Posts

Showing posts from February 23, 2023

शांति भंग की संभावना को देखते हुए पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा

Image
 मसूरी –  कंट्रोल रूम ने पुलिस को सूचना दी की कोल्हूखेत में हैवन रेस्टोरेंट मैं कुछ लोग कब्जे को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं । जिस पर तत्काल कोल्हूखेत चौकी से चौकी प्रभारी ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया तो कुछ लोग कब्जे को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिस पर पुलिस बल द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाया गया परंतु एक पक्ष मानने को तैयार नहीं था। पुलिस ने शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए मौके पर चार अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत  वैभव बुटोला पुत्र दिनेश बुटोला निवासी रेस कोर्स देहरादून, हेमंत शर्मा पुत्र कैलाश कैलाश शर्मा निवासी दीपनगर देहरादून, करण कुमार करण कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नई बस्ती रेस कोर्स देहरादून,रजत पवार पुत्र वीर सिंह निवासी  रेस कोर्स आराघर देहरादून को गिरफ्तार किया।

नेपाली युवकों जोशीमठ भू धंसाव में बंद घर के ताला तोड़कर करते थे चोरी

Image
 चमोली – जोशीमठ भू धंसाव आपदा के दृष्टिगत विभिन्न प्रभावित परिवारों को प्रशासन के द्वारा नगर पालिका जोशीमठ ,गुरुद्वारा जोशीमठ व विभिन्न होटालों में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। और प्रभावित लोगों से आपदा से क्षतिग्रस्त मकान खाली करवाए गए थे। माउंट व्यू होटल के नीचे स्थित कॉलोनी से विगत कुछ दिनों से खाली मकानों से बिजली के तार स्विच बोर्ड, पानी की टोंटी आदि घरेलू सामान रात्रि में चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर 22 फरवरी को  रघुवीर सिंह पुत्र स्व0  पुष्कर सिंह निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने बंद घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोटर पानी की व पानी की टोंटी व दो गीजर चोरी करने तथा वादी अरविन्द रावत पुत्र स्व. कन्हैया निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई अजय रावत के बंद घर का ताला तोड़कर एक एल. ई. डी. टीवी वीडियोकॉन 32 इंच, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर बिजली के तार व स्विच बोर्ड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिए गए जिस पर कोतवाली जोशीमठ पर  मु. अ. सं. 02/2023 व मु. अ. सं.03/2023 धारा