Posts

Showing posts from January, 2020

ट्रक व मैक्स जीप की भिड़ंत में सात घायल

Image
डोईवाला–डोईवाला को सूचना मिली कि लच्छीवाला फ्लाईओवर पर एक ट्रक PB 23 M 7381 व मैक्स जीप UK11TAo569 की भिड़ंत हो गई है, जिसमें मैक्स सवार के कुछ व्यक्ति घायल हो गए हैं। इस सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाना डोईवाला पर लाकर खड़ा किया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायलों के  नाम व पता सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र एम0एस0 रावत नि0-  ग्राम दुगली, पोस्ट बर्नोली, जिला चमोली, उम्र 65 वर्ष।केदार सिंह रावत पुत्र आलम सिंह रावत उम्र 62 वर्ष,गब्बर सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी उम्र 58 साल, राकेश सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह निवासी कर्णप्रयाग चमोली नॉटी उम्र-30 वर्ष, (चालक) जोहर सिंह पुत्र  पूर्ण सिंह, निवासी चोरसेन चमोली, उम्र 52 वर्ष, दलीप सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल उम्र 60 वर्ष। नीता बिष्ट पुत्री जोध सिंह, नि0- जोशीमठ, चमोली, उम्र 15 वर्ष।

बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी

Image
 विकासनगर–  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के द्वारा पुलिस टीमें गठित कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नशे की रोकथाम एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में रवाना की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर पर बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हरिपुर ढकरानी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नाम और पता कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी पार्वती भवन, नई बस्ती खड़खड़ी, जनपद हरिद्वार, उम्र लगभग 46 वर्ष। वहीं क्लेमेनटाउन थाने  ने सर्च अभियान चलाकर तीन वारंटी  गिरफ्तार को वारन्टी जुमेखान पुत्र असलम निवासी बड़ा भारूवाला थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून  व रूक्या पत्नी जूमेखान को वाद स.- 588/18 धारा 323,506 भा द वी व अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र सकूर अहमद निवासी ओगाल भट्टा, थाना क्लेक्लेमेनटउन को. वाद संख्या -73/14/ धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में अभियुक्त के घर  से गिरफ्तार किया गया ।

स्कॉर्पियो खाई में गिरी दो घायल

Image
देहरादून–एसडीआरएफ पोस्ट चकराता  को  थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई कि  कि कोरबा मैं एक वाहन गिरने की सूचना हैं। इस सूचना पर एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी  तत्काल ही टीम सहित मोके को रवाना हुए । घटना स्थल में एक स्कॉर्पियो वाहन UK07 W 3314  खाई में दुर्घटना ग्रस्त  हुई जिसमें 2 सवार अफजाल हुसैन पुत्र इरशाद अहमद उम्र 36 वर्ष हरबर्टपुर, गुलनाज w/ oअफजाल हुसैन  उम्र 32,जिसमे एक पुरुष और एक महिला यात्री सवार थे  पुरुष में सामान्य एवम महिला में  गम्भीर चोटें लगी थी , एस डी आर एफ घायलों को सकुशल सड़क मार्ग में  लाया गया एवम 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल भेजा गया, एस डी आर एफ टीम के द्वारा सम्भावित क्षेत्र में  अतरिक्त सर्चिंग भी की गई ,किसी अन्य सवार के कोई संकेत प्राप्त न होने  पर सर्चिंग समाप्त की गई । 

अधिकारियों को व्यवहार कुशल व दुःखियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में उत्तराखण्ड सिविल एवं राज्याधीन सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों के बैच ने शिष्टाचार भेंट की। 48 अधिकारियों का यह दल अभी ए.टी.आई नैनीताल में तीन माह का आधारभूत(फाउण्डेशन) प्रशिक्षण ले रहा है। इन अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, जेल अधीक्षक, सहायक नगर आयुक्त, सहायक आयुक्त(कर) आदि सेवाओं के अधिकारी सम्मिलित हैं।  राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करनी चाहिये। प्रशिक्षु अधिकारी के एक प्रश्न के उत्तर में राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों को राजनैतिक नेतृत्व के साथ ताल-मेल बनाकर कार्य करना चाहिये लेकिन कभी किसी के अनैतिक दबाव में नहीं आना चाहिये। अपने दायित्वों का नियमों-कानूनों के अधीन जनहित की भावना को सर्वोपरि रखते हुए पालन करना चाहिए। अधिकारियों को व्यवहार कुशल तथा गरीबों-दुःखियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने महिला अधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करें तथा उनकी आवाज बनें। राज्यपाल

हिमालयवासी पर्यावरण और जल बचाकर पूरे देश की सेवा करते हैं

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हिमालय देश को अमूल्य पर्यावरणीय सेवाएं दे रहा है। हिमालय का संरक्षण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। विकास और संरक्षण एकतरफा नहीं होना चाहिये, हिमालयवासी पर्यावरण और जल बचाकर पूरे देश की सेवा करते हैं इसीलिये इसके बदले में स्थानीय निवासियों की चिन्ता करनी होगी। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के संसाधनों को संरक्षित रखते हुए यहाँ की महिलाओं, किसानों, युवाओं की आजीविका और उनकी समृद्वि की राह निकालनी जरूरी है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आयोजित ‘‘हिम संवाद’’ कार्यक्रम के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। सेवा इन्टरनेशनल संस्था द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित ‘‘सत्त विकास लक्ष्यों’’ में हिमालयी दृष्टिकोण पर विचार मंथन हेतु यह दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। राज्यपाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की प्रमुख भूमिका है। हमें यह भी ध्यान देना होगा कि हिमालयी क्षेत्रों में महिलाओं को कैसे परिवर्तन का वाहक बनाया जाय। यहाँ की महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों क

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ महापंचायत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन दिया

Image
नई दिल्ली– सरकार के द्वारा गठन किया गया देवस्थानम बोर्ड  के बाद से ही प्रदेश में चारधाम के पुजारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। और इसी कड़ी में देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर महापंचायत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने यहां जारी बयान में कहा कि महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने जगत प्रकाश नड्डा को बताया कि राज्य सरकार ने  तीर्थ पुरोहितों एवं इन मंदिरों से जुड़े हक हकूक धारियों से कोई वार्ता नहीं की । उन्होंने बताया  कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को चार पेज का ज्ञापन दिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वे इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे ।इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी से उनके दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात कर देवस्थानम बोर्ड गठन के बारे में जानकारी दी। डा जोशी ने कहा कि वे इस बारे में जानकारी मालूम करेंगे

चार ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
विकासनगर–   मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त  व्यक्तियों को चिन्हित कर  उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को मुस्लिम बस्ती के पीछे खाली मैदान से  4.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ पर अभियुक्त मनमोहन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी वार्ड no 5 रामबाग हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 27 वर्ष द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई गई मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

30 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

Image
 नरेंद्र नगर – बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष   बृहस्पतिवार 30 अप्रैल प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। गाडू घड़ा(तेल कलश) यात्रा का दिन 18 अप्रैल निश्चय हुआ।  राजमहल में आयोजित  समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं मंदिर समिति सदस्यगणों सहित चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ की उपस्थिति में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी गाडू घड़ा लेकर राजमहल पहुंचे। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित  मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी  बी.डी. सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क एएस नेगी, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी आदि मौजूद रहे।

सचिवालय संघ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे

Image
 देहरादून-उत्तराखंड सचिवालय संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय के अंदर धरना पर बैठे और प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि संघ लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर शासन के साथ वार्ता कर रहे हैं। लेकिन अभी तक  कोई सकारात्मक फैसला अधिकारियों की तरफ से नहीं लिया गया हैं। सचिवालय संघ की मुख्य मांग है कि सचिवालय भत्ता देने की जिसका निर्देश दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बैठक में दिया गया था वह भी आज तक लागू नहीं किया गया ऐसे में अब सचिवालय संघ   आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर है।धरना प्रदर्शन के बाद कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होगा। 

देखिए वीडियो - तेज रफ्तार बाइक सवार की कार से भिड़ंत

देहरादून–बलेनो कार no . DL 3ccr.3462 और केटीएम मोटरसाइकिल नंबर यूके 04 वी 5899 का मोड़ पर आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई थी। यह एक्सीडेंट 27 जनवरी 2020 को 4.00 बजे शाम को थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोलूखेत से डेढ किलोमीटर नीचे देहरादून की तरफ हुआ था,  जिसमें एक बाइक सवार व एक कार की भिड़ंत हो गई थी बाइक सवार मसूरी से देहरादून की ओर आ रहा था जबकि कार सवार देहरादून से मसूरी की तरफ जा रहा था।  इस दुर्घटना में बाइक सवार अबुल पुत्र अकरम निवासी आईटी पार्क सोसाइटी, देहरादून मामूली रूप से घायल हुआ था, जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भिजवा दिया गया था। घायल के परिजनों को मौके से सूचना दे दी गई थी, जो अस्पताल पहुँच गए थे। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे,  दोनों पक्षों द्वारा उक्त संबंध में आपस में सुलह नामा कर लिया गया था, थाने पर उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

