डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर.....
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन-स्मरण किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक महान युगपुरूष, युगप्रवर्तक, भविष्यदृष्टा और विचारक थे. भारतीय राजनीतिकता व सामाजिकता में उनकी भूमिका और उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में देश में भगवाकरण की प्रक्रिया चल पड़ी है और इसी भगवाकरण के केंद्र में दलित उत्पीड़न है। आरएसएस मूलरूप से दलित और महिला विरोधी है उसके मूल सिद्धांत में ही मनुवादी प्रवृतियां हैं और ब्राह्मणवादी समाज की वकालत करता है यही कारण है कि आरएसएस के अभी तक के सारे प्रमुख ब्राह्मण ही रहे हैं।सिन्हा ने का कि भाजपा शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न अधिक हुआ है। ऊना, गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार में अभी तक दलितों को इ...