Posts

Showing posts from July 4, 2018

13 विधानसभाओं के लोग उत्तराखंड के नागरिक नही-मनोज रावत

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री क्या 13 विधानसभाओं के लोग उत्तराखंड के नागरिक नहीं हैं ? क्या इन 13 विधानसभा के लोगों को विकास नहीं चाहिए है ? या आप की सरकार बनने के बाद इन 13 विधानसभाओं में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं जिन की समीक्षा आप कर सकें ? मुख्यमंत्री के निजी सचिव की ओर से एक पत्र जारी कर राज्य की 57 विधानसभाओं (जंहा से BJP के विधायक जीते हैं ) , के विकास कार्यों की समीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है ।राज्य की विधान सभा के विकास कार्यों की समीक्षा के इस कार्यक्रम से कांग्रेस के 11 विधायकों और 2 निर्दलीय विधायकों की विधानसभाएं गायब हैं । मुख्यमंत्री शायद आप यह भूल गए हैं कि आपने संविधान की शपथ ली है । आप ने शपथ ली थी कि आप राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे। खैर लोकतंत्र पर और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आपका और आपकी पार्टी का भरोसा कहा था । आप क्यों कांग्रेसी विधायकों और निर्दलीय विधायकों की समीक्षा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ नहीं करना चाहते हैं ? या आपके अनुसार इन विधानसभाओं के विकास कार्यों की समीक्षा होनी ही नही चाहिए ? खैर अब BBC जैसे प्रतिष्ठ...

शीशमबाड़ा कूड़ा घर को हटाने को जनाक्रोश

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा शीशमबाड़ा स्थित कूड़ाघर को हटाने हेतु क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। "आप" नेताओं ने कहा कि शीशमबाड़ा स्थित कूड़ाघर का निर्माण अवैध रूप से नियम कानूनों को ताक पर रखकर किया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों का जरा भी पालन नहीं किया गया है। स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा शीशमबाड़ा कूड़ाघर के निर्माण के समय से ही इसका विरोध किया जाता रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस कूड़ाघर के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान, कार्यालय व रिहायशी क्षेत्र स्थापित हैं, जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गंध व यत्र-तत्र बिखरे कूड़े-कचरे के कारण स्थानीय क्षेत्रवासियों का जीना दूभर है व बीमारियों के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़़ रहा है। शीशमबाड़ा कूड़ाघर की निर्माता "रैमके कम्पनी" उत्तराखंड में अपने निर्माण कार्यों को लेकर विवादित और ब्लैक लिस्टेड रही है, फिर भी तत्कालीन सरकार ने कम्पनी द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं किये जाने के बाद भी क्षेत्रवासियों के विरोध के बावजूद...

मैं नॉन-वेज पॉलिटिशियन हूं -हरीश रावत

Image
देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा है कि मैं नॉन-वेज पॉलिटिशियन हूं और मैं इस प्रदेश के लिए हर संभव कार्य करूंगा उन्होंने जलपुरुष के साथ मिलकर स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता की  वही राजेन्द्र सिंह ने होटल पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि,आज हमारे देश सहित दुनिया मे पानी की बहुत समस्या है उक्त समस्या का समाधान कैसे हो ये राजेन्द्र सिंह बेहत्तर बता पाएंगे।राजेन्द्र सिंह ने कहा कि,आज हिमालय व गंगा दोनों संकट में है हम 2010 से गंगा को अविरल बनाने के लिए आंदोलन कर रहे थे लेकिन 2014 में मोदी ने कहा कि मै गंगा को अविरल करने का कार्य करूँगा जिस पर हमने अपना आंदोलन रोक दिया था और इसी दौरान मैंने गंगा के उदगम स्थल से गंगा सागर तक निरीक्षण किया लेकिन दुख की बात है कि गंगा में सफाई का कोई कार्य नही हुआ,भाजपा सरकार के इन साढ़े चार सालों में गंगा ना अविरल हुई ना ही निर्मल।भागीरथी नदी के संबंध में 2009 में अच्छे निर्णय हुए थे।चुनाव में गंगा के नाम पर आपने वोट मांगा और आप जीते भी है लेकिन उसी गंगा के लिए आपने कोई कार्य नही किया।मैन अपने जीवन मे 11 नदियों...

दो युवकों का अलकनंदा तटों पर सर्च अभियान

Image
चमोली- बद्रीनाथ हाईवे पर रविवार को हुई दुर्घटना में लापता दो युवकों का तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है।  मंगलवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी व राजस्व, आपदा प्रबन्धन विभाग की टीमों ने अलकनंदा तटों पर सर्च अभियान चलाया।जिला आपदा प्रबन्धन द्वारा ड्रोन कैमरे से दो बार अलकनंदा किनारे लापता दोनों युवकों की खोज बीन की गई परन्तु फिर भी कोई पता नहीं चल पाया है। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया कि बुधबार को पुनः एक बार ओर ड्रोन कैमरे के जरिये लापता युवकों की खोज की जायेगी।ज्ञात हो कि एक जुलाई की शाम को पांच बजे के लगभग बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के निकट भनीरपानी तोक में एक बुलोरो अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गयी थी। हादसे के बाद से वाहन सवार देवी प्रसाद हटवाल बेमरू गांव व सुरेंडा पीपलकोटी निवासी राकेश मेहरा लापता हैं।