Posts

Showing posts from November, 2021

आखिर क्यों महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

Image
 देहरादून – आखिर क्यों महिला ने पंखे से लटक कर दी जान इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस कर रही है जांच, मंगलवार सुबह सेलाकुई बाजार मे नियुक्त चीता पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मधुविहार कालोनी मे एक महिला ने फांसी लगा ली हैं। इस सूचना पर म0उ0नि0 बबीता रावत आई सी बबली नेगी व चीता कर्मी को  तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया मौके पर जाकर पाया कि मृतका बबीता उम्र 30 वर्ष का शव बैड पर रखा था। जानकारी करने पर पता चला कि मृतका के पडोसी संदीप रावत और अन्य लोगों को सुबह मृतका के कमरे का दरवाजा खुला मिला और महिला रस्सी के सहारे पंखे से लटकी थी। तो संदीप रावत और अन्य ने मृतका के शव को पंखे से नीचे उतार दिया था। जिसकी नियमानुसार फोटो/वीडियोग्राफी की गयी और मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी तत्पश्चात मृतका के शव  का उसके परिजनों के समक्ष पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया है।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका बबीता  की शादी को 12 वर्ष हो चुके है मृतका का पति विक्रम देहरादून में होण्डा मे मैकेनिक का काम करता है।पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाये

ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को लौटाई एक लाख उन्पच्चास हजार रूपये

Image
 देहरादून – बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। सीनियर सीटिजन डा0  विजय कुमार गैरोला 82 वर्षीय निवासी- हरिद्वार रोड, कोतवाली नगर ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0- 1,49,000/- की ठगी कर ली है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम सैल नरेन्द्र पंत व साइबर क्राइम सैल  आरक्षी प्रदीप चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी सम्पूर्ण धनराशी -1,49,000/- वापस करायी गयी।  प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी।  पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन

पुलिस कर्मियों के हुए कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट

Image
 देहरादून – सोमवार 29 नवम्बर 21 को एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस,जॉलीग्रांट  वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया।शाम तक हुए कुल 134 कर्मियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गए। वही पोस्ट ढालवाला में भी 07 कर्मियों के टेस्ट हुए। कुल 141 अधिकारी/कर्मचारियों के  रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोई भी  टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार के  द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने को निर्देशित किया है,जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके।  

रुद्रप्रयाग में दिल्ली नम्बर की कार खाई में गिर एक की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग- जखोली के पास एक दिल्ली नम्बर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये दुर्घटना सोमवार को हुई जिसकी सूचना निकट चौकी जखोली से एस डी आर एफ को सूचना दि गई कि सोरा खाल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट रतुड़ा से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि नौली बैंड के पास एक कार जेन स्टेनो  DL 05 CD 5015 दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जो लगभग 500 मीटर गहरी खाई मे गिरी थी। जिसमें 01युवक सवार था। उस युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एस डी आर एफ टीम  ने सर्च ऑपरेशन चलाकर रिकवर  मृतक जगदीश सिंह रौतेला पुत्र भादर सिंह रौतेला उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम पाली,पोस्ट ऑफिस सिमली कोमेडी, जिला रुद्रप्रयाग को 500 मीटर गहरी खाई से बॉडी बैग के माध्यम से बाहर निकाला, व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त पुलिस बल का होगा कोविड टेस्ट

Image
 देहरादून – पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने को निर्देशित किया है। जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिन में किए गए कोविड रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 07 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली होगी परेड ग्राउंड में !

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  द्वारा 30 हज़ार करोड़ रूपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।  इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री  अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डॉ. आर०राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने शहीद गजेंद्र बिष्ट को दी श्रद्धांजलि

Image
  देहरादून – महाराष्ट्र के मुंबई में 26 /11 मुंबई हमले में आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हुए एनएसजी कमांडो गजेंद्र सिंह बिष्ट के घर पर नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह ने मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक गणेशपुर में  अमर शहीद गजेन्द्र बिष्ट  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनकी माता जी को शॉल ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ,जिला अध्यक्ष पछवादून संजय किशोर, वीरू बिष्ट,सुभेदार मोहन सिंह रावत मौजूद रहे ।

