दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
देहरादून–विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईवीएच), एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर टेलर फे्रम एक परिचय पर बे्रल में लिखी पुस्तक का विमोचन, संस्थान की हिन्दी वेबसाईट एवं टेबल कलैण्डर का विमोचन तथा वाणी अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस रावत ने छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि संस्थान के छात्रों ने प्रमाणित कर दिया कि दिव्यांगता किसी भी सफलता में बाधक नही है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए दिव्यांगजनों को लाभान्वित होने का सुझाव दिया। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डाॅ दीपक भट्ट कुल सचिव श्री देवभूमि विश्वविद्यालय ने भी दिव्यांगजनों की प्रस्तुति को सराहनीय बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में देश के ...