Posts

Showing posts from April 14, 2018

डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर.....

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन-स्मरण किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक महान युगपुरूष, युगप्रवर्तक, भविष्यदृष्टा और विचारक थे. भारतीय राजनीतिकता व सामाजिकता में उनकी भूमिका और उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में देश में भगवाकरण की प्रक्रिया चल पड़ी है और इसी भगवाकरण के केंद्र में दलित उत्पीड़न है। आरएसएस मूलरूप से दलित और महिला विरोधी है उसके मूल सिद्धांत में ही मनुवादी प्रवृतियां हैं और ब्राह्मणवादी समाज की वकालत करता है यही कारण है कि आरएसएस के अभी तक के सारे प्रमुख ब्राह्मण ही रहे हैं।सिन्हा ने का कि भाजपा शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न अधिक हुआ है। ऊना, गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार में अभी तक दलितों को इ...

दून को मिला पहला हाइड्रोलिक एरियल प्लेटफार्म

Image
देहरादून-वर्ष 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे । उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राश्ट्र की अग्नि शमन सेवायें ‘‘ अग्नि शमन सेवा दिवस ‘‘ मनाती हैं । साथ ही इनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। अग्निशमन कर्मियों द्वारा भवन से घायल व्यक्ति को उतारने का प्रदर्शन भी किया गया। जिसको उपस्थित जनता द्वारा सराहा गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान  निवेदिता कुकरेती कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  ने फायर स्टेशन देहारा...

फायर विभाग को मिला हाइड्रोलिक सिस्टम वाहन

Image
देहरादून- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा क्रय किये गये इस उपकरण में 30 मीटर तक ऊॅचाई की एक सीढी है, जो कि हाइड्रोलिक तकनीक पर कार्य करती है। इसकी प्रभावी ऊॅचाई 32.8 मीटर है, जो इतनी ऊॅचाई के भवनों तक आसानी से अग्नि शमन कार्य कर सकता है या राहत व बचाव कार्य कर सकता है। लगभग 25 टन भार का यह वाहन धरातल से 06 मीटर गहराई मे भी कार्य कर सकता है। इसका प्लेटफार्म केज 400 क्रिग्रा0 भार सहन कर सकता है अर्थात यह 05 वयस्क व्यक्तियों को 32 मीटर की ऊॅचाई तक ले जाने में सक्षम है। साथ ही 32 मीटर ऊॅचाई पर व्यक्ति सुरक्षित रहे, इसके लिए भी इसमें प्राविधान किये गये हैं।यह वाहन पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत साफ्टवेयर पर आधारित है एवं इसमें सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया गया है। हाइड्रोलिक सिस्टम वाहन के इंजन से शक्ति प्राप्त करता है एवं वाहन के बूम को 90 सेकेण्ड में पूर्णतः खोल सकता है। यदि स्थान की कमी के कारण वाहन के आउटट्रिगर पूर्णतः नहीं खुल पाते है, तो वाहन में लगा कम्प्यूटर सिस्टम वाहन की बढ सकने वाली अधिकतम ऊॅचाई को दर्शाता है। वाहन के आउटट्रिगर चालक के अनुसार कार्य करते हैं। वाहन चालक को वाहन का तिरछापन को...