प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए प्रोजेक्टों का अवलोकन करते सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

           देहरादून- उत्तराखंड के विकास के लिए देश व विदेश की तकनीकी का उपयोग किया जाएगा |
केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के कौलागढ़ स्थित मुख्यालय में संस्थान द्वारा उत्तराखंड में संचालित प्रोजेक्टों का अवलोकन करते हुए सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने कहा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रत्येक खेत को पानी देने का लक्ष्य है | प्रति बूँद अधिक उपज पैदा करने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है | किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था को आधुनिक तकनीकी व रिसर्च से जोड़ने की आवश्यकता है | सतपाल महाराज ने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कृषि, बागवानी, पशुपालन के लिए पानी की आवश्यकता है |
केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के तकनीकी सहयोग से उत्तराखंड में लघु सिंचाई व जलागम की योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा | इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ एन के शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ डी वी सिंह, डॉ बांके बिहारी, डॉ० चरण सिंह, डॉ पी आर ओजस्वी, लघु सिंचाई के मुख्य अभियंता मोहम्मद उमर, जलागम से नीना ग्रेवाल, भाजपा नेता दिगम्बर नेगी उपस्थित थे |

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार