दिल्ली में फिर शुरू करूँगा आंदोलन --हजारे
टिहरी--टिहरी के चंबा में गरजे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे गोरों की सरकार चली गई अब कालों की नीयत भी साफ नही,सरकार के दिल में कहीं न कहीं खोट छिपा है,लोकपाल और लोकायुक्त नियुक्त नही करना चाहती है सरकार,23 मार्च को दिल्ली में फिर शुरू करूँगा आंदोलन किसानों की आय दोगुनी करने का दावा चुनावी घोषणा है,किसानों के सामने लाल गाजर घुमा रही है. वही उत्तराखंड की बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि पहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही होनी चाहिए और गैरसेंण ही पहाड़ की राजधानी होनी चाहिए !