नागालैण्ड के स्कूली छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में 14 बटालियन आसाम राईफल्स के सहयोग से ‘‘राष्ट्रीय सद्भावना भ्रमण’’ पर आए नागालैण्ड राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से 20 स्कूली छात्रों के दल ने भेंट की। ये सभी छात्र नागालैण्ड के अंगामी व जिमनेगम जनजाति समुदाय से थे। इनमें अधिकतर छात्र आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवारों के बच्चे हैं। 14 बटालियन आसाम राईफल्स के सहयोग से इन स्कूली छात्रों को 20 जनवरी से 31 जनवरी, 2020 तक कोहिमा से दिल्ली, देहरादून व मसूरी के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, पर्यटक स्थलों आदि का भ्रमण करवाया जा रहा है।         राज्यपाल  ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा सीमान्त क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सद्भावना भ्रमण करावाना सराहनीय पहल है। इससे देश के सीमान्त क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। राज्यपाल ने बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने सेना के अधिकारियों से कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चें को भारतीय सेना में आने के लिए अधिक से अधिक प्रे

बसंत पंचमी को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी

Image
गोपेश्वर–श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल 29 जनवरी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजदरबार नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी। 9.30 बजे प्रात: से राज दरबार में कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु कार्यक्रम शुरू होगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति न कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु तैयारियों में जुटी हुई है।समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह द्वारा कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु  राजदरबार नरेन्द्र नगर में आयोजित होने वाले धार्मिक समारोह की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किये है। श्री नृसिंह मंदिर में  26 जनवरी गाडू घड़ा  पूजन के पश्चात श्री योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर रवाना हुआ था।कल 27 जनवरी गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचा। आज 28 जनवरी शांयकाल डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा लेकर  मंदिर समिति के चंद्रभागा विश्राम गृह ऋषिकेश पहुंचेगे। कल 29 जनवरी बसंत पंचमी  प्रातः गाडू घड़ा राज दरबार नरेन्द्र नगर पहुंचेगा।विधिविधान एवं पंचांग गणना पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की ति

ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की सम्भावना

Image
देहरादून –अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया हैं। कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ जनपदो में 300 मीटर और उससे अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की सम्भावना के अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्धार और उधमसिंहनगर  सहित कुछ स्थानों विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। आपदा की स्थिति में सूचना जनपद आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष न0 0135-2726066 एवे टोलफ्री न0 1077 पर दें। उन्होंने आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहते हुए अपने मोबाईल फोन सक्रिय रखने तथा जनपद स्तरीय सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण की स्थिति बनाये रखने, आपदा व दुर्घटना की स्थिति  में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करने, एनएच, लो.नि.वि, पीएमजीएसवाई, सीपीडब्लूडी आदि विभागों को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्क

पुष्प प्रदर्शनी में जनता फूलों कर सकेंगे दो दिन दीदार

Image
 देहरादून – इस वर्ष पुष्प प्रदर्शनी में आम लोगों को अधिक समय प्रदान करने के उद्देश्य से राज्यपाल ने इसका उद्घाटन कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आयोजित करने के निर्देश दिये जिससे 11 बजे से आम जनता प्रदर्शनी का लाभ उठा सके। नयी समय अवधि से पहले के लगभग डेढ़ दिन की अपेक्षा अब लोगों को पूरे दो दिन प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।   यह निर्णय राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। पुष्प प्रदर्शनी में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड की कोई विशिष्ट वनस्पति/पुष्प प्रजाति पर पोस्टल कवर जारी करने का निर्णय लिया गया। हर वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वसंतोत्सव इस वर्ष 14-15 मार्च, 2020 को आयोजित होगी।  इस वर्ष प्रदर्शनी में लगभग दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है। राज्यपाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी पुष्प उत्पादकों के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण एवं हस्तशिल्प की दृष्टि से भी लाभदायक होनी चाहिये। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में पुष्प उत्पादन को प्रोत्साहन मिलना चाहिये। प्रदर्शनी देखने आने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाय। वाहनों की पार्किंग साफ-सफाई, पेयजल,

एसडीआरएफ की सतर्क निगाहें घायल का किया रेस्क्यू

Image
श्रीनगर--एस डी आर एफ पोस्ट  रतूड़ा  से सात सदस्य मासिक सम्मेलन के लिए  जोलीग्रांट आ रहे थे। मलेथा श्रीनगर पुल के करीब जवानों को करीब  30 मीटर  गहरी खाई में एक दुर्घटना ग्रस्त स्कूटी नजर आई।घायल महिला की पहचान पूजा असवाल पत्नी आनंद सिंह ग्राम मुंडोली टिहरी गढ़वाल की हैं। एस डी आर एफ इंचार्ज हेडकांस्टेबल भगत सिंह द्वारा आसपास देखा तो गदेरे में एक महिला जो अत्यंत घायल थी नजर आई टीम तत्काल ही वहां पहुंची एवमं महिला को जिसके हाथ एवमं पैर में चोटें लगी थी। पूजा असवाल को तत्काल सड़क मार्ग में लाया गया, एवम स्वयं के वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय श्रीनगर ले गए।  महिला अपने मायके से मुंडोली आ रही थी ।

