बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में दो लोगों की मौत
उत्तरकाशी– उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के कारण जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पर कुमाऊं में एक व्यक्ति की मौत और गढ़वाल में एक छात्र की मौत हुई। बर्फबारी के कारण से अभी तक कुल दो लोगों की मौत हो गई है। बर्फबरी में सात छात्र फंसे हैं और छात्रों की एस डी आर एफ से फोन पर हुई बातचीत से पता चला कि वे सात छात्र पॉलिटेक्निक बड़कोट के हैं। व सातों सुरक्षित है मगर एक का स्वस्थ खराब हैं। यह सभी उत्तरकाशी के राड़ी टॉप के समीप शुक्रवार को बर्फ में फंसे गये थे।जिन्हें एसडीआरएफ व पुलिस 108 एंबुलेंस के माध्यम से गत देर रात को रेस्क्यू कर बड़कोट लाया गया जहां सीएससी बडकोट अस्पताल में अनूप सेमवाल पुत्र मायाराम उम्र 18 वर्ष निवासी धौतरी हाल निवासी ज्ञानसू जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि बाकि छात्र में सूरज पवार पुत्र घोकर सिंह पवार उम्र 18 वर्ष,शुभम बिष्ट पुत्र अरविंद सिंह बिष्ट ग्राम सिंह सिंगोट उम्र 21 वर्ष,दीपक बिष्ट पुत्र मुररी लाल ग्राम जामिनी चिन्यालीसौड़ उम्र 18 वर्ष,प्रह्लाद राणा पुत्र अतोल ग्राम कवाटा तहसील चिन्यालीसौ उत्तरकाशी उम्र 18...