13 विधानसभाओं के लोग उत्तराखंड के नागरिक नही-मनोज रावत
देहरादून-मुख्यमंत्री क्या 13 विधानसभाओं के लोग उत्तराखंड के नागरिक नहीं हैं ? क्या इन 13 विधानसभा के लोगों को विकास नहीं चाहिए है ? या आप की सरकार बनने के बाद इन 13 विधानसभाओं में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं जिन की समीक्षा आप कर सकें ? मुख्यमंत्री के निजी सचिव की ओर से एक पत्र जारी कर राज्य की 57 विधानसभाओं (जंहा से BJP के विधायक जीते हैं ) , के विकास कार्यों की समीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है ।राज्य की विधान सभा के विकास कार्यों की समीक्षा के इस कार्यक्रम से कांग्रेस के 11 विधायकों और 2 निर्दलीय विधायकों की विधानसभाएं गायब हैं । मुख्यमंत्री शायद आप यह भूल गए हैं कि आपने संविधान की शपथ ली है । आप ने शपथ ली थी कि आप राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे। खैर लोकतंत्र पर और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आपका और आपकी पार्टी का भरोसा कहा था । आप क्यों कांग्रेसी विधायकों और निर्दलीय विधायकों की समीक्षा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ नहीं करना चाहते हैं ? या आपके अनुसार इन विधानसभाओं के विकास कार्यों की समीक्षा होनी ही नही चाहिए ? खैर अब BBC जैसे प्रतिष्ठ...