मुख्यमंत्री ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनियों को सम्मानित किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत  ने सभी प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। संविधान निर्मात्री समिति, स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले  एवं देश की एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने उनको श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पाँच वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनियों एवं उनके आश्रितों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र राव

दो किलो गांजा पत्ती के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–सहसपुर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त की रोकथाम के लिए पुलिस टीम गस्त करते हुये फार्मासिटी होते हुये जैसे ही लेवर चौक के पास पहुंची तो पुरानी चौकी तिराहे की ओर से फार्मासिटी रोड पर लेवर चौक की तरफ के व्यक्ति जिसके दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक का लाल पीले रंग धारीदार थैला पकडे आता दिखाई दिया। उस व्यक्ति की नजर पुलिस टीम पर पडी तो वह सकपकाकर पीछे मुडकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा 20-25 कदमों की दूरी पर पकड लिया । जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हीरा पुत्र भागदेव निवासी सुरागोर्धन पट्टी थाना गायघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार उम्र 22 वर्ष शिवनगर बस्ती सेलाकुई बताया। जिसकी तलाशी ली तो इसके पास से 02 कि0ग्रा0 गांजा पत्ती बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग पच्चीस हजार रू0 है।जिसके विरूद् थाना सहसपुर पर N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक-राज्यपाल

Image
 देहरादून –राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नए युवा मतदाताओं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों एवं संस्थानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।    राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व स्कूली बच्चों को मताधिकार प्रयोग की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित काॅफी टेबल बुक तथा वर्ष 2020 कलैण्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जागरूक मतदाता धर्म, जाति, सम्प्रदाय, भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। देश की उन्नति व विकास के लिए सभी स्तरों पर ईमानदार, कर्मठ, कुशल एवं स्वच्छ छवि के जन-प्रतिनिधि चुने जाने आवश्यक है। इस कार्य की सफलता के लिए मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक है।   राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि उ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया मेरी यात्रा एप्प का शुभारम्भ

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मेरी यात्रा एप्प का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान   मुख्यमंत्री द्वारा  एप्प की विशेषताओं ओर आवश्यकता पर चर्चा की एवमं इस कार्य के लिए सजंय गुंज्याल एसडीआरएफ महानिरीक्षक एवम तृप्ति भट्ट सेनानायक एसडीआरएफ की सराहना की ।मुख्यमंत्री द्वारा अपने  भाषण के  दौरान सीमांत एवमं आपदा के प्रति सवेदनशील  प्रदेश में विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में एप्प के माध्यम से होने  वाली सुविधाओं  एवमं पर्यटन को होने वाले लाभ बताए साथ ही अपने संकेतात्मक आदेश पर अतिशीघ्र एवम अल्प बजट पर तैयार इस कदम की प्रशंसा की।  एप्प  के माध्यम से ट्रेकर्स पर्वतारोहियों एवम  पर्यटकों के किसी पथ भटकाव या लापता होने की दशा आसानी से ट्रेक करने एवमं ऑफ लाइन कार्य करने की विशेषता की जानकारी दी। साथ ही  मात्र 2 लाख 40 हजार की धनराशि में  बहुमुखी विशेषताओं वाली एप्प  को आपदा से बचाव  के रूप में मील का पत्थर बताया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा  बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में एवमं  आपदा प्रबंधन उत्तराखंड  द्वारा प्रदत्त बजट एवमं

कार्य दिवस पर ट्रैफिक प्लान का ट्रायल रही सड़क जाम

Image
 देहरादून – दून शहर में शुरू हुआ कार्य दिवस पर ट्रैफिक प्लान का ट्रायल,नये प्लान को लेकर पुलिस ने बंद की कई सड़कें सुबह जब लोग  आपने  कार्यालय के लिए निकले तो सारी सड़कों पर जाम ही जाम नजर आया ऑफिस जाने वालों के लिए तो बड़ी समस्या पैदा हो गई थी जो लोग सचिवालय के लिए आ रहे थे वह सर्वे चौक घंटाघर की तरफ जाम में फंसे रहे। और उनको जाम मे रहने की वजह  टाइम भी निकल गया वही ऑफिसों में जाना था लेकिन सड़क पर जाम की वजह से वह सड़क पर ही खड़े रह गए और ऑफिस का टाइम भी निकल गया अब दिन में जब स्कूलों की छुट्टी होगी तो ट्रैफिक का क्या हाल होगा यह पुलिस वाले बेहतर जानते लेकिन कुल मिलाकर आज शहर की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। चारों तरफ गाड़ियों का अंबार लगा हुआ है गाड़ियां चल नहीं रेंग रही है और पुलिस वाले मूकदर्शक बने सड़क पर गाड़ियों को हांक करें हैं।