तीर्थ पुरोहितों के देवस्थानम बोर्ड को लेकर सचिवालय कूच

Image
देहरादून –उत्तराखण्ड में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चारधाम तीर्थ पुरोहित व हक-हकूकधारी महापंचायत ने आज काला दिवस मनाते हुए विरोध स्वरूप सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर सचिवालय पहुंचने से पहले ही तीर्थ पुरोहितों को रोक लिया। 27 नवंबर 2019 के दिन ही श्राइन बोर्ड का गठन का प्रस्ताव पारित हुआ था। जिसका नाम बाद में देवस्थानम बोर्ड किया गया। तीर्थ पुरोहित लगातार इस बोर्ड को खत्म करने के लिए आंदोलन करते रहे  लेकिन सरकार उच्च स्तरीय कमेटी की बात कहकर तीर्थ पुरोहितों की हक से लगातार खिलवाड़ करती आई ,जिसके लिए कई बार तीर्थ पुरोहित प्रदर्शन कर चुके हैं।  आज तीर्थ पुरोहितों ने काला दिवस मनाते हुए  सचिवालय कूच किया चार धाम से आए तीर्थ पुरोहित देहरादून के गांधी पार्क पर एकत्रित हुए, जहाँ पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ अपनी जन आक्रोश रैली शुरू की। गांधी पार्क रैली के रूप में सचिवालय के पास पहुंचे। जहां पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस और तीर्थ पुरोहितों में हल्की नोकझोंक भी हुई।   तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड के विरोध में खडी है औ

मुख्यमंत्री की अपील लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट के दृष्टिगत  प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क  का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो।

गांधी पार्क से सचिवालय तक तीर्थ पुरोहितों की अभिशाप रैली

Image
  देहरादून – देवस्थानम एक्ट के विरोध में देहरादून में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की जनाक्रोश एवं अभिशाप रैली आयोजित की जाएगी । इसके साथ ही  श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव के 2 वर्ष पूर्ण होने पर तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूकधारी काला दिवस भी मनाएंगे।तीर्थ पुरोहित  अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे । चारों धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में भी तीर्थ पुरोहित एवं इन मंदिरों से जुड़े हकहकूकधारी  प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद व देश के वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी भी रैली को दूरभाष के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। यहां प्रेस को जारी बयान में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि शनिवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत देहरादून के गांधी पार्क से सचिवालय तक जनाक्रोश एवं अभिशाप रैली आयोजित की जाएगी ।जिसमें चारों धामों के सैकड़ों तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारी  शामिल होंगे।  डा सती ने बताया कि गुप्तकाशी में केदार सभा के अध्यक्ष एवं चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली जाएग।

मुखामंत्री धामी ने सेममुखेम मेले में देव डोलियों का आशिर्वाद लिया

Image
 टिहरी गढ़वाल –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के प्रतापनगर के सेम- मुखेम स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेममुखेम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सेमनागराजा को नमन किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुख्य सेवक का पदभार संभालने के बाद  मेरे द्वारा राज्य हित व जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं।  राज्य का वित्तीय आंकलन करने के बाद ही राज्य हित व जनहित में निर्णय लिये जाते हैं।  उन्होंन कहा कि जो घोषणाएं की जा रही है उन्हें पूरा भी जरूर किया जाएगा। मुखामंत्री धामी ने मेले में देव डोलियों का आशिर्वाद लिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने सेमनागराजा के त्रिवार्षिक मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किये जाने, मड़वागीसौड़ से सेम नागराजा मन्दिर तक रास्ते में टिनशेड का निर्माण, राइका गरवाण गांव के अधूरे भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने, ग्रामसभा पडिया में मिनी स्टेडियम का अवशेष कार्य पूर्ण कराये जाने, डोबरा- चांठी पुल से लम्बगांव तक मोटर

