Posts

Showing posts from September 4, 2018

शासन तवज्जो नहीं दे रहा महाराज सत्संग में ध्यान लगाएं

Image
देहरादून- जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि सूबे के कबीना मंत्री सतपाल महाराज ने जब से सिंचाई विभाग का जिम्मा संभाला है तबसे डेढ़ साल के कार्यकाल में शासन के निकम्में व भ्रष्टा अधिकारियों ने विभागीय मंत्री को वर्कचार्ज व अन्य प्रकार से 30 से 35 वर्षों तक सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत्त सिंचाई कर्मचारियों की पेंशन मामले में  पत्रावली के दर्शन तक नहीं कराये, यानी महाराज को नहीं पता कि इन कर्मचारियों का मामला क्या है, तथा इस मामले में विभाग क्या कर रहा है आखिर मंत्री का फिर औचित्य ही क्या रह जाता हैं, सिंचाई कर्मचारियों के पेंशन मामले में डेढ़ साल में पत्रावली पर सुझाव या मत लेने की शासन ने नहीं उठाई जहमत. मुख्य सचिव,न्याय विभाग, महाधिवक्ता, वित्त सभी से ली गई राय, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों पर भी बरती गई उदासीनता, सेवानिवृत्त कर्मचारी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर,रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि न्यायालय के आदेशों को भी निष्प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने अप्रैल 2018 में सेवानिवृत्त लाभ विधेयक पास कर दिया...

फर्नीचर की दुकान में आग और फर्नीचर जलकर खाक

Image
देहरादून-डबराल फर्नीचर की दुकान में लगी आग दुकान सहारनपुर रोड निकट मातावाला बाग पर हैं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व फायर टैंकर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग से फर्नीचर जलकर खाक हो गये, तथा इसमें काम करने वाला विवेक कुमार पुत्र किशनलाल निवासी चन्दर नगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष आग की चपेट में आकर झुलस गया, इसको पुलिस द्वारा जनता की मदद से बाहर निकाला गया, इसको बचाने में अन्य दो लड़के भी हल्के झुलस गए । आग लगने के कारणों की जांच से पाया कि उक्त फर्नीचर शॉप के गोदाम में जहाँ पर तारपीन का तेल, वार्निश, व पेंट आदि अति ज्वलनशील रखे थे, गोदाम में अधिक मच्छर होने के कारण घायल विवेक द्वारा माचिस से मार्टिन कोयल जलाते समय  चिंगारी नीचे पड़े तारपिन के तेल पर गिरी और आग लगने से गोदाम में एकदम आग फेल गयी, विवेक को बाहर निकलने का भी मौका नही मिल सका, बमुश्किल विवेक को बाहर निकला गया, जिसको इलाज हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजा गया है, जिसका इलाज जारी है।

आप के प्रयासों से दरभंगा बस्ती में लगा मोबाईल टाॅयलेट

Image
देहरादून- कांग्रेस और बीजेपी के गढ़ में आम आदमी पार्टी  इंट्री करते ही कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले स्थानीय निवासियों की मांग को पूरा करते हुए उनके लिए शौचालय मुहैया करवाया जोकि स्थानीय विधायक धर्मपुर विनोद चमोली व दो बार के मेयर रहते हुए उन्होंने यह कार्य नहीं किया स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए और लम्बे समय से लक्खीबाग वार्ड अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय की कमी से जूझ रही दरभंगा बस्ती के निवासियों ने क्षेत्र में "मोबाईल शौचालय" स्थापित किये जाने पर आम आदमी पार्टीें की देहरादून जिला इकाई का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। पिछले लम्बे समय से लक्खीबाग क्षेत्र की दरभंगा बस्ती में सीवर लाईन न होने के कारण शौचालय की समस्या चली आ रही थी जिस कारण क्षेत्र की महिलायें व पुरूष घरों में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण निजी शौचालय में प्रतिदिन एक परिवार 30-40 रू शुल्क देकर शौच करता आ रहा था। क्षेत्र में निम्न व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग होने के कारण कई परिवार खुले में शौच करने को विवश थे। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद भी जनता की किसी ने कोई सुनवाई नहीं की।  दो...