एस डी आर एफ ने किया सभी पोस्टों में मॉक ड्रिल

Image
देहरादून – एसडीआरएफ द्वारा अपनी  कार्य दक्षता  में गुणात्मक सुधार,एवमं रेस्कयू  समय मे न्यूनता लाने के लिए प्रदेश में स्थित सभी पोस्टों में मॉक ड्रिल किया गया एसडीआरएफ की सभी टीमों को एसडीआरएफ कंट्रोल रूम जोलीग्रांट  से सड़क दुर्घटना, भूकम्प एवम भूस्खलन  , जैसे विभिन्न काल्पनिक घटना की सूचना प्रेषित की गई एवमं  तत्काल ही घटना स्थल में पहुंच कर  रेस्कयू अभियान चलाया गया।  वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तैनात हैं।जिनके द्वारा अनेक रेस्कयू अभियानो को अंजाम दिया जाता हैं। अधिकांश मामलों में आपदा का स्वरूप भूस्खलन,जल एवमं सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।   जहां एसडीआरएफ फ्लड टीम द्वारा  ऋषिकेश एवम नैनीताल में  जल दुर्घटना की मॉक ड्रिल सम्पन्न की वहीं अन्य टीमों के द्वारा भूकम्प, भूस्खलन एवम सड़क दुर्घटनाओं की मॉक ड्रिल  सम्पन्न की। एसडीआरएफ टीमों के द्वारा जहां भूकम्प जैसी  आपदा में इंस्राज मार्किंग के साथ ही लाइन सर्च सर्च एवम हेलिंग सर्चिंग विधि का प्रयोग किया, वहीं सड़क दुर्घटनाओं की ड्रिल में कटिंग उपकरण आर आर शा, बुलेट चेन शा ,रेम स

पुलिस ने चोरी के 10 वाहन बरामद किया

Image
देहरादून –राजकुमार थापा द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी 2020 को उनकी स्कूटी मंदिर महिंद्रा शोरूम के पास खड़ी थी, जहां से चोरी हो गई है।  उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 22 /20 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया,थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में हो रही दो पहिया वाहन की चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने एवं घटनाओं के रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया एवं क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए एवं पुराने वाहन चोरों का सत्यापन किया गया व आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए।  पुलिस घटना के प्रयास में अनावरण के लिए प्रयासरत थी कि 21 जनवरी 2020 को जरिए मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि वाहन को चुराने वाला अभियुक्त इस समय शहर में धारा क्षेत्र में घूम रहा है, जिस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को पकड़ा गया,  जिसके पास से चोरी का वाहन बरामद हुआ, जिसे थाना न

नाबालिग को दिल्ली से बरामद किया गया

Image
 रानीपोखरी– एक आदमी के द्वारा रानीपोखरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष, घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 05/2020 धारा 363 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान गुमशुदा की कॉल डिटेल, स्कूल में पड़ने वाले दोस्तो एवं सीसीटीवी कैमरे की मदद से ज्ञात हुआ कि गुमशुदा को एक दिल्ली निवासी लड़का ऋषिकेश से बस में बैठाकर दिल्ली ले गया है। मामले की गंभीरता एवं गुमशुदा नाबालिग होने की दशा में तत्काल गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में  अभियुक्त रवि पुत्र सुरेश चंद निवासी संजय अमर कॉलोनी दिल्ली, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह गुमशुदा को जानता है तथा वह उसका रिश्तेदार है।  रिश्तेदार होने के कारण उसके घर उसका आना-जाना था। 17 तारीख को अभियुक्त द्वारा उसे बस अड्डे ऋषिकेश पर बुलाया व वह पहले ही वहां आ

अपने घर की छतों का उपयोग ऊर्जा उत्पादन के लिए करें

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री ने किया ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर फेस 02 योजना एवं एकीकृत रूफ टॉप पोर्टल का शुभारंभ  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित सभागार में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर फेस 02 योजना एवं एकीकृत रूफ टॉप पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने देश में गांधीनगर के साथ ही देहरादून को भी ग्रीन सिटी के रूप में चिन्हित् किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के प्रसार तथा पर्यटन प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए मददगार बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन पर ध्यान दिया जा रहा है। हरिद्वार एवं देहरादून स्थित सरकारी भवनों से इसकी शुरूआत की गई हैं। इससे 2.75 मेगावॉट विद्युत का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले उपायों तथा वैकल्पिक ऊर्जा के प्रति ध्यान देने से पर्यावरण को सरंक्षित करने में मदद मिलेगी। हमारे शुद्व पर्यावरण का ही प्रतिफल है कि प्रदेश में पर्यटकों के आवागमन में 36 प्रतिशत की वृद्वि हुई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपनी छतों