बाबाओं के तरीके से परिवार की समस्याओं का समाधान करने दो शातिर ठग गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश मे शिकायतकर्ता डबल सिंह रावत ने  एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दो व्यक्तियों, जिसमें से एक ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने से मुझे रोका व दूसरा व्यक्ति कपड़े का व्यापारी बता कर बात करने लगा, इसी बीच पहला व्यक्ति अपने को वृंदावन का पुरोहित बताकर व प्रार्थी को धोखे में रखकर मेरा बैग, जिसमें कुल ₹32000/- नगद व अन्य कागजात थे, लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर भाग गए। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 549/2021 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।      क्षेत्र में ठगी की इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की।  मुकदमे के शत-प्रतिशत खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें। 25 नवंबर 21 की सायं मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पीछे से दोंनो अभियुक्तों अमजद पुत्र महिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती, जिला गोड्डा झारखंड, उम्र 50 वर्ष। कबीर अंसारी पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती, जिला गोड्डा झारखंड, उम्र 42 वर्ष को नकद कुल ₹33,500/- व वादी का आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कैची धाम के पास एक युवक खाई मे गिरा

Image
 नैनीताल- शुक्रवार देर रात पुलिस चौकी खैरना से एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली कि कैची गांव के पास एक बुलेट बाइक सवार नीचे खाई मे गिर गया है। जिसे बाहर निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।   सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व मे सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।एस डी आर एफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात में ही, 50 मीटर गहरी खाई मे उतरकर  युवक विशाल कुमार उम्र 40 वर्ष को घायल अवस्था में  बाहर निकाला गया  व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  एस डी आर एफ पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व  मे आरक्षी दीपचंद सति, आरक्षी भरत अरोड़ा, आरक्षी प्रमोद बोरा, आरक्षी बालम सिंह व आरक्षी जीवन शामिल रहे।

चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति के साथ कई सुझाव पर की चर्चा

Image
देहरादून – भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति, संसाधन, विशेष कार्य व घोषणा पत्र की बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव पर चर्चा की । आगामी विधानसभा चुनाव दृष्टिगत चुनाव घोषणा पत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा गई।  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक में घोषणा पत्र के विषय में कहा कि वह उत्तराखंड की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो के धरतलीय क्रियान्वयन, महा जनसम्पर्क अभियान तथा प्रधानमंत्री के आगामी उतराखंड दौरे के तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।  प्रदेश प्रभारी ने श्रीनगर में भी पौड़ी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों की विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में ग्रास रूट पर चल रहे कार्य और महा जनसम्पर्क अभियान सहित भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।बैठक में चुनाव-सह प्रभारी लाकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश म

चार ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार किया

Image
रायवाला – पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को खांड गांव पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी जो हरिद्वारा से देहरादून की तरफ जा रही थी। जो पुलिस को चैकिंग करता हुआ देख तुरन्त स्कूटी को मोड़ कर वापस जाने लगा तो चैकिंग में नियुक्त कर्मियों द्वारा तुरन्त ही उसे पकड़ लिया गया। स्कूटी चालक को जैसे ही पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ की गयी तो स्कूटी पर बैठे व्यक्ति द्वारा कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस कर्मियों के द्वारा  व्यक्ति को फेंकने से रोक लिया गया। पन्नी से कुल 04.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष निवासी प्रतीत नगर रायवाला उम्र-32 वर्ष बताया। मनीष से  इतनी अधिक मात्रा में स्मैक रखने व परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाया। अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 184/21 धारा- 8/21/60 NDPS ACT बनाम मनीष पंजीकृत किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त मनीष से बरामद हुआ 04.60 ग्राम अवैध स्मैक व जूपिटर (स्कूटी) संख्या UK 14 H 1610 , अभिय

तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी 27 को करेंगे आक्रोश रैली

Image
  देहरादून – चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। जिसमें 27 नवंबर को आयोजित की जाने वाली आक्रोश रैली पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता चार धाम महापंचायत के संयोजक व गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने तथा संचालन पुरुषोत्तम उनियाल ने किया। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए चारों धामों से दो दो पदाधिकारियों को संयोजक बनाया गया। बैठक की जानकारी देते हुए चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि आगामी 27 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित काला दिवस के रूप में मनाएंगे ।   इस दिन गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चारों धामों 8 पदाधिकारियों को संयोजक बनाया गया है।डॉक्टर सती ने बताया बदरीनाथ धाम से श्री बद्रीश पंडा पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी व ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष उमेश सती , केदारनाथ धाम से आचार्य संतोष त्रिवेदी एवं संजय तिवारी को संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा यमुनोत्री धाम से मंदिर समिति के सचिव लखन उनियाल व स

