Posts

Showing posts from February 15, 2018

दिल्ली में फिर शुरू करूँगा आंदोलन --हजारे

Image
टिहरी--टिहरी के चंबा में गरजे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे गोरों की सरकार चली गई अब कालों की नीयत भी साफ नही,सरकार के दिल में कहीं न कहीं खोट छिपा है,लोकपाल और लोकायुक्त नियुक्त नही करना चाहती है सरकार,23 मार्च को दिल्ली में फिर शुरू करूँगा आंदोलन किसानों की आय दोगुनी करने का दावा चुनावी घोषणा है,किसानों के सामने लाल गाजर घुमा रही है. वही उत्तराखंड की बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि पहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही होनी चाहिए और गैरसेंण ही पहाड़ की राजधानी होनी चाहिए !

मुख्यमंत्री ने बिजली और पानी का बंटवारा लखवाड़ केअनुसार करने की मांग

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन में अपर यमुना रिव्यू कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया। यह बैठक केन्द्रीय जल संसाधन विकास मंत्री  नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने उत्तराखण्ड की लखवाड़ एवं किशाऊ बहुउद्देशीय जल विद्युत परियोजनाओं पर राज्य का पक्ष प्रबलता से रखा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना में ऊर्जा उत्पादन का पूरा खर्च उत्तराखण्ड द्वारा वहन किया जा रहा है और इस परियोजना के सभी सामाजिक पर्यावरणीय प्रभाव भी उत्तराखण्ड द्वारा ही वहन किये जायेंगे। ऐसे में लखवाड़ परियोजना द्वारा उत्पादित कुल 300 मेगावाट बिजली पर उत्तराखण्ड का ही अधिकार बनता है। इस पर सभी राज्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई है। बैठक में यह तय हुआ कि लखवाड़ परियोजना के जल का वितरण वर्ष 1994 में हुए समझौते के आधार पर होगा। सभी सम्बन्धित राज्य इस समझौते पर अपनी सहमति शीघ्र जारी करेंगे। इसी प्रकार किशाऊ जल विद्युत पर

छात्रों को पुरस्कृत करते प्रेम चंद अग्रवाल

Image
 देहरादून - स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के 32 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक है lओएनजीसी देहरादून के मिलन सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह के अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक छात्र छात्राओं को  ₹1000 धनराशि देने की घोषणा भी की lइस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि शिक्षित होना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ व्यक्ति के अंदर संस्कारों का निर्माण भी होना समय की आवश्यकता है lउन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी शिक्षा के साथ होनी चाहिए  जिससे व्यक्ति  प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ सके l इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विशाल जिंदल ने कहा है कि अंतिम पायदान तक संस्कारयुक्त शिक्षा पहुंच सके यही विद्यालय का उद्देश्य है स्वामी विवेकानंद के नाम से  संचालित यह स्कूल स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए

शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा -एस एफ आई

Image
देहरादून--स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की डी.ए.वी कॉलेज इकाई का सम्मलेन क्षेत्रीय कार्यालय करनपुर कार्यालय में संम्पन हुआ | राज्य सचिव देवेन्द्र रावल द्वारा संगठन का झंडा रोहण किया गया उस के पश्चात बैठक में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया | सम्मलेन की अध्यक्षता धर्मेश खंतवाल और प्राचिता चौहान ने किया |सम्मलेन में संगठन के प्रदेश सचिव देवेन्द्र रावल ने कहा की आज समाज में लोगों को बाटने की राजनीति चल रही है जिस के लिए छात्रों को एकजुट होकर इस अराजक माहौल से लड़ना चाहिए तथा लोगों का ध्यान धर्म, जाति से हटा कर बढ़ती बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा की ओर केन्द्रित करना चाहिए तथा कहा कि कॉलेज में बेहतर माहौल, रिक्त पड़े शिक्षको की नियुक्तियों, छात्रावास, छात्रवृति, व कॉलेज की मूलभूत सुविधाओ के लिए हमे अपने संघर्षो को तेज़ करने की जरुरत है | राज्य आमंत्रित सदस्य धर्मेश खंतवाल ने अपनी बात रखते हुए देश में चल रहे छात्र-आन्दोलनों पर प्रकाश डाला ओर कहा कि संगठन का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली को वैज्ञानिक, प्रगतिशील, तथा धर्म-निरपेक्ष बनाना है तथा आज सबसे ज्यादा खतरा इसी पर है, इतिहास को भी तोड़-मरोड़

गैरसैण राजधानी को लेकर मशाल जुलूस

Image
देहरादून--गैरसैण राजधानी के लिए विशाल जुलूस का जन आवाहन को लेकर प्रेस  क्लब में उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण के समर्थन में गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. वार्ता में सभी सामाजिक संगठनों द्वारा 17 फरवरी को शाम 5 बजे गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान के बैनर तले देहरादून के गाँधी पार्क से शहीद स्मारक स्थल तक विशाल मशाल जुलूस निकला जायेगा.  प्रेस वार्ता में रघुबीर बिष्ट, रविंद्र जुगरान, सचिन थपलियाल, प्रदीप कुकरेती, पी. सी. थपलियाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, बी एस. रावत, जगमोहन मेहंदीरत्ता,जयदीप सकलानी, पुष्कर नेगी,  लुशुन टोडरिया,  विजय बौड़ाई, कैलाश जोशी, ललित जोशी, महेंद्र रावल, लक्ष्मण सिंह रावत, बी पी मैंदोली, गणेश धामी, प्रकाश गौड़, जयकृत कंडवाल, सूरज गुसाईं, सूरज भट्ट आदि लोग मौजूद रहे. मशाल जुलूस में अलकनंदा पिंडर घाटी विकास समिति, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली विकास समिति, पर्वतीय विकास मंच, बद्री केदार विकास समिति, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच, अखिल गढ़वाल सभा, नैनीडांडा विकास समिति, उत्तराखंड रैफरी फुटबॉल एसोसिएशन, उत्तराखंड जनमं

इंडिया फाउंडेशन सस्था के निदेशक शोर्य डोभाल दून में

Image
देहरादून-दून विश्वविद्यालय के प्रबन्ध शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी ‘विजन इंडिया’ पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए इंडिया फाउंडेशन सस्था के निदेशक शोर्य डोभाल ने कहा 2022 में हमें आजादी के 75 वर्ष हो जाएंगे और 2047 में हम आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। ऐसे में देश निर्माण का पर्याय आज के न्यू इंडिया विजन पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से न्यू इंडिया का विजन मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर केन्द्रित होना चाहिए जिनमें सुरक्षित भारत का निर्माण जैसे आंतरिक सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा व सीमाओं की सुरक्षा सम्मिलित है। और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए हमने आजादी के बाद से ही सैन्य शक्ति बढ़ाने का काम किया। आज भारत परमाणु सम्पन्न राष्ट्रों में शामिल है। हमारी सैन्य शक्ति विश्व में दूसरे स्थान पर है। डोभाल ने कहा कि न्यू इंडिया का दूसरा मंत्र आर्थिक रूप से समृद्व एंव सम्पन्न भारत का निर्माण है। उन्होंने आजादी से अब तक के 70 वर्षों की आर्थिक विकास यात्रा और बढ़ते सकल घरेलू उत्पाद पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शीध्र ही भारत 05 खरब डाॅलर वाली अर्थव्