ऑपरेशन स्माईल टीम ने 62 वर्ष के वृद्ध को परिजनों के सुपुर्द किया

Image
टिहरी–ऑपरेशन स्माइल टीम 2 जनपद टिहरी गढवाल द्वारा राधेश्याम पुत्र मामचंद निवासी ग्राम कटिया थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 62 वर्ष जो ऋषिकेश बस अड्डा के पास लावारिस हालात में तीन दिनों से घूम रहा था जिसे ऑपरेशन स्माइल टीम में तैनात  सुनील कुमार द्वारा प्रेम से विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उपरोक्त व्यक्ति ने बताया कि वह दो तीन दिन से ठंड में बस अड्डे की टीन सैड में रह रहा हैं। मैं राधेश्याम के घर से बिना बताए ऋषिकेश आ गए था मेरा पर्स कही निकल गया था मेरे पास किराए व खाने के लिये पैसे नही है और ना ही मेरे पास घर वालो के फ़ोन नम्बर है ओर न ही किसी रिश्तेदार का नंबर है अगर आप मुझे मेरे घर छुडवा दो तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा इस सूचना पर उपरोक्त व्यक्ति के थाने का नम्बर गूगल पर सर्च कर सम्बंधित थाने का no - 9454404070 से सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति के ग्राम प्रधान के नम्बर 9027232441 ने उसके पुत्र शिवकुमार जिसका नम्बर 7466846174 से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी है और गलती से घर से चले गए थे *अभी रात में हम लोग नही आ सकते आप इन्हें खड़खड़ी हरिद्वार में मेर

जाफरान के साथ एक गिरफ्तार

Image
रायवाला– थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा गठित टीम द्वारा स्थान शिव चौक प्रतीत नगर से 10-12 कदम आगे सैनिक कॉलोनी से एक अभियुक्त जय सिंह पुत्र धन सिंह नि0- बीईजी कैम्प रोड़ रायवाला देहरादून को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रायवाला पर अभयुक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 12/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नशीले कैप्सूल ,स्मैक,शराब की तस्करी में लिप्त युवा

Image
देहरादून – देहरादून में लगातार बढ़ रहे नशे की बिक्री पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। और देखा जाए तो यह तस्कर 20 साल से 35 साल के बीच के युवा है जो तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। अभी तक जितने भी अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है लगभग सभी इसी उम्र के बीच के हैं। तो वहीं प्रदेश में चेक पोस्टों में चेकिंग ठीक से नहीं होने के कारण से तस्कर आसानी से अपना सामान देहरादून में ले आते हैं। जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान में पुलिस अलग-अलग  टीम बनाकर सुबह-शाम लगातार चेकिंग अभियान व संभावित क्षेत्रों में दबिश देती हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कबाड़ी बाजार ब्राह्मण वाला के पास से नितिन उर्फ नाटू पुत्र लॉरेंस ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर उम्र 23 वर्ष को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक कट्टे में 35 डिब्बे नशीले कैप्सूल कुल 7000 कैप्सूल जोकि  दून मे   प्रतिबंधित हैं। जिसका मौके पर अभियुक्त के पास कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए इस अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया पूछताछ मै अभियुक्त  द्वारा बताया कि मैं  यह कैप्सूल  उत्तर प्रद

आईएएस ने दी अपनी -अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को

Image
देहरादून–आईएएस वीक की बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि नवम्बर में राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। उत्तराखण्ड ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। गवर्नेंस इंडेक्स में उत्तराखण्ड हिमालयी व पर्वतीय राज्यों में दूसरे स्थान हैं। जबकि आँल इण्डिया रैंकिंग में 10 वें स्थान पर है। हमें इस रैंकिंग में और सुधार करने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य प्र्यटकों को आकर्षित करता है। परंतु प्रमुख मार्गों व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। सरकार भी कूड़ा निस्तारण व आधुनिक शौचालयों की व्यवस्था को प्राथमिकता दे रही है। कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी इनोवेटिव काम की शुरूआत हुई है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी इनमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नवाचार के प्रोजेक्ट सीएसआर पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही

