Posts

Showing posts from April 3, 2019

पूर्व मेजर जनरल सहित सैन्य अधिकारी भाजपा में हुए शामिल

Image
देहरादून– भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर मेजर जनरल सहित 9 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ भाजपा की सदस्यता ली, जबकि एक पूर्व मेजर जनरल ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा की । भारतीय जनता प्रदेश कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भाजपा परिवार में सम्मिलित किया । भाजपा परिवार में सम्मिलित होने वाले पूर्व सैन्य अधिकारियों में मेजर जनरल सम्मी सब्बरवाल, ब्रिगेडियर के.जी. बहल, कर्नल आर.के. आर्य, कर्नल बी.एम. थापा, कर्नल  सतीश चंद्र शर्मा,डॉ. कर्नल विमल राय शर्मा, होंनेरी कैप्टन ओम प्रकाश खत्री, सूबेदार मेजर सूरत सिंह नेगी, सूबेदार कृष्ण कुमार गुरुंग ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जबकि पूर्व मेजर जनरल ओ पी सब्बरवाल नें अपना समर्थन देने की घोषणा की । इस अवसर पर कैंट विधानसभा से 2017 में बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नूपुर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नव निर्...

प्रीतम सिंह की ताबड़ तोड़ जन सभाएं

Image
देहरादून–जैसे-जैसे मतदान दिन करीब आ रहे हैं उत्तराखंड के सभी उम्मीदवारों ने अपनी जनसभाएं और रैलियों का अंबार लगा दिया है एक-एक दिन में 20 से 30 छोटी-छोटी जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस  के टिहरी से लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने की विधानसभा विकासनगर क्षेत्र में ताबड़ तोड़ जन सभाएं की इन जनसभाओं में सबसे पहले उन्होंने ढाकी से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया उसके बाद छरबा, बरोटीवाला, केदारवाला,रूद्रपुर,लांघा में प्रचार करते हुए मेहुँवाला में आयोजित चुनावी सभा में शिरकत की फिर बाड़वाला में चुनावी जनसभा के माध्यम से कटापत्थर, बावनधार, भलेज़, देवथला, हडोवाला, चिलियों, डुमेट, अम्बाड़ी व अन्य गांवों के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। जनसभा के दौरान क्षेत्र के मामराज चौधरी, रमेश शर्मा, दिनेश कंडवाल सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।तो वही विकासनगर के बुलाकीवाला में चुनावी सभा में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। तत्पश्चात उन्होंने पश्चिम वाला में अपनी  जनसभा  में शिरकत करते हुए लोगों से अपील की है कि  वह कांग्रेस ...