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक

Image
 देहरादून: –उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक हो रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कोर कमेटी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक, अनुषांगिक संगठनों और जिला अध्यक्षों के साथ विभिन्न चरणों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। राजधानी दून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज सुबह ही बैठकों का दौर शुरू हो गया, जिसमें बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज होने जा रही बैठकों में सह प्रभारी राजेश धर्मानी, सह प्रभारी दीपिका पांडे सहित कोर कमेटी के 21 सदस्य भी बैठक में शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न चरणों में होने जा रही बैठकों में स्क्रीनिंग कमेटी 70 विधानसभाओं का फीडबैक भी लेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी का कहना है कि 70 विधानसभाओं में कौन मजबूत प्रत्याशी है, इसका चयन भी स्क्रीनिंग कमेटी करती है। इसके बाद आलाकमान तय करेगा कि कौन

बैंक में लोगों को बातों में उलझाकर ठगी करने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – शिकायतकर्ता शिवा पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि  20 नवंबर 21 को मैं बैंक में पैसा जमा करवाने गया था, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे बातों में उलझा कर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी थमा दी और मेरे साथ नकद ₹30,000/- ( तीस हजार रूपये ) लेकर धोखाधड़ी कर दी है।शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 546/2021 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत        बैंक में ठगी की इस घटना की गंभीरता पर कोतवाली ऋषिकेश एवं एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम बनाई।वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करना। मुखबिर तंत्र सक्रिय करना।गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक के अंदर व बाहर तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी हासि

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व तीर्थ पुरोहितों के बीच हुई नोकझोंक

Image
देहरादून – चार धाम तीर्थ पुरोहित हक कहकूकधारी महापंचायत ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत महापंचायत से जुड़ी हुई मंदिर समितियों ,पंचायतों एवं तीर्थ पुरोहित महासभाओं के संयुक्त तत्वावधान में देवस्थानम ऐक्ट के विरोध में यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने देवस्थानम एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 नम्बर तक देवस्थानम प्रबंधन एक्ट सरकार वापस नहीं लेती है, तो राज्यव्यापी अभियान छेड़ा जाएगा । सरकारी प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पुरोहितों को आश्वासन दिया कि 30 नवंबर तक एक्ट से संबंधित समस्या का समाधान निकल जाएगा। मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर 2 घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की । इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व तीर्थ पुरोहितों के बीच में नोकझोंक भी हुई। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने उनके आवास के बाहर अपना प्रदर्शन

केन्द्र ने दिये आपदा प्रभावितों के लिए 22 करोड़ से अधिक की सहायता राशि

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह द्वारा श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ सी.एस.आर. के अंतर्गत 7 पॉवर पीएसयू के सौजन्य से संकलित कुल रू 22.5 करोड़ का चेक आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रदान किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में सचिवालय से वर्चुअल प्रतिभाग कर इस राज्य को प्रदान की गई सहायता के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर में अतिवृष्टि से उत्तराखण्ड को काफी नुकसान हुआ था। इस आपदा से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिला। इसके लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री  आर. के सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र से हमें 03 हेलीकॉप्टर मिले जिसकी वजह से हम 500 से अधिक लोगों की जान बचा पाये।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से उत्तराखण्ड संवेदनशील राज्य है। हिमालयी राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड की भ

मंत्री के आवास पर तीर्थ पुरोहितों का योग करते हुए विरोध प्रदर्शन

Image
 देहरादून – यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री के आवास पर देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का योग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उसी में अखाड़ा परिषद  के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र रविंद्रपुरी एवं साधु समाज तीर्थ पुरोहितों के यमुना कॉलोनी में चल रहे मंत्री आवास पर अपना समर्थन दिया हैं।  

चारों धामों के तीर्थ पुरोहित २७ को काला दिवस मनाएंगे

Image
  देहरादून – चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की बैठक देहरादून स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें चारों धामों से जुड़ी पंचायत एवं मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित काला दिवस के रूप में मनाएंगे। इस दिन चारों धामों के तीर्थ पुरोहित देहरादून में विरोध स्वरूप रैली निकालेंगे। इसके अलावा मंगलवार को यमुना कॉलोनी में राज्य सरकार के आवास का घेराव घेराव किया जाएगा । महापंचायत की बैठक महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक की जानकारी देते हुए महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि मंगलवार 23 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। महा पंचायत के प्रवक्ता ने बताया कि 27 नवंबर 2019 को राज्य कैबिनेट से श्राइन बोर्ड का प्रस्ताव पारित किया गया था ।इसी विरोध में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारियों काला दिन के रूप में मना कर अपना