सचिन उपाध्याय के विरुद्ध गैर जमानती वारंट

Image
 देहरादून – कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के  भाई सचिन उपाध्याय  के खिलाफ  राजपुर थाने में  मुकदमा पंजीकृत किया जो अपराध संख्या 24 /17 धारा 420 467 468 471 504 120b भादवी बनाम सचिन उपाध्याय की विवेचना के क्रम में अभियुक्त सचिन उपाध्याय उम्र 42 वर्ष पुत्र पी डी उपाध्याय निवासी एसएन विला ग्राम चाल अंग थाना राजपुर देहरादून के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने के पश्चात न्यायालय से अभियुक्त सचिन उपाध्याय के विरुद्ध गैर जमानती वारंट प्राप्त किया गया।गैर जमानती वारंट की तमिल के क्रम में अभियुक्त सचिन उपाध्याय को थाना राजपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया गया हैं।

घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार

Image
देहरादून – जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर थाना पटेलनगर पुलिस के द्वारा  देव ऋषि कॉलोनी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों को रिफिलिंग कर गैस की चोरी करते हुए। अभियुक्त वसीर आलम पुत्र सलीम खान निवासी 354 ग्राम छपार तहसील व जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी देव ऋषि एनक्लेव उम्र 35 वर्ष, वसीर की दुकान से तीन रिफलिंग उपकरण व भारत गैस 1 सिलेंडर ,02 इंडियन गैस सिलेंडर ,01 एच पी गैस सिलेंडर वं 02 छोटे सिलेंडर मय रिफलिंग उपकरण और रियाज खान की दुकान से 2 इंडियन सिलेंडर 03 भारत गैस सिलेंडर व 02 छोटे सिलेंडर मय रिफलिंग उपकरण को छोटे-बड़े कुल 13 सिलेंडरों मैं रिफलिंग  उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर धारा 3/ 7 ई0सी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

दून में हर दूसरे दिन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

Image
 विकासनगर – देहरादून में हर दूसरे दिन स्मैक तस्करों की धरपकड़ पुलिस कर रही है लेकिन हर दूसरे दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। स्मैक तस्कर आखिर किधर से आ रहे हैं। क्या यह पुलिस की विफलता नहीं हैं। कुकुरमुत्ता की तरह से उग रहे तस्करों पर पुलिस की नकेल नहीं कस रही हैं। जबकि शनिवार को पुलिस ने विकासनगर 50.50gm स्मैक पकड़ी थी। आज रविवार को चौकी  हरबर्टपुर पुलिस ने  सहारनपुर रोड से एक नशा तस्कर सूरज चमोली पुत्र हरि प्रसाद चमोली  निवासी अतुल वाला  तिरुपति एनक्लेव  थाना रायपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष से 6.73 gm. तथा चौकी कुलाल क्षेत्र  मैं आसन बैराज के पास से  एक नशा तस्कर असलम पुत्र सरवर अली निवासी ग्राम भीमा वाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष से  8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। दोनों से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹ 75 हजार हैं।पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को मिर्जापुर सहारनपुर से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा

रहिए सावधान इन साइबर क्रिमिनल से जो ठगी करने में है माहिर

Image
देहरादून – आप भी रहिए सावधान अगर आपको फोन आता है कि आपने कोई इनाम जीता हैं। या गाड़ी जीती है तो रहिए सावधान इन साइबर क्रिमिनल से जो ठगी करने में है माहिर एस टी एफ ने ऐसे ही दो विदेशी साइबर क्रिमिनल को पकड़ा हैं। साईबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए नित नये-नये तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक प्रकरण देहरादून में हुआ प्रदीप कुमार जयसवाल के साथ विदेश से उपहार में 1900 EURO भेजने के नाम पर विभिन्न टैक्स के नाम पर रूपये 01 करोड़ 12 लाख 64 हजार विभिन्न बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। ऐसे ही एक प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी शिकायत पर थाना साईबर क्राईम पर 12-दिसम्बर 2019 को मु0अ0सं0  21/19 पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के सुपूर्द की गयी।पुलिस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना में अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो की जानकारी प्राप्त की गयी तथा बैंक खातो का विश्लेषण किया गया तो उन बैंक खातों से धनराशि दिल्ली के विभिन्न स्थानों से निकाली जानी पायी गयी। सम्बन्धित बैंक खातो की सीसीटीवी प्राप्त की गयी तो उन फुटेज में नाईजीरियन एवं एक अन्

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
विकासनगर – देहरादून में नशे के प्रति बड़ी तस्करी को पुलिस हर दूसरे तीसरे दिन पकड़ रही हैं। लेकिन फिर भी नशे की कई प्रकार की खेप देहरादून में आए दिन मिल ही जाती हैं।विकासनगर की चौकी बाजार पुलिस ने एक नशा तस्कर को अजीत नगर गुरुद्वारे के पास से 50.50 gm मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 02 लाख 75 हजार ₹ हैं।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त साजिद ने मादक पदार्थ स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी- छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की बात बताई गई। अभियुक्त साजिद पुत्र शहीद  निवासी ग्राम गुघरेकी कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष द्वारा कुछ नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है, जिस पर निकट भविष्य में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। मादक पदार्थ स्मेक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

