Posts

Showing posts from November 20, 2020

देखिए वीडियो में कैसे महिला ने सूर्य की उपासना की

 देहरादून – देहरादून में इस बार कुछ ऐसे लोगों ने इंतजाम कर आज सूर्य की उपासना कर सूर्यउदय पर सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व को सम्पन्न किया। जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने रिस्पना नदी के किनारे गड्ढा खोद कर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई और अपने परिवार संग छठ पूजा की तो वही रिस्पना के दूसरे किनारे दो महिलाओं ने टप में ही खड़े होकर की अपनी छठ पूजा को पूरा तो वही एक परिवार ने लकड़ी का एक बॉक्स बनाकर उस पर त्रिपाल बिछाकर  उसमें पानी भर कर छठ पूजा की इसी प्रकार हर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिले किसी ने सड़क पर ईटों से ही तालाब बनाया और उसमें खड़े होकर अपनी छठ पूजा संपन्न की किसी ने अपने घर की छत पर छठ पूजा को संपन्न किया और इस प्रकार आज शनिवार के दिन सूर्यउदय की उपासना के साथ ही छठ संपूर्ण हुआ।

महिलाओं ने टप में खड़े होकर की छठ पूजा

Image
 देहरादून – देहरादून जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर पाबंदी के बाद कुछ इस प्रकार से लोगों ने इंतजाम कर कर आज सूरज को अर्घ देकर छठ पर्व किया जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने रिस्पना नदी के किनारे गड्ढा खोद कर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई और अपने परिवार संग छठ की पूजा की तो वही  रिस्पना के दूसरे किनारे दो महिलाओं ने टप में ही खड़े होकर की अपनी छठ पूजा को पूरा तो वही एक परिवार ने लकड़ी का एक बॉक्स बनाकर उस पर त्रिपाल बिछाकर  उसमें पानी भर कर छठ पूजा की इसी प्रकार हर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिले किसी ने सड़क पर ईटों से ही तालाब बनाया और उसमें खड़े होकर अपनी छठ पूजा संपन्न की किसी ने अपने घर की छत पर छठ पूजा को संपन्न किया और इस प्रकार आज शनिवार के दिन छठ सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया लोगों के  जोश और उल्लास के साथ,  इस बार हमने कुछ लोगों से भी बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार है। और इस त्यौहार को हम बड़े धूमधम से मनाते हैं। लेकिन कोविड के चलते हम संयुक्त रूप से इसे नहीं ...

कृत्रिम नहर बनाकर करती छठ पूजा

Image
 देहरादून – देहरादून जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर पाबंदी के बाद कुछ इस प्रकार से लोगों ने इंतजाम कर कर आज डूबते सूरज को अर्घ देकर छठ पर्व की शुरुआत की जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने नगर निगम के खाली प्लॉट पर गड्ढा खोदकर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई और अपने परिवार संग छठ की पूजा की तो वही रायपुर में से गुजरने वाली नहर पर लोगों ने छठ पर्व को मनाया और वही मालदेवता नहर पर बहुत संख्या में छठ की तैयारी की गई थी जिसे पुलिस के द्वारा स्थगित कर दिया गया और पुलिस के कड़े पहरे के बीच उस जगह को की निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति इस जगह पर पहुंचकर छठ पूजा ना करें इस बार हमने कुछ लोगों से भी बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि यह हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है पूर्वांचल का यह सबसे बड़ा त्यौहार होता है लेकिन कोविड के चलते हम संयुक्त रूप से इसे नहीं कर पा रहे हैं।  और अपने-अपने स्थानों पर करने की वजह से हमारा थोड़ा सा खर्चा बढ़ गया है जिससे अभी जब की कमाई भी पिछले 8 महीनों से नहीं थी और छत पर पाबंदी की वजह से हमारा खर्चा बड़ा और हमने जो स...

नैनीताल में सेंट्रो कार खाई में गिरी तीन की मौत

Image
नैनीताल – दोपहर के समय कंट्रोल रूम नैनीताल ने सूचना दी कि भवाली मस्जिद, भूमियाधार, जनपद नैनीताल के पास एक सेंट्रो कार UA04 3E 3330 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट नैनीताल से एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल  लाल सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।  दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तीन लोग सवार थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वाहन सवार सुयालबाड़ी से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।  टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहरी खाई में उतरकर दुर्गम रास्तो से होते हुए बॉडी बैग के माध्यम से तीनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  मृतकों का विवरण  शुभम कांडपाल पुत्र कैलाश चंद्र, ग्राम कुसुम खेड़ा(24)  गिरीश जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी, पता लाल कुआ (26)  गणेश पांडे पुत्र जय किशन पांडे, पता लाल कुआ(28) 

मुख्यमंत्री ने किया ऋषिकेश में जानकी सेतु का लोकार्पण

Image
ऋषिकेश –मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गंगा नदी पर मुनी की रेती ऋषिकेश में 48.85 करोड़ लागत के 346 मीटर लम्बे पैदल झूला पुल जानकी सेतु का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ऋषिकेश में अभिनव कला वाला ग्लास युक्त बजरंग पुल का भी लोकार्पण किया जायेगा। यह पुल भी डोबरा-चांठी  की भांति देश व दुनिया के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिंगटाली एवं बीन नदी पर भी एकेश्वर क्षेत्र के लिये पुल का निर्माण किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जानकी सेतु के लोकार्पण का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सतत विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। सड़कों पुलों, बिजली व पेयजल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है।कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि 14 वर्ष के लंबी यात्रा के बाद आज जानकी पुल का मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किया गया। इस पुल लोकार्पण केवल आवागमन का ही माध्यम नहीं है। नौजवानों को रोजगार की संभावनाओं को बलवती बनाना भी है। उन्होंने कहा कि...