Posts

Showing posts from April 4, 2021

जूना अखाड़े में दीक्षित किए नागा सन्यासी

Image
हरिद्वार – सन्यासी अखाड़ो की परम्परा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण नागा सन्यासी के रूप में दीक्षित किए जाने की परम्परा है। जो केवल चार कुम्भ नगरों हरिद्वार,उज्जैन,नासिक तथा प्रयागराज में कुम्भ पर्व के अवसर पर ही आयोजित की जाती है। नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाडे में 05 अप्रैल को सन्यास दीक्षा का बृहद आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव व कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया सन्यास दीक्षा के लिए सभी चारों मढ़ियों जिसमेें चार,सोलह,तेरह व चैदह मढ़ी शामिल है,के नागा सन्यासियों का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया जो भी पंजीकरण का आवेदन आ रहे है उन सबकी बारीकि से जाॅच की जा रही है और केवल योग्य एवं पात्र साधुओं का ही चयन किया जा रहा है। श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया नागा सन्यासी बनने के कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।   इसके लिए सबसे पहले नागा सन्यासी को महापुरूष के रूप में दीक्षित कर अखाड़े में शामिल किया जाता है। तीन वर्षो तक महापुरूष के रूप् में दीक्षित सन्यासी को सन्यास के कड़े नियमों का पालन करते हुए गुरू सेवा के साथ सा...

श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई में आस्था और तिरंगा

Image
हरिद्वार – श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई भव्य व दिव्य रूप से निकाली। उत्तरी हरिद्वार से शुरू हुई पेशवाई में आस्था, सौहार्द और उत्तराखंड की संस्कृति के रंग देखने को मिल रहे हैं।पेशवाई में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए और कुछ दूर तक पेशवाई में साथ चलें जहां पर उनका लोगों ने स्वागत किया ।  पेशवाई देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। इसके साथ ही जगह-जगह साधु-संतों का स्वागत और जलपान कराया जा रहा है। भीमगोड़ाा से शुरू की गई तो जैसे ही हर की पौड़ी के पास पेशवाई पर तीन हेलीकॉप्टर से संतो के ऊपर पुष्प  वर्षा हुई। श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई का शुभारंभ सुबह 10 बजे भूपतवाला दूधाधारी पर योगगुरू बाबा रामदेव, अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास, सचिव अग्रदास महाराज और सहायक सचिव व्यास मुनि सहित अन्य साधु-संतों ने किया। यहां से पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा हर की पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चैक, शंकराचार्य चैक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन कनखल चैक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड, होली मोहल्ला चैक होते हुए दक्षेश्...