नशीली दवा के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – नशीली दवाई की तस्करी व बिक्री पर रोकने व असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान में  कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक  देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा  रविवार को समय करीब 18.45 बजे वाहन चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पास रोडवेज वर्कशॉप के पास से एक नशा तस्कर इकबाल अली पुत्र अजगर अली निवासी 43 बडा भारूवाला थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष को मोटरसाइकिल नंबर uk07 डीजे 8187 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नशीले Parvion spas 252 कैप्सूल, sampfx 224 कैप्सूल, Alprazolam टेबलेट (.5mg) 182 (कुल 658) टैबलेट बरामद किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-610/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।   

केजरीवाल के रोड शो उमड़ा जनसमूह

Image
हरिद्वार – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे। यह उनका उत्तराखंड में चौथा दौरा है।  सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार के परशु राम चौक से शंकर आश्रम चौक तक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया । आप के इस रोड शो में मौजूद भीड़ ने दिखा दिया आप उत्तराखंड में बेहतर विकल्प के तौर पर उभर रही है। आज के रोड शो में हर तरफ तिरंगा लिए युवा ,महिलाएं मौजूद रही । आप के इस रोड शो में भारी जनसैलाब मौजूद था जिन्होंने अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में इस रोड शो में हिस्सा लिया। सीएम केजरीवाल ने रोड शो के दौरान मौजूद हरिद्वार की जनता को प्रणाम किया और उनका अभिवादन किया। आप के इस जनसैलाब में मातृ शक्ति, युवा ज्यादा तादात में मौजूद थे । इसके बाद उन्होंने रोड शो के दौरान ही रथ से  जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड को तीसरी गारंटी दी।  हरिद्वार पहुंचकर सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले ऑटो चालकों से सीधे संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान ऑटो चालकों ने सीएम केजरीवाल को अपनी समस्याओं के बारे में ब

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए शनिवार शायंकाल में बंद हुए

Image
 चमोली – विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शीतकाल के लिए आज शनिवार 20 नवंबर  मार्गशीर्ष 5 गते प्रतिपदा को वृष लग्न- राशि में  शाम 6 बजकर 45 मिनट पर  विधि-विधान से बंद हो गये।  इस अवसर पर बद्रीविशाल पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। बदरीनाथ धाम  की सुदूर पहाड़ियों पर बर्फ जमी है जिससे बदरीनाथ धाम में भी तापमान कम है तथा मौसम सर्द बना हुआ है। आज प्रात:  ब्रह्ममुहुर्त में श्री बदरीनाथ मंदिर  के द्वार खुल गये थे।  भगवान बदरीविशाल जी की अभिषेक पूजा हुई।कुछ देर पूजा-अर्चना एवं दर्शन पश्चात  बाल भोग समर्पित किया गया ,श्रद्धालुओं ने दर्शन किये दिन का भोग प्रसाद चढाया गया। विष्णुसहस्त्रनाम पूजाएं तथा शयन आरती संपन्न हुई। शाम  साढे चार बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी । इसके पश्चात शाम साढे पांच बजे श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी, एवं गरूड़ जी के मंदिर गर्भ गृह से बाहर मंदिर परिसर में आते ही रावल के द्वारा स्त्रैण भेष धारणकर मां लक्ष्मी को भगवान बदरीविशाल  के समीप विराजमान किया‌। सीमांत पर्यटन ग्राम माणा के महिला

