Posts

Showing posts from May 14, 2020

शुक्रवार प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

Image
बदरीनाथ–आदि गुरू शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित रावल जी,  श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी एवं गाडूघड़ा( तेलकलश )  योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आज दिन में श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। रास्ते में इस बार लाम बगड़ एवं हनुमान चट्टी में देव डोलियों ने विश्राम नहीं किया नहीं इन स्थानों पर भंडारे आयोजित हुए। बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थान लीला ढूंगी में रावल द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।इस बार श्री बदरीनाथ  पुष्प सेवा समिति  ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ धाम को  फूलों से सजाया गया है। पांडुकेश्वर स्थित प्राचीन योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में प्रात: काल पूजा-अर्चना के पश्चात सभी देवडोलियों ने रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एवं  डिमरी पंचायत प्रतिनिधि, सीमित संख्या में  हकूकधारियों के साथ श्री बदरीनाथ धाम की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया।मास्क पहने गये। कम संख्या में बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दिये जाने के कारण देवस्थानम बोर्ड तथा सीमित संख्या में हकूकधारी बदरीनाथ धाम पहुंचे। कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े कम से क...

गर्भवती महिला को साथ ले पैदल ही निकाल पड़े बदायूँ

Image
देहरादून –   देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन समाप्ति की ओर हैं। और चौथे चरण में लॉक डाउन किस प्रकार से होगा यह किसी को नहीं पता हैं। लेकिन देहरादून या देश में कुछ अफवाहों का बाजार गर्म हैं। और लोग यही कह रहे हैं कि यह लॉक डाउन  कितने समय और महीनों तक रहेगा। इसलिए हमें अपने घर ही जाना हैं। हम कैसे भी रहे लेकिन अपने घर में रहेंगे। यह स्थिति देश के हर प्रदेश में है जिधर भी देखो उधर मजदूर सड़कों पर पैदल चला जा रहा हैं। लेकिन वह जिधर अपना रोजगार करता था वहां पर नहीं रुक रहा आज मुझे ऐसे ही कुछ व्यक्ति जोकि  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले लोगों का एक जत्था आज जीएमएस रोड से अपने परिवार जिनमें छोटे-छोटे  बच्चे के साथ साइकिल पर समान लाद कर निकल पड़े बदायूं के लिए इसी जत्थे में एक गर्भवती महिला जो पैदल सफर तय करने को मजबूर हुई वह अपनी इस अवस्था में पलायन करने को आखिर क्यों विवश हुई। यह लोग मुझे विधानसभा चौक से  हरिद्वार वाले रास्ते  पर मिले थे। जो पैदल चले जा रहे थे अपने घरों को  विधानसभा  चौक पर यह लोग पुल पर अपनी थकान मिटाने के लिए कुछ देर को ...