पूर्व मेजर जनरल सहित सैन्य अधिकारी भाजपा में हुए शामिल
देहरादून– भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर मेजर जनरल सहित 9 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ भाजपा की सदस्यता ली, जबकि एक पूर्व मेजर जनरल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा की । भारतीय जनता प्रदेश कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भाजपा परिवार में सम्मिलित किया । भाजपा परिवार में सम्मिलित होने वाले पूर्व सैन्य अधिकारियों में मेजर जनरल सम्मी सब्बरवाल, ब्रिगेडियर के.जी. बहल, कर्नल आर.के. आर्य, कर्नल बी.एम. थापा, कर्नल सतीश चंद्र शर्मा,डॉ. कर्नल विमल राय शर्मा, होंनेरी कैप्टन ओम प्रकाश खत्री, सूबेदार मेजर सूरत सिंह नेगी, सूबेदार कृष्ण कुमार गुरुंग ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जबकि पूर्व मेजर जनरल ओ पी सब्बरवाल नें अपना समर्थन देने की घोषणा की । इस अवसर पर कैंट विधानसभा से 2017 में बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नूपुर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नव निर्...