किट्टी का पैसा गबन करने वाले फरार महिला व पुरुष गिरफ्तार

Image
 देहरादून  – सिद्धार्थ शर्मा पुत्र  केएस शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने 7 जुलाई 21 को प्रतिवादी नीलम आर्य पत्नी अनूप निवासी लाइन जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून एवं अनूप आर्य पुत्र राजबल आर्य के द्वारा वादी व वादी के रिश्तेदारों से किट्टी कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपए 400000/- हड़प लेने के संबंध में कोतवाली विकासनगर पर लिखित तहरीर दी।  तहरीर के आधार पर धारा 420 ,406 ,120 बी आईपीसी एवं 4 ,5 इनामी चिटफंड पाबंदी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार द्वारा संपादित की जा रही है अभियोग में नामजद अभियुक्त तभी से लगातार फरार चल रहे थे। अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सर्विलांस की मदद ली गई मुखबीर लगाये  फऱार अभियुक्त को आज मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता नीलम आर्य उम्र 33 वर्ष पत्नी अनूप निवासी लाइन

रक्षा मंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलिअर्पित करते

Image
 पिथौरागढ़ – केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को  मणेगांव तिराहा , पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत  की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित  कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट , सांसद  अजय टम्टा,  कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी , कैबिनेट मंत्री  बिशन सिंह चुफाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद थे।

20 क्विंटल फूलों से सजाया गया बदरीनाथ मंदिर

Image
 चमोली – भगवान बदरीविशाल  की पंच पूजाओं के अंतर्गत आज  मां लक्ष्मी जी की पूजा तथा उन्हें श्री बदरीनाथ मंदिर आने की प्रार्थना की गयी।रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने  मां लक्ष्मी माता को स्त्रेण भेष में  बुलावा भेजा। कल 18 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन हुआ तथा शीतकाल एवं आचार्यगण तथा सुनील तिवारी, राजेन्द्र चौहान, भूपेंद्र रावत, संजय भट्ट, कृपाल सनवाल, हरीश जोशी सहित तीर्थयात्री  मौजूद रहे। आज बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मंदिर पहुंचे। कपाट बंद होने के अवसर  मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा हैं।   उल्लेखनीय है कि  विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत पंच पूजाओं के पहले दिन 16 नवंबर को  प्रात: से श्री गणेश जी की पूजाएं तथा शाम को गणेश जी के कपाट  शीतकाल हेतु बंद हो गये 17 नवंबर को श्री आदि केदारेश्वर भगवान के कपाट बंद हुए। कल 18 नवंबर को खडग पुस्तक  पूजन हुआ। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए शनिवार को बंद हो जायेंगे। आज शुक्रवार के दिन 2768 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये है। आज तक श्री बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 191

सौतेले पिता ने बेटी के साथ जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध

Image
 रायवाला –  सुजाता (काल्पनिक नाम) निवासी रायवाला जनपद देहरादून द्वारा 18नवम्बर21 एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना रायवाला को दिया गया, जिसमें उनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि मैं ट्रैक्टर एजेंसी में काम करती हूं। श्यामकुमार (काल्पनिक नाम) से मेरी दूसरी शादी हुई है। मैं  17 नवम्बर 21 को अपनी ड्यूटी ट्रैक्टर एजेंसी में गई थी। मेरा पति श्यामकुमार (काल्पनिक नाम) ने  मेरी लड़की को समय करीब 12:00 बजे अपने साथ जंगल में लकड़ी लेने के बहाने लेकर गया जहां पर उसने मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उपरोक्त लिखित तहरीर पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना रायवाला में मु0अ0सं0 179/21 धारा 376(2) IPC व धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियोग की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही अभियुक्त श्यामकुमार (काल्पनिक नाम) निवासी रायवाला जनपद देहरादून को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

झपट्टा मारकर मोबाइल लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पूजा पुत्री सत्ये सिंह निवासी ग्राम चाका खासपट्टी जनपद टिहरी गढवाल हाल निवासी हरिपुर ने थाना सेलाकुई पर आकर एक  लिखित तहरीर दी कि 16 नवम्बर 21 को वादीनी  ईडी कंम्पनी से सेलाकुई  ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने कमरे पर हरिपुर जा रही थी,  जैसे ही सिडकुल गेट के पास वादीनी ने अपना मोबाईल फोन बैग से बात करने के लिए निकाला तो अचानक पीछे से एक मोटर साईकिल मे सवार तीन लडके आये और वादीनी के हाथ से उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गये।  वादीनी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अज्ञात मोटर साईकल  सवार व्यक्तियों के विरुद्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मोबाईल लूट की घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा तत्काल  एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे ससीटीवी कैमरौ को खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को लगाय गया।  गुरुवार की प्रात: मे ही गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना करने वाले अभियुक्त शाहिब उम्र 19 वर्ष,अनीश उम्र 20 वर्ष तथा एक  विधि विवा

