Posts

Showing posts from January 20, 2021

क्वान्सी मार्ग पर स्कोर्पिओं खाई में गिरी दो घायल

Image
देहरादून – थाना चकराता द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि क्वान्सी रोड पर दावना धार के पास एक स्कार्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चकराता से हेड कांस्टेबल  गब्बर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना में एक स्कार्पियो कार(UP 14 CK 4502) रोड से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में दो लोग मोहित पुत्र रोशन पाल, उम्र- 30 वर्ष,  निवासी- संजयनगर, सेक्टर 23, गाज़ियाबाद।दूूूूूसरा विपिन पुत्र सतपाल नागर, उम्र- 32 वर्ष, निवासी-इंद्रापुरी, लोनी के थे।जो गंभीर रूप से घायल हुऐ। टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर झाड़ियो व अति विषम मार्ग में से होते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से दोनों घायलों को सुरक्षित मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व एम्बुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल पहुँचाया।      

रिवाल्वर व चार कारतूस के साथ गिरफ़्तार

Image
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार यातायात के नियमों का  उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया यातायात व कानून शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण चैकिंग स्थानों पर बाहर से आगमन करने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी व सघनता से चैकिंग किए जाये। थानाध्यक्ष थाना राजपुर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग टीम नियुक्त की गयी  गठित टीम के द्वारा  मंगलवार की रात मे ओल्ड मसूरी रोड पर वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की रूटीन चैकिंग किए जाने के फल स्वरुप आई-20 कार संख्या HR20-AG- 7012 को रोककर चेक किया तो उस वाहन के चालक से 01 लाइसेंसी रिवाल्वर NP मय 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ, जब वाहन चालक से  इस रिवाल्वर का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो लाइसेंस के अनुसार यह रिवाल्वर इस अभियुक्त के नाम ना होकर उसके हरियाणा राज्य के मित्र अभिमन्यु के नाम दर्ज होना पाया गया,बरामदा रिवाल्वर का लाइसेंस किसी अन्य के नाम होने एवं मौके पर अभियुक्त से बरामद होना अवैध पाये जाने पर उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी होने  पर थान...