हैं।  खादी को अब नया लुक दिया जा रहा है। यह अच्छा पहनावा है, साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम पहनावा है। उन्होंने कहा

जुलाई के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रपति का देहरादून दौरा

Image
जुलाई के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने सचिवालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। सुरक्षा एवं प्रोटोकाॅल को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पर एवं जी.टी.सी. पर स्वागत और विदाई की तैयारी को पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया। गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था भी की जाएगी।  आकस्मिकता को देखते हुए 24 घंटे डाॅक्टर, एम्बुलेंस, दवा, उपकरण की व्यवस्था की जाएगी।सचिव प्रोटोकाॅल निमंत्रण पत्र की व्यवस्था देखेंगे। समुचित व्यवस्था के लिए लाइजिंग अफसर तैनात किये जायेंगे। सम्बन्धित आवागमन से सम्बन्धित सड़कों को चुस्त-दुरस्त किया जायेगा। आशियाना में हाईटेक आॅफिस बनाया जाएगा। जहां टेलिफोन, वाई-फाई, ब्रांडबैन्ड, प्रिन्टर, स्कैनर की व्यवस्था की जायेगी। वाटर प्रूफ टैन्ट एवं साफ-सफाई पर विशेष बल देने को कहा गया।बैठक में ए.डी.जी. राम सिंह मीणा, अपर सचिव दीपम सेठ, अपर सचिव राजेश कुमार, डीएम एस.ए.मुरगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती मौजूद थे।