पांच ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  देहरादून में उत्तर प्रदेश के बरेली से अवैध स्मैक चरस गांजा की सप्लाई बदस्तूर जारी है। जबकि पुलिस आए दिन छापे मारकर तस्करों को भी पकड़ती है, लेकिन फिर भी तस्करों में कोई खौफ नहीं है। और आए दिन तस्करी होती रहती है। मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिए समय - समय पर पुलिस  अभियान चलाती रहती हैं।कल बुधवार को थाना प्रभारी बसंत विहार ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में भेजा।   इसी क्रम में चौकी प्रभारी इंदिरा नगर और एडीटीएफ टीम के कर्मचारी थाना बसंत विहार ने बुधवार को आइटीबीपी रोड मलिक चौक  से शास्त्री नगर खाले को जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त सूरज साहनी उम्र 26 वर्ष पुत्र  मिताई मुखिया मूल निवासीग्राम तमोरिया थाना झंझारपुर जिला मधुबनी बिहार हाल पता शास्त्री नगर खाला नियर पीर की माड़ी को 5.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।          अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना  बसंत ब

बीजेपी कांग्रेस ने 21 साल बारी बारी लूटा,तब विकल्प नहीं था अब आप बेहतर विकल्प-आप

Image
गंगोत्री – कर्नल कोठियाल ने रामलीला मैदान से भरी हुंकार,उत्तराखंड नवनिर्माण में गंगोत्री की जनता का आशीर्वाद चाहिए अपने संबोधन की शुरुवात में उन्होंने कहा, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है  2013 में जहां खड़ा था आज वही हूं । उन्होंने कहा,अब समय आ गया जब अवलोकन करना  होगा।  21 साल पहले आंदोलन करके जो उत्तराखंड मिला था जिसके लिए शहादत दी थी वो सपने आज भी अधूरे हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया का उत्तरकाशी में स्वागत करते हुए उनको सैल्यूट किया। उन्होंने कहा, उत्तरकाशी से मेरा खास रिश्ता है।   यहां से मैने सामाजिक सेवा की शुरुवात की । 2013 अप्रैल में मैं उत्तराखंड में जब उत्तरकाशी में पोस्टिंग आया निम में  प्रधानाचार्य बना । अप्रैल में मेरी पोस्टिंग आई 2 महीने बाद हिमालय में सबसे बड़ा डिजास्टर आया।  हमको जिम्मेदारी मिली जिसे हमने युवाओं लड़कियों पूर्व फौजियों की मदद ,जोश और जुनून से पूरा किया। आपदा में कई टीम बनाई,जिन्होंने मिलकर उस समय जज्बे से कई रेस्क्यू किया । विषम परिस्थितियों में काम किया।लोगों के जुनून को देखते हुए एक संस्था मैंने बनाई जो यूथ फाउंडेशन है जिसने हजारों लोगों को

गंगोत्री से कर्नल कोठियाल होंगे आप के उम्मीदवार–सिसोदिया

Image
उत्तरकाशी – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कर्नल कोठियाल ने  उत्तरकाशी में विशाल तिरंगा यात्रा और जनसभा को संबोधित किया। सबसे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  कहा कि, साथियों मैं आज एक अच्छी खुश खबरी लेकर आया हूं। आम आदमी पार्टी की ओर से गंगोत्री विधानसभा से कर्नल अजय कोठियाल चुनाव लडेंगे। उन पर जनता का विश्वास है, चाहे रोजगार दिलाना हो या आपदा के दौर में काम करना हो, वह सब बेहतर जानते हैं।उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सभी विधानसभाओ पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। गंगोत्री के लोगों के लिए यह अच्छा अवसर है, उनके लिए कर्नल कोठियाल एक बेहतर विकल्प हैं, गंगोत्री के साथ ही उत्तराखंड के लिए भी यह अच्छी खबर है।  गंगोत्री के राजनैतिक इतिहास को बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि यहां जिस पार्टी का विधायक जीता है उसकी ही सरकार बनती आई है। इस बार कर्नल कोठियाल को चुने और प्रदेश को विकास करने वाली सरकार दे,उत्तराखंड नवनिर्माण करने वाली सरकार दें।उन्होंने कहा कि प्रदेश को बीजेपी और कांग्रेस ने पिछले 21 सालों से छलने का काम किया। उन्होंने कहा,दिल्ली में जब यहां की प्रसूता