सी एम ने महाकुम्भ के लिए केन्द्र से मांगी आर्थिक सहायता

Image
नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से भेंट कर वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों की जानकारी दी। कुम्भ मेले के कुशल प्रबन्धन के लिए जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 के मध्य चलने वाले महाकुम्भ के सफल संचालन के लिए लगभग एक हजार करोड़ रूपए से अधिक के कार्य किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केन्द्र सरकार से आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में हरिद्वार में आयोजित कुम्भ मेले में देश-विदेश से 8 करोड़ श्रद्धालु आए थे। 2021 में होने जा रहे कुम्भ मेले में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वृहद स्तर पर स्थाई व अस्थाई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। कुम्भ क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। अवस्थापना संबंधी कार्यों जैसे सडक, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता व कूड़ा निस्तारण, आवासीय व पार्किंग व्यवस्था व कुम्भ मेला क्षेत्र के विस्तार का काम किया जा रहा हैं। प्रधानमं

भाजपा अध्यक्ष भगत ने पूर्व सी एम खंडूरी से भेंट कर आशीर्वाद लिया

Image
देहरादून– भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल ( सेनि) भुवन चंद्र खंडूरी से भेंट कर उनका मार्ग दर्शन प्राप्त किया।आज उनका प्रदेश कार्यालय में व्यस्तता पूर्ण दिन रहा ।    भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर भगत ने साँय पूर्वमुख्य मंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी से उनके आवास पर भेंट की व उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनके साथ प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी  तरुण बंसल हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पुण्डीर, वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत मित्तल आदि नेता थे।प्रदेश कार्यालय में  बंशीधर भगत ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार महामंत्री राजेंद्र भंडारी मंत्री कुलदीप कुमार के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया।प्रदेश मीडिया टीम के सदस्यों प्रदेश प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन, सह प्रमुख शादाब शम्स संजीव वर्मा , मधु भट्ट सुभाष बर्थवाल ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात की । इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत से भेंट की व शुभकामनाएँ दी।

आधा किलो चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Image
देहरादून - थानाध्यक्ष रायपुर  द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों को  मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए  निर्देश जारी किए गए थे, जिसके क्रम में 16- जनवरी-20 को चौकी बालावाला, थाना रायपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान घनश्याम पुत्र स्व0 मिश्री लाल निवासी सुमन नगर, ऑफिसर्स कॉलोनी, धर्मपुर, देहरादून, उम्र 58 वर्ष। को 510 ग्राम अवैध चरस के साथ दोनाली चौक से गिरफ्तार किया गया जिसकी बाजार में कीमत 12050/- रुपये नगद।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

टैक्सी संचालक स्मैक के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून–  थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौराने आशारोडी चेक पोस्ट पर सहारनपुर की ओर से आ रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वाहन संख्या- up 12 ar 8544 में अभियुक्त शाह फैसल पुत्र अबुल हसन निवासी खालापार, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को 17.10 gm अवैध रूप से ला रहे स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया  जिसकी कीमत  लगभग 95000 ₹ के करीब होगी। अभियुक्त शाह फैसल के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर धारा 8/21/60  एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस की पूछताछ में शाह फैसल ने बताया कि मैं टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक हूं।और मेरी टैक्सी चलती है किंतु मैं अधिक पैसा कमाने के लालच में   मैंने स्मैक सस्ते दामों पर खरीद कर यहां पढ़ने वाले स्कूल,शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रो एवं अन्य स्थानीय स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में स्मैक बेचता हूं। जिससे मुझे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है।              

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने एसटीपी के लिए प्रस्ताव मांगे

Image
नई दिल्ली - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के तहत हर खेत को पानी योजना के अन्तर्गत पर्वतीय राज्यों हेतु मानकों में परिवर्तन या शिथिलीकरण प्रदान किये जाने का प्रकरण रखा। जिसमें सरफेस माईनर इरिगेशन स्कीम में नहरों की पुनरोद्धार जीर्णोद्वार, सृदृढीकरण तथा विस्तारीकरण की योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में नहर निर्माण की लागत अधिक होने के कारण वर्तमान प्रचलित गाईड लाईन रूपये 2.50 लाख प्रति हैक्टेयर लागत की सीमा को बढ़ाकर 3.50 लाख प्रति हैक्टेयर किये जाने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ के दृष्टिगत हरिद्वार में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का जल शक्ति मंत्री से अनुरोध किया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने इसके लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने