स्कूल के छात्रों ने पचास किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई
देहरादून -देहरादून को प्लास्टिक और पॉलिथीन से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने आज लगभग 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों के बीच एक संदेश देने की कोशिश की है। वही जगह जगह पर लोगों को रोकने का भी विरोध नगर निगम को झेलना पड़ा क्योंकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान जाने में बहुत ही कटाई का सामना करना पड़ा पुलिस ने जगह जगह पर बैराकटिंग करके सड़कों पर ही वाहनों को रोक दिया था जबकि एक सड़क पूरी तरह से खाली रखी गई थी। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल पर पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय स्कूलों, कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मानव श्र...