एक क्लिक पर 09 विभागों की 75 सेवाओं का लाभ

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  आई.आर.डी.टी. सभागार में ‘”अपणि सरकार” एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों से जिन लोगों ने अपने प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई, उनसे बात भी की और उनसे सुझाव भी लिए। अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से उन्नति पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्नति पोर्टल के माध्यम से शासन स्तर पर मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारियों तक डैशबोर्ड बनाया गया है।      मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपणि सरकार, पोर्टल के जरिए अब एक क्लिक पर 09 विभागों की 75 सेवाओं का लाभ आमजन ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ले सकते हैं। सुशासन की दिशा में यह बड़ा प्रयास है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सहित कुल 75 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेगें। प्रदेशवासियों को वे सेवाएं घर बैठे मिल सकेंगी जिनके लिए उन्हें ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इन ऑनलाईन सेवाओं क

बहुचर्चित किडनी कांड में फरार बीस हजार रूपए का इनामी डॉक्टर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  डॉक्टर अक्षय राऊत उर्फ बॉबी उर्फ अक्षय उर्फ अक्षय संतोष  11 सितंबर 17  से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध  पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने 20000/ (बीस हजार रुपए।) का इनाम भी घोषित किया था। वह भारत के विभिन्न हिस्सों में छिप कर रहा था।  अभियुक्त अक्षय राउत  के विरुद्ध मु0अ0 सं0 256/17 तथा मु0अ0स0 294/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है और न्यायालय से वारंट जारी है। बहुचर्चित किडनी कांड में इस अभियोग में अब तक 17 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है  तथा उपरोक्त अभियोग में 09 दिसंबर 17 को आरोप पत्र संख्या 303/17 पार्ट पेंडिंग न्यायालय प्रेषित किया गया था तथा  17 दिसंबर 18 को आरोप पत्र संख्या 303A/2018 न्यायालय प्रेषित किया गया। वांछित अपराधी अक्षय राउत  किडनी कांड में 04 वर्ष से फरार चल रहा था।अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राउत के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 256/17/ धारा 420/120बी/342/370(i) IPC व मु0अ0स0 294/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी  न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा एक टीम गठित कर अ

पिथौरागढ़ के गुरना में डिजायर कार खाई में गिरी तीन की मौत

Image
 पिथौरागढ़ - आपदा प्रबंधन पिथौरागढ़ द्वारा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि गुरना के पास खाई में एक वाहन गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक  देवेंद्र कुमार के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम  व आई टी बी पी को घटनास्थल पर  ज्ञात हुआ कि  वाहन  स्फिट डिजायर है, जो 400 मीटर गहरी खाई मे गिर गई है। एस डी आर एफ व आई टी बी पी टीम द्वारा खाई मे गिरे वाहन से देर रात अत्यन्त विषम परिस्थितियों में दो शवों को  कल ही बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया था। घटनास्थल पर एक व्यक्ति और होने की संभावना पर, एस डी आर एफ व आई टी बी पी टीम के द्वारा आज पुन: सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान आज एक और शव को बरामद कर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों के नाम नीरज सौन पुत्र भूपेंद्र सौन उम्र 38 वर्ष, धीरज सौन पुत्र प्रकाश सौन उम्र 28 वर्ष,सुरेश सिंह मेहता पुत्र  चंद्रसिंह मेहता उम्र 34 वर्ष हैं।

उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

Image
 देहरादून – पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने दसवीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में  पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि 9 नवम्बर, 2021 से 13 नवम्बर, 2021 तक 39वीं बटालियन आईटीबीपी कैंपस, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई है। दसवीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में आरक्षी सन्तोष कुमार ने 50 मीटर कम्पाउण्ड राउण्ड में स्वर्ण एवं 50 मीटर कम्पाउण्ड की ही अलग श्रेणी में कांस्य पदक अर्जित किया।अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।