Posts

Showing posts from December 23, 2018

स्व अटल के जन्मदिन पर शुरू होगी अटल आयुष्मान योजना

Image
देहरादून–  उत्तराखंड राज्य के प्रणेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शुरू की जा रही यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। उनके निर्देश पर राज्य के सभी लोगों को निशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तमाम होमवर्क करते हुए योजना तैयार की गई है।  25 दिसम्बर को इसकी लाॅचिंग के साथ ही प्रदेश वासियों को बङी राहत मिलेगी। भारत कीें आर्थिक सामाजिक एवं जातीय जनगणना 2011 में चयनित लभग 10 करोड परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  प्रारम्भ की गयी।  इस जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के लगभग 5.37 लाख परिवारों को चिन्ह्ति किया गया  जिन्हें प्रतिपरिवार पांच लाख रूपये तक प्रतिवर्श की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं उपचार देने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना  के दायरे को बढाते हुये...

जिंदगी से जंग हरी बेटी

Image
नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया है और  कहां की सरकार पीड़ित परिजन के साथ है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग में जिंदा जलाई गई छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम B.Sc. की छात्रा  जो एक बहशी द्वारा पिछले रविवार को जिंदा जलाई गई थी ने आज  सात दिन तक मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गई। छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक के मौसा ने  बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई। आपको याद ही होगा कि छात्रा  गत रविवार को प्रायोगिक  परीक्षा देकर लौट रही थी, उसी समय रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, और फिर छात्रा के विरोध करने पर आरोपी दरिंदे ने उस पर पैट्रौल छिड़क कर आग लगा दी ।छात्रा बीते 7 दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। इस दौरान  लड़की 70 प्रतिशत जल गई थी।छात्रा को पहले इल...