Posts

Showing posts from March 23, 2023

चोरी किए 15 लाख रूपये के आभूषणों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने किया खुलासा चोरी किये गये 15 लाख( 15,00000/-रूपये) कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 03 लाख 85 हजार ( 385000) रूपये नगदी के साथ दो शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, अभियुक्त का बैंक खाता फ्रीज  19 मार्च 23 को वादी शेख शरीफ पुत्र स्वर्गीय शेख शौकत निवासी 166/1 गांधी ग्राम कांवली रोड देहरादून देहरादून ने चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपनी मां का इलाज कराने  09 मार्च 23 को जिला सहारनपुर गया हुआ था। तथा  18 मार्च 23 को घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था अंदर से नगदी ₹650000 व सोने चांदी की  ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 113/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कविंद्र राणा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गयी।गठित टीमों में से प्रथम पुलिस टीम द्वारा पूर्व में चोरी के

कम्पनियों की फर्जी बेवसाइट बनकर ठगी करने वालों को एसटीएफ ने पकड़ा

Image
 देहरादून–फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को फ्रैन्चाईज़ी दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को एसटीएफ के साईबर क्राईम पुलिस द्वारा दबिश देकर पटना बिहार से किया गिरफ्तार ,सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी बेवसाइट के माध्यम से गिरोह द्वारा लाखों की ठगी की जा रही थी, एसटीएफ द्वारा करीब 35 लाख की ठगी का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।बता दें कि वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा फ्रैन्चाईजी दिलाने के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों (Mc Donald’s, KFC आदि) से बताते हुये कम्पनी की फ्रैन्चाईजी देने के नाम पर सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।